मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

कुल्हे की चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए पैट कमिंस

चोट से उबरने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान

Pat Cummins struck early, KKR v SRH, IPL 2022, Brabourne Stadium, Mumbai, April 15, 2022

पैट कमिंस ने इस सीज़न पांच मैच खेले हैं  •  BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस कुल्हे की चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि वह अपने घर सिडनी के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां पर वह इस चोट से उबर कर अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे की तैयारी करेंगे।
कमिंस ने इस सीज़न में पांच मैच खेले। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ उन्होंने रिकॉर्ड पारी खेली और टूर्नामेंट का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ ही दूसरे मैच में उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए जो इस सीज़न की उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी रही। कुल मिलाकर उन्होंने इस साल पांच मैचों में सात विकेट लिए। गेंदबाज़ी प्रदर्शन में निरंतर उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा।
अब जबकि कोलकाता के प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना लगभग क्षीण हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया को इस साल काफ़ी क्रिकेट खेलना है, इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने घर-वापसी का निर्णय लिया है। कमिंस श्रीलंका दौरे पर टी20 मुक़ाबले नहीं खेलेंगे, उन्हें आराम दिया गया है। लेकिन इसके बाद उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़, घर पर पांच टेस्ट मैच, भारत का दौरा और फिर साल के अंत में इंग्लैंड जाकर ऐशेज़ खेलना है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 विश्व कप होगा, जहां पूरी संभावना है कि वह टीम का हिस्सा होंगे।