शुभमन की बल्लेबाज़ी और फ़र्ग्यूसन की गेंदबाज़ी की मदद से गुजरात ने दिल्ली पर दर्ज की बड़ी जीत
मोहम्मद शमी ने भी लिए दो महत्वपूर्ण विकेट
सिद्धार्थ मोंगा
02-Apr-2022
फ़र्ग्यूसन ने दो ओवरों में दो-दो विकेट लिए • BCCI
गुजरात टाइटंस 171/6 (शुभमन 84, हार्दिक 31, मुस्तफ़िज़ुर 3/23) ने दिल्ली कैपिटल्स 157/9 (पंत 43, फ़र्ग्यूसन 4/28, शमी 2/30) को 14 रन से हराया
शुभमन गिल की आतिशी बल्लेबाज़ी और लॉकी फ़र्ग्यूसन की शॉर्ट लेकिन तीखी गेंदबाज़ी की मदद से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर एक बड़ी जीत दर्ज की। शुभमन ने सिर्फ़ 46 गेंदों में 84 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि गुजरात के अन्य बल्लेबाज़ 74 गेंदों में सिर्फ़ 87 रन ही बना सके। यह एक ऐसा स्कोर था जिसे दिल्ली की टीम दूसरी पारी में आसानी से पा सकती थी, लेकिन फ़र्ग्यूसन और मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी ने इसे आसान नहीं बनने दिया।
संबंधित
गुजरात के लिए मध्यक्रम एक समस्या लेकिन राशिद और फ़र्ग्यूसन गेंदबाज़ी आक्रमण को बनाते हैं घातक
'आपका माइंडसेट हर पारी में एक जैसा नहीं हो सकता' : शुभमन गिल
आंकड़े झूठ नहीं बोलते : ऋतुराज चले तो चेन्नई की होगी चांदी
बटलर के शतक और चहल-अश्विन की गेंदबाज़ी ने राजस्थान के विजय रथ को रखा जारी
सीज़न की पहली जीत हासिल करने उतरेगी मौजूदा चैंपियन चेन्नई
शुभमन स्पिनरों पर ख़ासकर अधिक आक्रामक थे। उन्होंने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की 21 गेंदों पर 45 रन बंटोरे। वहीं फ़र्ग्यूसन की 145किमी/घंटे से अधिक की गति से आती शॉर्ट गेंदों का दिल्ली के बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने पृथ्वी शॉ, मंदीप सिंह ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के विकेट लिए और मज़ेदार बात यह रही कि ये सभी विकेट शॉर्ट गेंदों पर ही आए।
गिल का बदला हुआ रूप
पारी की शुरुआत करते हुए मैथ्यू वेड पहले ही ओवर में मुस्तफ़िज़ुर रहमान का शिकार हुए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए विजय शंकर भी संघर्ष करते हुए दिखे और 20 गेंदों पर सिर्फ़ 13 रन ही बना पाए। चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हार्दिक पंड्या को 100 का स्ट्राइक रेट पार करने में 20 गेंदों का समय लगा। उन्होंने 27 गेंदों पर 31 रन बनाए।
वहीं दूसरी तरफ़ शुभमन अलग ही रंग में दिख रहे थे। वह अपने कम स्ट्राइक रेट के कारण अक्सर आलोचकों का शिकार बनते हैं और लगता है कि वह इन्हीं आलोचनाओं का जवाब देने ही मैदान पर उतरे थे। इसलिए इसे शुभमन का सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी भी कहा जा सकता है। उन्होंने इस पारी में टाइमिंग से अधिक ताकत का इस्तेमाल किया और चार छक्के और छह चौके लगाए। गिल जब 18वें ओवर में आउट हुए तब गुजरात का स्कोर 145/4 था। इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने टीम का स्कोर 171 तक पहुंचाया।
स्ट्राइक गेंदबाज़ हार्दिक
कुछ समय पहले तक हार्दिक का भविष्य अधर में नज़र आ रहा था क्योंकि वह गेंदबाज़ी फ़िटनेस नहीं प्राप्त कर पा रहे थे। लेकिन दो मैचों में उन्होंने दिखाया है कि वह टीम इंडिया में फिर से वापसी कर सकने में सक्षम हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में अपने चार ओवर का कोटा पूरा किया है और अच्छी गेंदबाज़ी की है। इस पारी के दौरान तो उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से गेंदबाज़ी की शुरुआत की और पहली ही गेंद पर टीम साइफ़र्ट का विकेट लिया।
फ़र्ग्यूसन का खेल में प्रवेश
पहला विकेट गिरने के बाद मंदीप सिंह और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली की पारी संभालने की कोशिश की। चार ओवर में दिल्ली का स्कोर 32 रन था, जिसमें दोनों बल्लेबाज़ों ने पिछले मैच के गुजरात के हीरो रहे मोहम्मद शमी पर आक्रमण किया था। इसके बाद 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' लॉकी फ़र्ग्यूसन का मैच में प्रवेश होता है। वह पृथ्वी को एक तीखा बाउंसर फेंकते हैं, जो उनके चेहरे पर आता है। पृथ्वी इसको हुक करना चाहते हैं, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर लांग लेग पर खड़ी हो जाती है और विजय शंकर को एक आसान सा कैच मिल जाता है। वहीं मंदीप भी एक ऐसी ही छोटी गेंद को पुल करने के प्रयास में विकेटकीपर मैथ्यू वेड को अपना कैच दे बैठते हैं।
पंत की कोशिश
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने फ़र्ग्यूसन की एक छोटी गेंद को मिडविकेट पर तो दूसरा ऑफ़ साइड में कट मारा। वरुण ऐरन पहले ओवर की गेंदबाज़ी के दौरान ही चोटिल हो बैठे थे, इसलिए हार्दिक को विजय शंकर और राहुल तेवतिया से गेंदबाज़ी करवानी पड़ी। शंकर के पहले ओवर में 14 और तेवतिया के ओवर में 13 रन बने। उस समय ललित यादव और पंत अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे और दिल्ली को अंतिम छह ओवरों में 54 रन की ज़रूरत थी।
फ़र्ग्यूसन की वापसी
मैच में फ़र्ग्यूसन ने फिर से गुजरात की वापसी करवाई, जब वह 15वां ओवर करने आए और अपनी शॉर्ट गेंदों से पहले पंत और फिर अक्षर को चलता किया। हालांकि पिच पर अब भी रोवमन पॉवेल थे, जो दिल्ली को जीत दिला सकते थे। लेकिन राशिद ख़ान और मोहम्मद शमी ने ऐसा नहीं होने दिया। राशिद ने शार्दुल ठाकुर को आउट किया तो इसके बाद नई गेंद से महंगे साबित हुए शमी ने पहले पॉवेल और फिर खलील अहमद को आउट कर दिल्ली की उम्मीदों को ज़मींदोज़ कर दिया। अब मैच में महज़ औपचारिकता ही बची थी।
सिद्धार्थ मोंगा ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो में असिस्टेंट एडिटर हैं