बाहरी किनारा और एक्स्ट्रा कवर पर एक आसान से कैच के साथ मयंक अग्रवाल ने पंजाब की जीत पूरी की, पटकी हुई गेंद मिडिल स्टंप से बाहर जा रही थी, फिर एक बार बल्लेबाज़ ने पुल करने का प्रयास किया और बल्ले का मोटा ऊपरी किनारा लगा
PBKS vs MI, 23वां मैच at Pune, आईपीएल, Apr 13 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.53 pm आज के इस मैच से बस इतना ही। आशा करते हैं कि आपको हमारी कॉमेंट्री पसंद आई होगी। हम कल फिर आपसे मिलेंगे एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और निखिल की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
मयंक अग्रवाल (कप्तान, पंजाब किंग्स) और प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं खुश हूं कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया। वह दो अंक बहुत महत्वपूर्ण है। यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। हम उन अहम पलों को अपने पक्ष में मोड़ रहे थे और वह हमारे काम आया। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन इस मैच में हमने चतुराई के साथ आक्रामक क्रिकेट खेला। गुजरात के विरुद्ध हमने राशिद को विकेट दी थी। इस बार हमने यह सुनिश्चित किया कि हम उनके अच्छे गेंदबाज़ों को विकेट ना दे। ब्रेविस बड़े शॉट लगाते हैं। राहुल ने उस ओवर के बाद अच्छी वापसी की, उसका उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। भाग्य ने हमारा साथ दिया और रन आउट के रूप में हमें वह विकेट मिले। रबाडा के अलावा हमारे पास दो और तेज़ गेंदबाज़ हैं। हम केवल रबाडा पर निर्भर नहीं हैं। तीसरी जीत से मैं बहुत खुश हूं। अगर हम प्रत्येक मैच में पांच प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो आगे जाकर हम कुछ कमाल कर दिखाएंगे।
चलिए समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।
ओ़डीन स्मिथ : अंतिम ओवर के समय मैं सोच रहा था कि लगातार चौथे मैच में मुझे इस स्थिति में गेंद मिली। लेकिन मैंने अपनी ताक़त पर विश्वास किया और सब काम कर गया। शिखर ने मुझे बताया कि यह बल्लेबाज़ कट नहीं खेलते इस वजह से मैंने पटकी हुई गेंद डाली।
रोहित शर्मा (कप्तान, मुंबई इंडियंस) : इस मैच में ग़लतियां निकालना मुश्किल है। हमने अच्छा खेल खेला लेकिन अंत में वह रन आउट हमें भारी पड़े। एक समय पर हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन हम संयम नहीं रख पाए। अगर आप मैच जीत नहीं रहे हैं तो आपको बदलाव करने पड़ते है। हम नए संयोजन आज़मा रहे हैं पर कुछ भी काम नहीं कर रहा है। मैं किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराऊंगा। सच कहूं तो मैदान बदलने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। आपको अच्छा खेल खेलना पड़ता है और इसलिए हम इस स्थिति में है। पंजाब ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और हमारे गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। मुझे लग रहा था कि इस अच्छी पिच पर 190 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आने वाले मैचों में हम अच्छा खेल दिखाने का प्रयास करेंगे।
11.27 pm पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को इस सीज़न में लगातार पांचवीं बार हार का सामना करना पड़ा। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दोबारा इस टीम ने गुच्छों में विकेट गंवाए। युवा बल्लेबाज़ तिलक और डेवाल्ड ब्रेविस की आतिशी पारियों ने मुंबई को मैच में बनाए रखा था और फिर सूर्यकुमार यादव छठे गियर में चल रहे थे। हालांकि दो रन आउट और सूर्यकुमार यादव की विकेट ने मैच की कहानी पलट दी और अंत में मुंबई इंडियंस 12 रन पीछे रह गई। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जा पहुंची है। वहीं शून्य अंकों के साथ मुंबई इंडियंस अंतिम पायदान पर है।
पटकी हुई गेंद थी आधी पिच पर, खड़े खड़े बल्ला घुमाया और पूरी तरह से चूक गए, इस डॉट गेंद के साथ पंजाब ने लगभग इस मैच को जीत लिया है
नए बल्लेबाज़ मिल्स, दो छक्के लगाएंगे तो सुपर ओवर होगा
बुमराह ने अपना बल्ला घुमाया और शिखर को कैच थमाकर वह भी जाएंगे वापस, शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ की गेंद थी आधी पिच पर, पुल करने की कोशिश की लेकिन अतिरिक्त गति के कारण शॉट खेलने में देर कर दी, गेंद बल्ले के ऊपरी भाग पर लगी और गई शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ, बैकवर्ड प्वाइंट से पीछे भागकर गब्बर ने पूरा किया कैच
ऑफ स्टंप के बाहर जाती छोटी गेंद का पीछा करना चाहते थे, देखा कि गेंद पर वाइड मिल सकता है तो मन बदल लिया
नए बल्लेबाज़ बुमराह
हवा में गेंद और एक्स्ट्रा कवर से पीछे भागते हुए कप्तान मयंक ने कोई ग़लती नहीं की, राउंड द विकेट से छोटी गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, पुल करना चाहते थे लेकिन बल्ले के ऊपरी भाग से लगकर गेंद हवा में टंग गई, मुश्किल कैच को आसान बनाया कप्तान ने और अब पंजाब का ख़ेमा खुश होगा, विकेट के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण डॉट गेंद भी मिली
सुपर ओवर होगा क्या?
फिर एक बार आड़े हाथों लिया लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से, सामने की तरफ गोली की रफ्तार से जा रही थी गेंद, लॉन्ग ऑफ से शिखर ने गेंद को रोका, दो रनों के साथ उनादकट वापस स्ट्राइक पर
5 गेंद, 16 रन, कप्तान और गेंदबाज़ के बीच चर्चा
उनादकट ने कहा, "मैं हूं ना", छोटी गेंद को कमर के पास से पुल कर दिया, मिडिल स्टंप से डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर, मुंबई अब भी मैच में बनी हुई है
आज मुंबई ने एक बल्लेबाज़ कम खिलाया था, अगर सात बल्लेबाज़ होते तो शायद अभी कहानी कुछ और ही होती
अंतिम ओवर करेंगे ओडीन स्मिथ, कप्तान ने फिर एक बार उनपर भरोसा जताया है, पिछले मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ उनका बुरा दिन रहा था
सूर्यकुमार की विकेट ने मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया है
ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया लेकिन रबाडा की बैक ऑफ लेंथ गेंद पांचवें स्टंप के बाहर थी, उसे स्कूप करना चाहते थे लेकिन वहां कोई मौक़ा नहीं था उनके पास
लेग स्टंप के बाहर जाकर स्लॉग करने की कोशिश की इस पटकी हुई गेंद को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले के अंदरूनी भाग पर लगी और गेंदबाज़ के पास गई
नए बल्लेबाज़ मुरुगन अश्विन स्ट्राइक पर
क्या वह सिंगल ले लेना चाहिए था?
शायद इसी लिए मना किया था जयदेव ने..... अरे अरे अरे, मैंने जल्दी कर दी, यह गेंद तो काफ़ी ऊंची गई और सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े ओडीन के हाथों में, लो फुल टॉस गेंद थी मिडिल स्टंप पर, सूर्या उसे आकाशगंगा की सैर पर भेजना चाहते थे, हालांकि बल्ला हाथ में मुड़ गया और बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क नहीं हुआ, एक आसान से कैच के साथ सूर्या की पारी का हुआ अंत
लेग साइड पर चारों खिलाड़ी सीमा रेखा पर
यॉर्कर के प्रयास में लो फुल टॉस मिडिल स्टंप पर, ऑन ड्राइव किया लॉन्ग ऑन फील्डर के पास और रन लेने से मना किया जयदेव ने
10 गेंद, 22 रन
मिडिल और लेग स्टंप की फुल गेंद को डीप मिडविकेट और डीप स्क्वेयर लेग के बीच गैप में खेला, पहला रन तेज़ी से लिया और दूसरा रन आसानी से मिल गया, दोनों फील्डर सीमा रेखा पर तैनात थे
कलाइयों का जादू दिखाया और ओवर की शुरुआत की चौके के साथ, मिडिल और लेग स्टंप पर यॉर्कर डालने से चूके और लो फुल टॉस का फायदा उठाया, मिडिल स्टंप पर शफल करते हुए खेला यह शॉट
अपना अंतिम ओवर लेकर रबाडा, इसके बाद अंतिम ओवर के लिए मयंक को ओडीन अथवा लिविंगस्टन का रुख़ करना होगा
लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन पर ड्राइव करते हुए स्ट्राइक अपने पास रखी, अंदर आती हुई यॉर्कर डालने की कोशिश की थी, बढ़िया ओवर रहा अर्शदीप का
इस गेंद पर बाउंड्री नहीं दी तो पंजाब बढ़िया स्थिति में रहेगी
जड़ में गेंद, मिडिल स्टंप पर यॉर्कर और वह भी 140 किलोमीटर की गति से, लेग स्टंप के बाहर पैर ले जाकर हाथ खोलना चाहते थे, बल्ले के निचले भाग पर लगकर गेंद गई एक्स्ट्रा कवर फील्डर के पास
सटीक यॉर्कर गेंद, 139.5 किलोमीटर की गति से चौथे स्टंप पर, स्लॉग करने के लिए बल्ला घुमाया और गेंद की बजाय हवा के साथ हुआ संपर्क, गेंद तो गई कीपर के पास
15 गेंद, 30 रन, सुपर ओवर होगा क्या?
अपने हाथ खोले जयदेव ने और कवर फील्डर के सिर के ऊपर से उठाकर मारा लेंथ गेंद को, गैप में खेला था जिस वजह से दो रन लेने का मौक़ा मिल गया
अब डॉट गेंद डालनी होगी अर्शदीप को
बाउंसर गेंद पर लगा मोटा ऊपरी किनारा और गेंद गई फाइन लेग की तरफ, सूर्यकुमार को दो रन लेने चाहिए थे लेकिन उन्होंने एक रन लेकर जयदेव को स्ट्राइक दी, शरीर की तरफ अंदर आती गेंद थी
पगबाधा की अपील लेकिन मिडिल स्टंप की फुल गेंद कोण के साथ लेग स्टंप से बाहर निकल जाती, बैकफुट से लेग साइड पर फ्लिक करना चाहते थे, चूके
अपना अंतिम ओवर लेकर अर्शदीप, सूर्या के लिए राउंड द विकेट से
16 रन बने इस ओवर में लेकिन पोलार्ड का विकेट भी मिला पंजाब को
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को स्वीपर कवर के पास कट करते हुए स्ट्राइक अपने पास रखेंगे सूर्यकुमार, पांचवें स्टंप के बाहर की गेंद थी
ओवर 20 • MI 186/9