कोलकाता ने मुंबई को हार का स्वाद चखाया
बुमराह के पांच विकेट भी मुंबई को जीत नहीं दिला पाई
ऐंड्रयू मिलर
09-May-2022
कोलकाता नाइट राइडर्स 165 पर 9 (वेंकटेश अय्यर 43, नितीश 43, बुमराह 5-10) ने मुंबई इंडियंस 113 (किशन 51, कमिंस 3-22) को 52 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस की टीम इस सीज़न में जिस तरीक़े की परिस्थिति में है, वह बहुत ही दुर्लभ है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कई मैचों के बाद धारदार गेंदबाज़ी करते हुए, कोलकाता की अच्छी शुरुआत को बुरे अंत में तब्दील कर दिया। हालांकि इसका जबाव कोलकाता ने काफ़ी अदभुत तरीक़े से दिया। उनके सभी गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की। साथ ही उन्होंने कमाल का क्षेत्ररक्षण भी किया। मुंबई की पारी के आख़िरी दो विकेट रन आउट के रूप में गिरे। इस जीत के साथ कोलकाता अभी भी प्ले ऑफ़ की रेस में बनी हुई है। हालांकि प्लेऑफ़ में पहुचने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के हार और जीत के आंकड़ों पर निर्भर होना पड़ेगा।
कोलकाता के 165 के स्कोर में टीम में वापसी कर रहे वेंकटेश अय्यर ने 43 रन और नितीश राणा ने भी इतने ही रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ कोलकाता के पास 12 मैचों में 10 अंक हैं।
इस मैच की पिच जिस तरीक़े से खेल रही थी, एक पल के लिए ऐसा लगा कि कोलकाता को कम से कम 30 रन और बनाने चाहिए थे। बुमराह ने जिस तरीक़े से कोलकाता की पारी का ख़ात्मा किया, उससे मुंबई का आत्मविश्वास भी आसमान छू रहा था। नौ गेंदों के अंतराल में बुमराह ने मात्र चार रन देकर पांच विकेट झटके। इस मैच से पहले अब तक के आईपीएल सीज़न में बुमराह ने सिर्फ़ पांच विकेट लिए थे।
हालांकि बुमराह ने जिस स्तर की गेंदबाज़ी की थी, कोलकाता के गेंदबाज़ो ने भी कुछ उसी तरीक़े की गेंदबाज़ी की। कोलकाता की तरफ़ से पैट कमिंस ने तीन और आंद्रे रसल ने दो विकेट लिए। पारी के 15वें ओवर में कमिंस ने तीन विकेट झटक कर मैच को लगभग कोलकाता के पक्ष में ला दिया था।
बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी
आंकड़ें कहते हैं कि बुमराह और रसल के बीच जब भी भिड़ंत होती है, तब पाला बुमराह के पक्ष में झुका हुआ होता है। 14वें ओवर में रोहित शर्मा ने बुमराह को गेंद थमाई। उस वक़्त कोलकाता का स्कोर 136 रन पर तीन विकेट था। बुमराह ने ओवर के दूसरी ही गेंद पर रसल को लांग ऑन पर कैच आउट करा दिया। इसके बाद बुमराह ने उसी ओवर के पांचवी गेंद पर नितीश को एक शॉर्ट पिच गेंद पर कीपर के हाथों कैच करा दिया। नितीश काफ़ी देर से जमे हुए थे और एक अच्छी पारी खेल रहे थे। इसके बाद बुमराह को 18वें ओवर में वापस लाया गया। उस ओवर में उन्होंने बिना कोई रन दिए कमिंस, शेल्डन जैक्शन और सुनील नारायण को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 20वें ओवर में फिर से बुमराह गेंदबाज़ी करने आए और उसमें उन्होंने सिर्फ़ एक रन ख़र्च किया।
कमिंस ने एक ही ओवर में मैच को मोड़ा
जब कमिंस बल्लेबाज़ी करने गए थे, तब भले ही उछाल लेती पिच उन्हें पसंद नहीं आई हो लेकिन जब उनके हाथ में गेंद थी, तब उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से मैच की कहानी ही बदल दी। इसके अलावा कोलकाता के सभी गेंदबाज़ी ने बुमराह की गेंदबाज़ी को देख कर पिच के मिजाज़ को अच्छे तरीक़े से भांप लिया था।
कमिंस ने अपने पहले दो ओवरों में 15 रन दिए थे। पावरप्ले के बाद उन्हें सीधे 15वें ओवर में गेंद थमाई गई। उस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होने इशान किशन को स्क्वेयर लेग पर कैच आउट करा दिया। इशान काफ़ी देर से बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्होेंने 41 गेंदों पर अपना पचासा भी पूरा कर लिया था। अब वह आक्रमण की तैयारी में थे। इसके बाद कमिंस ने एम अश्विन और डेनियल सैम्स को पवेलियन का रास्ता दिखा कर मैच को कोलकाता की तरफ़ झुका दिया।
वापसी कर रहे वेंकटेश ने किया कमाल
इस मैच से पहले आईपीएल 2022 में वेंकटेश का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। इसके कारण उन्हें दो मैचों में टीम से बाहर भी रखा गया था। हालांकि कोलकाता की पूरी टीम का लगभग यही हाल है। उन्होंने 11 मैचों में 20 खिलाड़ियों का प्रयोग किया है।
आज जब वेंकटेश बल्लेबाज़ी करने उतरे तो उन्होंने काफ़ी सकारात्मक तरीक़े से बल्लेबाज़ी की। इससे पहले भी कोलकाता जब मुंबई के ख़िलाफ़ इस आईपीएल में अपना मैच खेल रही थी तब वेंकटेश ने 41 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। आज भी वेंकटेश ने 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलते हुए टीम को एक बढ़िया शुरुआत दिलाई।
वहीं मुंबई की तरफ़ से इशान के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका। कायरन पोलार्ड के पास आज मैच को ख़त्म करने का बढ़िया मौक़ा था लेकिन वह सफल नहीं हुए।
ऐंड्रयू मिलर ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं।