शिखर और मयंक ने आगे बढ़ाया मुंबई इंडियंस की जीत का सूखा
रोमाचंक मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन टीम को 12 रनों से हराया
कार्तिक कृष्णास्वामी
13-Apr-2022
पंजाब किंग्स 198 पर 5 (शिखर 70, मयंक 52, जितेश 30*, बेसिल 2-47) ने मुंबई इंडियंस 186 पर 9 (ब्रेविस 49, सूर्यकुमार 43, तिलक 43, ओडीन 4-30, रबाडा 2-29) को 12 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस ने अपनी गेंदबाज़ी को मज़बूत करते हुए अपनी बल्लेबाज़ी की गहराई कम करने की रणनीति अपनाई थी, लेकिन 199 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके दो बल्लेबाज़ों को टी20 का शाप लग गया और अहम समय पर उनके दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ रन आउट हो गए। इस बड़े स्कोर वाले मैच में पूरे समय बाउंड्री लगती रही, लेकिन देखिए ना मुंबई इंडियंस को दो छक्के ही कम पड़ गए और पंजाब किंग्स 12 रनों से यह मैच जीत गई। यह उनकी पांच मैचों में तीसरी जीत है।
मुंबई के लिए इस मैच में काफ़ी कुछ सही हुआ, उन्होंने टॉस जीता, उनके मध्य क्रम के दो युवा बल्लेबाज़ डेवॉल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने मैच को बनाए रखा और 41 गेंद में 84 रनों की अहम साझेदारी की, लेकिन दोनों ही पारियों का कोई मोल नहीं क्योंकि परिणाम उनकी टीम के हक़ में नहीं गया। यह मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार थी और उन्हें अभी भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतज़ार है।
मयंक और शिखर ने सेट की टोन
मयंक अग्रवाल इस मुक़ाबले में तीन बार दहाई का आंकड़ा नहीं छूने के बाद उतरे थे। हालांकि उन तीनों ही ख़राब पारियों ने उनके खेल में कोई बदलाव नहीं किया। उन्होंने पंजाब किंग्स को आक्रामक शुरुआत दिलाई और पहले छह ओवरों में पंजाब ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बना डाले। यह इस सीज़न का पावरप्ले में चौथा सबसे बड़ा और पुणे का सबसे बड़ा स्कोर था।
अग्रवाल की सबसे आक्रामक हिटिंग पांचवें ओवर में देखने को मिली, जब उन्होंने मुरुगन अश्विन के ओवर में 4, 4, 6 लगा दिए। वह छक्का बड़ा ही प्रभावित करने वाले था, जहां उनका इरादा और प्लान में अमल करना दिखा। वह गेंद के नज़दीक नहीं थे लेकिन उन्होंने अगला पैर खोला और गेंद को लांग ऑफ़ के पार भेज दिया।
उन्होंने 10वें ओवर में इसी गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ यही शॉट खेलना चाहा, लेकिन इस बार वह सफल नहीं हुए और 97 रनों की ओपनिंग साझेदारी टूट गई। शिखर धवन भी इस साझेदारी में कम आक्रामक नहीं दिखे, लेकिन मुंबई के गेंदबाज़ उन्हें रूम नहीं देकर बांधने में ज़्यादा सफल रहे। जब उन्हें रूम नहीं मिल रहा था तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर कीपर के बगल से रैंप शॉट लगाया।
मुंबई की वापसी
अग्रवाल के आउट होने से पहली गेंद तक ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो फ़ॉरकास्टर पंजाब किंग्स का अनुमानित स्कोर 195 बता रहा था, लेकिन 17वें ओवर के ख़त्म होने तक यह 182 हो गया, इसी ओवर में शिखर 50 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए थे।
मुंबई के गेंदबाज़ी आक्रमण में कई विविधता थी, क्योंकि वे पांच प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेल रहे थे, जिससे उन्हें थोड़ी वापसी करने में जरूर मदद मिली। पहले ओवर में 17 रन लुटाने के बावजूद अश्विन ने अपने अगले तीन ओवरों में 17 रन ही दिए। मुंबई की ताक़त बुमराह हैं, उन्हें जब भी किसी भी परिस्थति में यॉर्कर डालने को कहा जाए वह उसमें क़ामयाब होंगे। इस बार भी वह सफल हुए जब उन्होंने लियम लिविंगस्टन को एक सटीक यॉर्कर पर दो रन पर बोल्ड कर दिया। वह दोनों ही टीमों में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।
जितेश और शाहरुख़ ने दिया फ़ीनिश टच
अग्रवाल के आउट होने के बाद जो पंजाब किंग्स का फ़ॉरकास्ट कम दिखने लगा था वह पारी के अंत तक आगे बढ़ गया। इसके लिए जितेश शर्मा को श्रेय देना चाहिए जिन्होंने जयदेव उनादकट पर 18वें ओवर में दो छक्के और दो चौकों समेत कुल 23 रन निकाले। उन्होंने 15 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। उन्होंने मैदान के चारों ओर खूबसूरत शॉट लगाए जिसमें से एक घुटनों पर बैठकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाया गया वह छक्का था और शॉर्ट थर्ड मैन के सिर के ऊपर से वह रिवर्स स्कूप। शाहरुख़ ख़ान ने भी बेसिल थंपी के आख़िरी ओवर में दो सीधे छक्के लगाकर हाथ खोले और पंजाब किंग्स को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जिसने मुंबई के सामने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
रोहित ने आते ही बल्ला चलाया
मुंबई छह प्रमुख बल्लेबाज़ों के साथ उतरी और उनादकट वहां पर नंबर सात के बल्लेबाज़ थे। इससे हालांकि मुंबई के ओपनरों ने सजगता के साथ बल्लेबाज़ी नहीं की। रोहित शर्मा की फ़ॉर्म पर कई सवाल हैं, लेकिन उन्होंने वैभव अरोड़ा के पहले ही ओवर में दो लैप स्वीप लगाकर टोन सेट की और एक पर तो उन्होंने छक्का लगा दिया। वह 16 गेंद में 28 रन बना चुके थे लेकिन उनकी आक्रामकता ने ही उनका विकेट ले लिया। वह कगिसो रबाडा की गेंद पर पुल लगाने गए लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेती हुई स्क्वायेर लेग की दिशा में खड़ी हो गई, जहां पर अरोड़ा ने कैच लपका। इसके बाद वैभव ने गेंद को हवा में स्विंग कराना शुरू किया और इसने इशान किशन का विकेट भी ले लिया, मुंबई का स्कोर पांच ओवर में दो विकेट पर 32 रन था।
ब्रेविस की वह आतिशी पारी
ब्रेविस ने पारी की शुरुआत में संभलकर खेलना शुरू किया। वह वैभव और अर्शदीप की गेंदों के आगे जूझते दिखाई दिए। कई बार तो वह गेंद को मिडिल भी नहीं कर पा रहे थे। अर्शदीप पर बैकफुट से कवर ड्राइव और ओडीन स्मिथ पर उस छक्के ने दिखाया कि उनमें कितना शानदार कौशल है, लेकिन अभी तक कोई नहीं जानता था कि आगे क्या होने वाला है।
नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर जब ब्रेविस को स्ट्राइक मिली तो उस वक्त मुंबई को 71 गेंद में 135 रनों की ज़रूरत थी। वहीं जब यह ओवर ख़त्म हुआ तो मुंबई को 66 गेंद में 107 रनों की ज़रूरत थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के फ़ॉरकास्टर पर मुंबई की जीत का अनुमान प्रतिशत 13.3% से सीधा 48.5% जा पहुंचा। राहुल गेंदबाज़ी कर रहे थे और ब्रेविस रनों की बरसात कर रहे थे। उन्होंने राहुल की आख़िरी चार गेंद पर 4, 6, 6, 6 लगाए। लेग स्पिनर की लाइन और लेंथ इन चार गेंदों पर पूरी तरह से बिखर चुकी थी, लेकिन ब्रेविस उन पर लगाकर लांग ऑन पर प्रहार कर रहे थे। वह गोल्फर की तरह से बैट को स्विंग कर रहे थे और बाक़ी सब बस देख रहे थे। उनके हर शॉट ने एबी डीविलियर्स की याद दिलाई।
दूसरे छोर पर तिलक भी लगातार बाउंड्री निकाल रहे थे। उन्होंने शॉट फ़ाइन लेग पर स्कूप पुल से एक छक्का लगाया तो उनका दूसरा छक्का बैकफुट स्लैश से था। मुंबई की रनों की रफ़्तार अब बढ़ चुकी थी। नौवें, 10वें और 11वें ओवर में 53 रन आए। ब्रेविस का इस दौरान 11वें ओवर में कैच छूटा लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट भी हो गए, जिससे पंजाब ने राहत की सांस ली।
सूर्यकुमार लड़े लेकिन रन आउट ने खेल बिगाड़ा
मुंबई ने जब 13वें ओवर की शुरुआत की तो ज़रूरी रन रेट 10 से नीचे थे। वह तब तक जीत के दावेदार थे जब तक उन्होंने दो रन आउट से विकेट नहीं गंवा दिए और उनका कमजोर निचला क्रम खुलकर सामने आ गया। पहले तो 13वें ओवर में तिलक की सूर्यकुमार यादव के साथ तालमेल में गड़बड़ी हुई और वह रन आउट हो गए। इसके बाद 17वें ओवर में कायरन पोलार्ड भी रन आउट हो गए।
इस दौरान 14वें, 15वें और 16वें ओवर में सूर्यकुमार और पोलार्ड 19 रन ही बना पाए थे। जब पोलार्ड आउट हुए तो मुंबई को 23 गेंद में 47 रन चाहिए थे। सूर्यकुमार ने जीत की उम्मीद ज़िंदा रखी और वैभव के 17वें ओवर में दो छक्के लगाए, लेकिन वह 18वें ओवर में अर्शदीप की दो गेंद पर रन नहीं बना सके। अर्शदीप ने केवल पांच रन दिए। इस बायें हाथ के गेंदबाज़ ने डेथ ओवर में 4.33 के इकॉनमी से रन दिए हैं।
यही वजह रही कि सूर्यकुमार पर दबाव बढ़ा और वह 19वें ओवर में रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। आख़िरी ओवर में मुंबई को 22 रन चाहिए थे और जयदेव ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया, जिससे उम्मीद जगी लेकिन ओडीन स्मिथ ने इस ओवर में तीन विकेट लेकर पंजाब को 12 रन से जीत दिला दी।
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।