मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की चार टीमें घोषित

पैट कमिंस को टी20 से आराम, ऐडम ज़ैम्पा को दिया गया पितृत्व अवकाश

Pat Cummins' declaration left the game open, Pakistan vs Australia, 3rd Test, Lahore, 4th day, March 24, 2022

पैट कमिंस को टी20 सीरीज़ से आराम दिया गया है  •  AFP/Getty Images

जून-जुलाई में श्रीलंका में खेले जाने वाली सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया की चार टीमें घोषित कर दी गई हैं। इनमें सेएक टीम ऑस्ट्रेलिया ए की है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को टी20 सीरीज़ से आराम देने का फ़ैसला किया गया है। वहीं ऐडम ज़ैम्पा पितृत्व अवकाश पर होने के चलते श्रीलंका दौरे में टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।
मेहमान टीम को श्रीलंका में तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। वनडे और टी20 सीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम भी इसी दौरान श्रीलंका में दो वनडे और दो चार दिवसीय मुक़ाबले खेलेगी। दोनों फ़ॉर्मेट के मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की एक ही टीम चुनी गई है। हालांकि टीम के कप्तान का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
सीमित ओवर के मैचों के लिए टीम के कई दिग्गजों की वापसी हुई है। ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, जॉश हेज़लवुड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान में खेली गई सफ़ेद गेंदों की सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली सीरीज़ में यह सभी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि वेड, केन और जाय को केवल टी20 सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है।
टीम में बेन मैक्डरमट की ग़ैरमौजूदगी खटक ज़रूर रही है। वह भी तब जब उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में अपना पहला शतक बनाने के साथ-साथ एक अर्धशतक भी जमाया था। दूसरी तरफ़ पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रैविस हेड सीमित ओवरों के मैचों के लिए टीम में अपनी जगह बचाने में क़ामयाब हो गए हैं।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय दल : ऐरन फ़िंच (कप्तान), शॉन ऐबट, ऐश्टन एगार, जॉश हेज़लवुड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
वनडे दल : ऐरन फ़िंच (कप्तान), ऐश्टन एगार, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर
टेस्ट दल : पैट कमिंस (कप्तान), ऐश्टन एगार, स्कॉट बोलंड, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया ए दल : शॉन ऐबट, स्कॉट बोलंड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ऐरन हार्डी, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, हेनरी हंट, जॉश इंग्लिस, मैथ्यू कहनरमैन, निक मैडिनसन, टॉड मर्फ़ी, जॉश फ़िलिपे, मैट रेनशॉ, जाय रिचर्डसन, तनवीर संघा, मार्क स्टेकेटी

ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में एडिटोरियल फ़्रीलांसर नवनीत झा (@imnot_nav) ने किया है।