मिडिल स्टंप पर फुलर, स्वीप किया है, लेकिन डीप स्क्वायर लेग के पास एक बाउंस में पहुंची गेंद और गुजरात ने यह मुकाबला 14 रनों से अपने नाम कर लिया है
GT vs DC, 10वां मैच at Pune, आईपीएल, Apr 02 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज कॉमेंट्री में बस इतना ही, अब आप सभी से कल होगी मुलाकात। तब तक के लिए शुभरात्रि।
लॉकी फर्ग्युसन, प्लेयर ऑफ द मैच : टीम के साथी ऐसे हैं कि मेरा काम और भी आसान हो गया। यह गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। हार्दिक गेंदबाजी कर सकते हैं, राशिद हैं, शमी हैं और राहुल गेंदबाजी कर सकते हैं। हम दोनों ओर से दबाव बनाने में कामयाब रहे और उसका फायदा मुझे विकेट लेकर मिला। इस विकेट पर हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने की जरूरत थी और उससे मुझे मदद मिली। हम दोनों ओर से दबाव बनाना चाहते थे और यही हमारा काम है। हार्दिक हमें आत्मविश्वास देते हैं और जब कप्तान आप पर विश्वास करते हैं तो आप खुद अच्छा करना चाहते हैं।
हार्दिक पंड्या, कप्तान गुजरात टाइटंस : हम 180 से ज्यादा रन बनाना चाहते थे, लेकिन मैं जानता था कि हमारी गेंदबाजी ऐसी है कि हम विकेट ले सकते हैं। पंत की टीम के पास अच्छे बल्लेबाज थे, वहीं हमारी टीम में भी वरुण ऐरन के साथ समस्या हुई और वह गेंदबाजी नहीं कर सके, लेकिन हमारे पास कई विकल्प थे। राहुल और विजय ने गेंदबाजी करने को नहीं कहा था, लेकिन जब उनसे कराई गई तो उन्होंने अच्छा किया। शुभमन गिल ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसीलिए उन्हें जाना जाता है। उम्मीद है वह आगे भी ऐसा करेंगे।
राशिद खान, लेग स्पिनर गुजरात टाइटंस : हम दो मैच में दो जीते हैं, मुझे खुशी हो रही है गुजरात के साथ समय बिताते हुए। मैं बस अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था और अपनी टीम के लिए विकेट लेना चाहता था। पहले मैच में ओस थी, लेकिन यहां मजा आया। यहां पर मैंने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अंत में मैंने कुछ वाइड की और मेरी गेंद पर कुछ रन बने। मैं अगले मैच में सुधार की कोशिश करूंगा।
ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान : मुझे लगता है कि इस विकेट के मुताबिक उनका स्कोर बड़ा नहीं था। हमने पावरप्ले में विकेट गंवाया और बाद में तीन विकेट गंवाए। हमें खुद पर सुधार करना होगा। मौसम की परिस्थति अहम होती है, हम मैच यह सोचकर नहीं खेल रहे हैं कि हम मुंबई में नहीं खेल रहे हैं। हम मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं, ओस दिमाग में नहीं थी। कोच रिकी पोंटिंग भी निराश हैं, हों भी क्यों ना कोई हारना नहीं चाहता है।
11:25 pmगुजरात टाइटंस ने आईपीएल में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की आतिशी पारी की वजह से पहले गुजरात ने 178 रन बनाए और फिर लॉकी फर्ग्युसन ने चार विकेट लेकर दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया। जब तक पंत और ललित क्रीज पर थे तब तक लग रहा था कि दिल्ली यह मैच निकाल लेगी, लेकिन ललित यादव के रन आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया और अंत में दिल्ली यह मैच 14 रन से हार गई।
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, पंच किया है एक्स्ट्रा कवर की ओर, गैप नहीं ढूंढ पाए
कदमों का इस्तेमाल और कुलदीप ने लांग ऑन के सिर के ऊपर से लगा दिया है छक्का, मिडिल स्टंप पर फुलर
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, गुगली, पंच किया है डीप कवर की ओर सिंगल के लिए
मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुलर, स्वीप किया है डीप स्क्वायर लेग की ओर सिंगल के लिए
चौथे स्टंप के बाहर लेंथ बॉल, गिरकर बाहर की ओर निकली, खेलने का प्रयास ही नहीं किया
शरीर पर बैक ऑफ लेंथ, पुल करने गए लेकिन टाइमिंग नहीं, गेंदबाज के पीछे नो मैंस लैंड में जाकर गिरी गेंद
रूम बनाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर बल्ले का मुंह खोलकर गेंद को धकेला, लेग स्टंप पर गुड लेंथ
बाउंसर शरीर पर, रूम बनाकर अपर कट मारना चाहते थे, गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
रूम बनाकर लांग ऑन की ओर धकेला सिंगल के लिए, लेग स्टंप पर गुड लेंथ
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, लेट कट किया शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
शरीर पर बाउंसर, अपर कट करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर उछली, वहां पर सब्सटीटयूट जयंत ने कैच छोड़ दिया
ऑफ स्टंप पर फुलर, मिड ऑफ की ओर धकेला और तेजी से एक रन निकाल लिया, पंड्या ने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन बच गए, लगता तो आउट होते
शरीर पर फुल टॉस, यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेलकर सिंगल चुरा ही लिया
एक और विकेट शमी के नाम, ऑफ स्टंप पर एंगल के साथ अंदर आती बाउंसर, रोकना चाहते थे, लेकिन संतुलन में नहीं थे, बल्ले का किनारा लेकर गेंद पहुंची कीपर वेड के दस्तानों में, जीत से एक विकेट दूर अब गुजरात
शमी ने लिया है यह आसान सा विकेट, पुल करने गए और पूरी तरह से चूक गए, गेंद में उछाल नहीं था और थाई पैड पर जाकर लगी गेंद, कटर गेंद थी यह इसी वजह से नीचे रही और अंपायर ने उंगली उठा दी, रिव्यू लिया पॉवेल ने लेकिन बेकार गया
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, रोकने का प्रयास लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई
राउंड द विकेट
बेहद ही आसानी से चौका निकाला है पॉवेल ने, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, शॉर्ट थर्ड मैन के बगल से लेट कट खेलकर यह शॉट खेला, गति का इस्तेमाल किया और गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री तक पहुंची
बाउंसर लेकिन टाइम नहीं कर पाए पुल पर, डीप स्क्वायर लेग के पास एक टप्पे में पहुंची गेंद
ओवर 20 • DC 157/9
GT की 14 रन से जीत