बटलर ने एकस्ट्रा कवर पर लपका पोलार्ड का कैच और इसी के साथ जीत गई राजस्थान की टीम, फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, उठा कर मारा था पोलार्ड ने एक पैर निकाल कर लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए
RR vs MI, 9th Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Apr 02 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए इस मुक़ाबले के लिए इतना ही। मुझे यानी नवनीत और मेरे सहयोगी राजन को दीजिए इजाज़त। इस समय गुजरात और दिल्ली के बीच भी रोमांचक खेल प्रगति पर है। आप वहां भी जुड़ सकते हैं हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के साथ। तब तक लिए विदा।
गगन: "इस बार की मुंबई इंडियन्स मुझे अब तक की सबसे कमज़ोर मुंबई इंडियन्स लग रही है हो सकता सूर्यकुमार यादव के आने से कुछ बदले। " .. उम्मीद पर दुनिया कायम है गगन।
Ranjeet: "Agar aaj MI haari h to sirf aur sirf Pollard ke karan... ".. यह मैच मुंबई की हार के बनिस्बत राजस्थान की जीत ज़्यादा है। पोलार्ड के ख़िलाफ़ प्रसिद्ध कृष्णा ने योजना और फील्ड के मुताबिक गेंदबाज़ी की। इसलिए हार का ठीकरा पोलार्ड पर फोड़ा जाना उचित नहीं है। इस पूरे मैच का लब्बोलुआब है राजस्थान का बेहतरीन टीम वर्क।
चहल : हैट्रिक न मिल पाने का मलाल ज़रूर है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अच्छी बात यह है कि हम मुक़ाबला जीत गए।
इशान किशन को मिली ओरेंज कैप। हालांकि बटलर और उनका स्कोर बराबर ही है। लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में इशान किशन बटलर से आगे हैं।
रोहित शर्मा: "मैंने सोचा था कि उन्होंने 193 तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। बटलर ने एक असाधारण पारी खेली, हमने उसे आउट करने के लिए हर संभव कोशिश की। लेकिन मुझे लगा कि उस पिच पर 193 का पीछा किया जा सकता था, खासकर जब हमें 7 ओवर में 70 रन चाहिए थे। लेकिन ये चीजें हो सकती हैं और अभी इस सीज़न के शुरुआती दिन हैं और हम सीख सकते हैं।"
7.30 PM. राजस्थान की टीम ने आज मैदान पर उम्दा टीम वर्क दिखाया। कसी हुई गेंदबाज़ी और उम्दा फील्डींग ने इस मैच को राजस्थान के पाले में ला दिया। नवदीप सैनी द्वारा इशान किशन का लपका गया कैच और फिर खतरनाक लग रहे तिलक वर्मा को अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर मैच का पासा पलट दिया। इसके बाद चहल ने टिम डेविड और सैम्स को लगातार दो गेंदों पर चलता कर मैच को पूरी तरह से राजस्थान के कब्ज़े में ला दिया। अगर करुण नायर ने स्लिप में कैच नहीं छोड़ा होता चहल हैट्रिक ले सकते थे। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान को जीत की दहलीज़ पर पहुँचा दिया। आख़िरी ओवर में पोलार्ड ज़रूर मौजूद थे, लेकिन नवदीप सैनी ने मैच को राजस्थान के कब्ज़े से बाहर नहीं जाने दिया। राजस्थान अब अपने दो मुक़ाबले जीत चुकी है, वहीं मुंबई को अपनी पहली जीत के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
यॉर्कर लेंथ गेंद, 141 की गति से, ऑफ़ स्टंप के बाहर बल्ले का फेस खोल कर खेला, प्वाइंट की दिशा में
लो फुलटॉस गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑफ़ के फील्डर के पास ड्राइव किया
लांग ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किया, फुल लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, उठा कर मारने का प्रयास लेकिन सफल नहीं हो पाए,रन नहीं लिया पोलार्ड ने
140 की गति से फुलर लेंथ की गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, सीधा शॉर्ट लगाने का प्रयास लेकिन बीट हुए पोलार्ड
गोली है भाया गोली, वाइड लांग ऑन की दिशा में पोलार्ड ने ताकतवर ड्राइव किया है, किसी खिलाड़ी के पास कोई मौक़ा नहीं
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड
थर्डमैन, मिड ऑफ़ ऊपर, प्वाइंट और एकस्ट्रा कवर सीमा रेखा पर खिलाड़ी
सैनी वापस मैदान पर आ गए हैं, चलिए इस बात का तो पता चला कि उनको लगी चोट गंभीर नहीं थी
धीमी गेंद, लेग स्टंप पर, शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेला,धीमी गति से मात खा गए बुमराह
फ्री हिट का सामना करेंगे बुमराह
रूको भाया रूको यह नो गेंद है, दो बाउंसर फेंका है इस ओवर में बोलर ने
क्या हुआ है भाया, यहां गेंद कीपर के पास गई और बल्ला स्क्वायर लेग के अंपायर के पास, शॉर्ट पिच गेंद, बल्ला चलाया था पोलार्ड ने लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूटा, पोलार्ड अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते थे, उसी लिए वह रन के लिए भागे, लेकिन कीपर संजू ने विकेट पर गेंद मार दिया और मुर्गन रन आउट हो गए
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, फिर से बल्ला चलाया गया, बाहरी किनारा लग और गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर, थर्डमैन का फील्डर सर्कल में था
यशस्वी ने ऐसा कैच छोड़ा है जो वह नींद में भी रहेंगे तो ले लेंगे, लांग ऑफ़ की तरफ शॉट लगाने का था प्रयास, लीडिंग एज़ लग कर स्वीपर कवर की दिशा में गई और वहां कैच छोड़ दिया गया
बाउंसर गेंद लेकिन सर काफ़ी ऊपर, वाइड का इशारा किया है अंपायर ने
पोलार्ड ने अपना बल्ला बदला है, क्या इससे मुंबई की क़िस्मत भी बदलेगी?
फिर से फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में खेले कर दो रन के लिए भागे हैं पोलार्ड, पूरा कर लेंगे , पराग ने कीपर के पास गेंद को फेंका लेकिन तब तक पोलार्ड पहुंच गए थे
फिर से ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड है भाया फिर से
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड, काफ़ी क्लोज़ कॉल है यह हालांकि
धीमी गति की गेंद, ऑफ़ स्टंप के पास, 95.8 की गति से, कुछ नहीं कर पाए पोलार्ड, धीमी गति से मात खा गए, बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी गेंद
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, सीधा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन मिड ऑफ़ तक ही जा सकी गेंद, सिंगल नहीं लिया पोलार्ड ने
सैनी मैदान के बाहर है, ऐसे में सवाल यह है कि 20 वां ओवर कौन फेकेगा क्योंकि यह ओवर प्रसिद्ध फेंक रहे हैं
मिड विकेट की दिशा में खेला लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप पर, 2 रनों की मांग थी लेकिन पोलार्ड ने मना किया
थर्डमैन सर्कल में
फुलटॉस गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया लेकिन सीधे कवर फील्डर के पास, इस गेंद का फ़ायदा उठा सकते थे मुर्गन
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर लेंथ गेंद, पोलार्ड की पहुंच से दूर, लांग ऑन की दिशा में जेसे-तैसे शॉट खेला
ओवर 20 • MI 170/8