मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: किशन पावरप्ले में आउट ही नहीं होते

बुमराह के ख़िलाफ़ मयंक का रिकॉर्ड है काफ़ी ख़राब

Ishan Kishan loses his balance as he throws his bat at a widish delivery, Delhi Capitals vs Mumbai Indians, IPL 2022, Mumbai, March 27, 2022

आईपीएल 2020 से किशन कभी भी पावरप्ले के दौरान कभी आउट ही नहीं हुए हैं  •  BCCI

बुधवार को एमसीए स्टेडियम पुणे में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीज़न में अपनी पहली जीत तलाशने के लिए पंजाब किंग्स के सामने होगी। वहीं पंजाब किंग्स अपनी जीत की लय को वापस तलाशने के लिए मैदान पर उतरेगी। आइए नज़र डालते हैं इस मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर।
टॉस अब तक नहीं बना है बॉस
एमसीए स्टेडियम पुणे में इस आईपीएल सीज़न में कुल चार मैच खेले गए हैं। इस दौरान दो मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती और दो मैच दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। हालांकि इस मैदान पर पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब है। उन्होंने यहां सात में छह मैच हारे हैं।
हेड टू हेड
इशान किशन : टी20 कगिसो रबाडा के ख़िलाफ़ किशन 50 की औसत और 178 के स्ट्राइक से रन बनाते हैं।
जसप्रीत बुमराह : बुमराह और मयंक पांच दफा टी20 में आमने-सामने खड़े हुए हैं, जिसमें से तीन बार बुमराह ने मयंक को आउट किया है।
शिखर धवन : बुमराह के ख़िलाफ़ धवन का औसत 96 का है और 12 पारियों में वह सिर्फ़ एक बार बुमराह की गेंद पर आउट हुए हैं।
सिक्सर किंग्स मिलन समारोह
आईपीएल 2020 के बाद से सबसे ज़्यादा छक्‍के मारने वाले 10 खिलाड़ियों में चार इस मैच में आमने-सामने होंगे। किशन ने 2020 के बाद से 43 छक्‍के मारे हैं, वहीं पोलार्ड ने 42, रोहित ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 35 छक्‍के मारे हैं। वहीं पंजाब के ख़िलाफ़ सबसे अधिक छक्‍के मारने के मामले में पोलार्ड चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ 22 पारियों में 41 छक्‍के मारे हैं।
ओपनर किशन
आईपीएल 2020 से किशन ने एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर 85 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 पारियों में छह अर्धशतक से 511 रन बनाया है। यही नहीं कम से कम 250 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ों में किशन का औसत पूरे आईपीए में सबसे बढ़िया है और स्ट्राइक रेट क मामले में वह पृथ्वी शॉ के बाद दूसरे नंबर हैं। यही नहीं आपीएल 2020 से वह पावरप्ले के दौरान कभी आउट ही नहीं हुए हैं।
रो-कब-हिट करेगा
पिछले 12 पारियों से रोहित शर्मा ने कोई पचासा नहीं बनाया है। वहीं 2021 के बाद से एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रोहित का औसत 21.1 का है और इस दौरान उन्होंने 211 रन बनाए हैं। हालांकि पुणे के इस मैदान पर रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पुणे में अपने पिछले सात आईपीएल मैचों में, उन्होंने 42.6 की औसत से 213 रन बनाए हैं।अगर इस मैच में रोहित 25 बनाते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में अपना 10 हज़ार रन पूरा कर लेंगे।
सूर्या ख़ूब चमक रहा है
2018 के बाद से अगर सिर्फ़ 2021 के सीज़न को छोड़ दें तो सभी सीज़न में सूर्या का औसत 30 से ऊपर का रहा है और किसी भा सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट 130 से कम का नहीं रहा है। इस सीज़न में तो उनका स्ट्राइक रेट 164 का है। आईपीएल 2018 से उन्होंने 34.3 की गति से 1864 रन बनाए हैं, जो उनकी निरंतरता का दर्शाता है।
लिविंगस्टन का भी जलवा कम नहीं है
इस सीज़न में लिविंगस्टन ने लगातार दो अर्धशतक बनाए हैं और ये दोनों पारी पंजाब के लिए काफ़ी कारगर रही है। इस आईपीएल में लिविंगस्टन का तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 207 का है और स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ वह 160 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
मुंबई का सितारा पंजाब में चमक रहा है
राहुल चाहर ने 2019 में मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेला था। 2019 के बाद से वह मुंबई के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट(41) लेने वाले गेंदबाज़ हैं। हालांकि अब वह पंजाब के लिए खेल रहे हैं। इस आईपीएल में चाहर ने सात विकेट झटक चुके हैं और उन्होंने सिर्फ़ 6.3 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं