मुंबई को घर जाने की इतनी जल्दी क्यों है? बैक ऑफ लेंथ गेंद को फ्लिक किया मिडविकेट के पास और रन लेने के लिए दौड़ पड़े, रिंकू ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर छोर पर सटीक थ्रो के साथ मेरेडिथ को क्रीज़ से बाहर पाया, लगातार दूसरे रन आउट से कोलकाता ने बड़ी जीत दर्ज की
KKR vs MI, 56th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, May 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.32 pm इस सीज़न में एक और मैच पहुंचा अपने अंजाम पर। मुंबई इंडियंस के लिए निराशा जारी रही तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सीज़न को जीवित रखा है। आज के इस मैच से बस इतना ही। हम कल फिर मिलेंगे एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और राजन की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
11.23 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।
श्रेयस अय्यर (कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स) : पिछले मैच में जिस तरह हमें हार मिली, उसके बाद बड़ी जीत दर्ज करना मज़ेदार रहा। पावरप्ले में हमें अच्छी शुरुआत मिली। नितीश ने अपना समय लिया और फिर पोलार्ड पर प्रहार किया। मुझे लगा कि नए बल्लेबाज़ के लिए पहली गेंद से अपने शॉट खेलना आसान नहीं था। गेंदबाज़ी के लिए उतरने से पहले मैंने अपनी टीम से कहा था कि हम शुरुआत में विकेट लेकर उनपर दबाव बनाएंगे। एकादश में बदलाव करना मुश्किल होता है। मक्कलम जाकर खिलाड़ियों से बात करते हैं। सारे खिलाड़ी इस बात को समझते हैं और मैदान पर आकर टीम का उत्साह बढ़ाते हैं। हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं चाहता हूं कि हम इसी प्रदर्शन को आगे बरक़रार रखें।
10 रन देकर पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
जसप्रीत बुमराह : विकेट लेने से मज़ा आता है। अगर हम मैच जीतते तो और अच्छा लगता। हालांकि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैं आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता। मैं आईपीएल से पहले भी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था। मैं अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं फिर चाहे वह रन रोकने में हो या विकेट लेने में। हम जीत के क़रीब आ रहे हैं लेकिन मैचों को जीत नहीं पा रहे हैं। हम अगले सीज़न की तैयारी कर रहे हैं और आने वाले मैचों में अच्छा करने को देख रहे हैं।
स्टैट्स टीम से हमारे साथी संपत बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट, हारे हुए मैच में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा किया दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
प्रहलाद: "MI के अलावा भी और किसी टीम ने एक season इतनी बार हारने का रिकॉर्ड बनाया है क्या अफजल जी" - जी हां प्रहलाद जी, कुल मिलाकर पांच टीमों ने एक सीज़न में सर्वाधिक (12) मैच हारने का रिकॉर्ड बनाया है।
11.05 pm क्या कुछ नहीं होते देखा हमने इस मैच में। कोलकाता के सलामी बल्लेबाज़ फ़ॉर्म में लौटे, मुंबई ने मध्य ओवरों में वापसी की, बुमराह ने विकेटों का पंजा खोला। मध्यांतर पर मुंबई को लगा होगा कि वह आसानी से इस मैच को जीत जाएंगे। हालांकि कोलकाता को यह मंज़ूर नहीं था। पावरप्ले में दो शिकार करते हुए उन्होंने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। इशान किशन जब अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे तब मुंबई अच्छी स्थिति में थी। पारी के 15वें ओवर में तीन विकेट लेकर कमिंस ने मैच को रफ़ा-दफ़ा कर दिया। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंक तालिका में दो स्थानों की छलांग लगाई। अब वह 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर विराजमान है। मुंबई हमेशा की तरह इस सीज़न में अंतिम पायदान पर बनी हुई है।
रोहित शर्मा (कप्तान, मुंबई इंडियंस) : हम इस पिच पर 165 के लक्ष्य को दोनों हाथों से स्वीकार कर लेते। बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारी बल्लेबाज़ी ने निराश किया। पिच इतनी मुश्किल नहीं थी। यह इस मैदान पर हमारा चौथा मैच था। कुछ गेंदें उछल रही थी लेकिन हमने साझेदारियां नहीं निभाई जो ज़रूरी था। पहले 11 ओवरों में उन्होंने 100 रन बना लिए थे और हमने बढ़िया वापसी की। इस सीज़न में हमने दोनों विभागों में निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं किया।
वेंकटेश अय्यर : मुझे कुछ मैचों के लिए ड्रॉप किया गया था। उसके बाद वापसी करते हुए रन बनाने से मुझे खुशी हुई और हमने मैच भी जीता। टीम के लिए योगदान देना ज़रूरी है, फिर चाहे वह बल्ले के साथ हो, गेंद के साथ या फ़ील्डिंग के दौरान। आज मुझे ज़्यादा ओवर नहीं मिले लेकिन मैं हमेशा कप्तान द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को निभाना चाहता हूं। मेरी मानसिकता आक्रामक रहती है, कभी यह काम करती है और कभी नहीं।
तारामंडल में चली गई थी गेंद, शॉर्ट गेंद थी, पोलार्ड उसे मैदान से बाहर भेजना चाहते थे, अतिरिक्त उछाल के कारण गेंद बल्ले के ऊपरी भाग पर लगी और हवा में टंग गई, काफ़ी ऊपर गई थी गेंद, दस्ताने पहने हुए जैक्सन ने स्क्वेयर लेग की ओर भागकर कैच लेने का प्रयास किया, गेंद उनके हाथों से छिटक गई लेकिन चक्रवर्ती ने चतुराई दिखाई और स्ट्राइकर छोर पर श्रेयस के पास थ्रो किया, दूसरे रन के लिए वापस आ रहे पोलार्ड रन आउट हो गए, कोलकाता ने जीत की ओर बड़ा कदम बढ़ा लिया
धीमी गति की गेंद डाली, लेग स्टंप से बाहर, एक हाथ से लेग साइड पर खेलना चाहते थे, चूके, थाई पैड पर लगकर गेंद गई कीपर के पास
रसल अब
दूसरा रन वहां था ही नहीं, कार्तिकेय पता नहीं क्यों भाग रहे थे, ऑफ स्टंप के बाहर हटते हुए लैप करना चाहते थे लेंथ गेंद को, बल्ले के निचले हिस्से से खेला और गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग और फाइन लेग के बीच में, शायद पोलार्ड अगले ओवर में स्ट्राइक पर आना चाहते थे इसलिए दूसरे रन के लिए बुलाया कार्तिकेय को, रहाणे ने आगे भागकर गेंद को लपका और सटीक थ्रो किया जैक्सन के पास
अपनी कलाइयों को मोड़ते हुए ऑफ स्टंप की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को फ्लिक कर दिया डीप स्क्वेयर लेग की ओर
हवा में खेल दिया शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को, मिडऑन से आगे भाग रहे वेंकटेश से आगे गिरी गेंद, पोलार्ड स्ट्राइक पर वापस आना चाहते थे, रन लेने के लिए दौड़ गए, जब वेंकटेश का थ्रो लगा, कार्तिकेय क्रीज़ में वापस आ गए थे, तीसरे अंपायर ने इसकी पुष्टि की
कंधे का ज़ोर लगाया इस बाउंसर गेंद पर, 139 किलोमीटर की गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से मारने का प्रयास किया और चूके, अंपायर ने वाइड का इशारा किया
इस बार अपनी जगह से हिले नहीं, पुल किया कमर के पास से अंदर आती छोटी गेंद को डीप स्क्वेयर लेग के पास
एक बार फिर लेग स्टंप के बाहर शफल किया, बैक ऑफ लेंथ गेंद को ऑफ साइड पर मारना चाहते थे, बीट हुए
फुल गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, लेग स्टंप के बाहर शफल कर रहे पोलार्ड के पैड पर जाकर लगी
अपना अंतिम ओवर लेकर चले कमिंस
इसी के साथ समय हो गया टाइमआउट का। मुंबई की सारी उम्मीदें पोलार्ड पर टिकी है। अगर वह अंत तक रहे तो मुंबई जीत के बारे में सोच सकती है।
लेग स्टंप के बाहर शफल किया तो साउदी ने लेंथ गेंद के साथ पीछा किया, पंच किया गेंद को एक्स्ट्रा कवर के पास
फुल गेंद, 133 किलोमीटर की गति से ऑफ स्टंप पर, क्रीज़ में रहकर डिफेंस किया
मिडिल स्टंप से अंदर आती लेंथ गेंद, बैकफुट से ग्लांस करना चाहते थे, थाई पैड पर लगकर गेंद गई बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर
पोलार्ड के लिए डीप मिडविकेट का खिलाड़ी सीमा रेखा पर चला गया
यॉर्कर गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, कलाइयों को मोड़ते हुए फ्लिक कर दिया डीप स्क्वेयर लेग की बायीं ओर
मिडिल और लेग स्टंप की फुल गेंद को फ्लिक करने से चूके, गेंद पैड पर लगी और स्क्वेयर लेग पर गई, लेग स्टंप से बाहर जाती इसलिए पगबाधा की अपील को नकारा गया
लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर, मोड़ दिया क्रीज़ में रहकर हल्के हाथों से लेग साइड पर, दो रन पूरे किए
आठवें नंबर पर पोलार्ड का साथ देने उतरे कुमार कार्तिकेय, कमिंस करेंगे गेंदबाज़ी
कोलकाता की पारी का 15वां ओवर - 4 रन और 2 विकेटमुंबई की पारी का 15वां ओवर - 2 रन और 3 विकेट
कमिंस ने किया कमाल, गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करना चाहते थे और थर्ड मैन को आसान कैच थमा बैठे, लेग स्टंप के बाहर जाकर तैयार थे छोटी गेंद के लिए, शरीर की तरफ अंदर आती चली गई गेंद, बल्ले का चेहरा खोला और अपर कट कर दिया, उम्मीद की थी कि गेंद फील्डर के सिर के ऊपर से निकल जाएगी, सीमा रेखा पर तैनात वरुण ने गेंद को अपने करीब आते देखा और अंतिम समय पर लपक लिया, इस ओवर की तीसरी सफलता कोलकाता के लिए
तीखी पटकी हुई गेंद, 138.9 किलोमीटर की गति से ऑफ स्टंप से अंदर आती चली गई, मुरुगन लेग स्टंप से पीछे हट रहे थे और गेंद उनका पीछा करती चली गई, बीट हुए
पोलार्ड का साथ देने आए मुरुगन अश्विन
यह क्या हो गया? अजीबोगरीब अंदाज़ में लपके गए सैम्स, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद ऑफ और मिडिल स्टंप पर, फ्रंटफुट से पुल करना चाहते थे, गेंद पर अतिरिक्त उछाल था, गेंद बल्ले के ऊपरी भाग पर लगी, सैम्स के हेलमेट की ग्रिल से जा टकराई और हवा में खड़ी हो गई, विकेटों के पीछे जैक्सन ने इंतज़ार किया और उसे अपने दस्तानों में समा लिया
कमर के पास शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, पुल किया और ज़मीन के सहारे गेंद को भेजा डीप स्क्वेयर लेग क्षेत्र में
बैकफुट पर जाकर बैक ऑफ लेंथ गेदं को हल्के हाथों से पिच के बायीं तरफ रोका और पोलार्ड को तेज़ सिंगल के लिए बुलाया
अगले बल्लेबाज़ डेनियस सैम्स, पिछले मैच में गेंद के साथ टीम को जिताया था और आज बल्ले से कुछ कमाल कर दिखाना होगा
गेंद गई ऊपर, ऊपर और सीधे रिंकू के हाथों में, राउंड द विकेट से पटकी हुई गेंद, पुल किया और गेंद हवा में खड़ी हो गई, डीप स्क्वेयर लेग से बायीं तरफ भागते हुए रिंकू ने गेंद पर नज़र बनाए रखी, गेंद काफ़ी देर तक हवा में टंगी हुई थी, गेंद के नीचे आए और मुश्किल कैच को पूरा किया, इशान नियंत्रण में बिल्कुल भी नहीं थे, कमिंस ने दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर टीम को सफलता दिलाई
कमिंस को बुलाया कप्तान ने गेंदबाज़ी करने के लिए
ओवर 18 • MI 113/10