सीज़न की पहली जीत हासिल करने उतरेगी मौजूदा चैंपियन चेन्नई
क्वारंटीन पूरा करने के बाद जॉनी बेयरस्टो पंजाब टीम में शामिल होने को तैयार
श्रीनिधि रामानुजन
02-Apr-2022
बड़ी तस्वीर
यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम अपने पहला दोनों मैच हारी है। हालांकि वह रविवार को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ अपना खाता खोलना चाहेगी।
ब्रेबोर्न स्टेडियम की बल्लेबाज़ी की मददगार पिच पर ड्वेन ब्रावो और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे धीमी गति के तेज़ गेंदबाज़ चेन्नई के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। हालांकि उन्हें अभी भी चोटिल दीपक चाहर की कमी खल रही है, जो उन्हें पावरप्ले में विकेट दिलाते थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ मैच में पावरप्ले के दौरान चेन्नई के एक भी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिला। टीम के लिए चिंता का विषय सिर्फ़ दीपक का चोटिल होना ही नहीं बल्कि ऐडम मिल्न और क्रिस जॉर्डन का अनुपलब्ध होना भी है। इसलिए उन्हें मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे को खिलाना पड़ रहा है, जो कि गुजरात के ख़िलाफ़ काफ़ी महंगे साबित हुए थे।
वहीं पंजाब की टीम भी कोलकाता के ख़िलाफ़ हार का सामना करके आ रही है। हालांकि उन्हें अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ बड़ी जीत मिली थी, जब उन्होंने 206 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा किया था। पंजाब को अपनी गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत है। उन्होंने भी दो मैचों में कुल छह ही विकेट लिए हैं। कगिसो रबाडा और राहुल चाहर उनके लिए शानदार रहे हैं, जबकि अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बराड़ को सुधार की ज़रूरत है।
कागज पर दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी शानदार नज़र आ रही है और दोनों ने इस सीज़न में 200 के ऊपर के स्कोर बनाए हैं। इसलिए बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद पिच पर आप एक बार फिर रनों की बरसात देख सकते हैं।
टीम न्यूज़
क्वारंटीन पूरा करने के बाद जॉनी बेयरस्टो पंजाब की टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं, वह ओडीन स्मिथ की जगह ले सकते हैं। वहीं राज बावा की जगह संदीप शर्मा को जगह मिल सकती है।
चोट के कारण ऐडम मिल्न चेन्नई के शुरुआती मैचों से बाहर थे। कोच स्टीवन फ़्लेमिंग ने संकेत दिए हैं कि वह अब फ़िट होने के बहुत क़रीब हैं। अगर ऐसा होता है तो वह मुकेश या तुषार की जगह ले सकते हैं।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपर किंग्स : 1. ऋतुराज गायकवाड़, 2. रॉबिन उथप्पा, 3. मोइन अली, 4. शिवम दुबे, 5. अंबाती रायुडू, 6. रवींद्र जाडेजा (कप्तान) 7. महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), 8. ड्वेन ब्रावो, 9. ड्वेन प्रिटोरियस, 10. ऐडम मिल्न, 11. तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी
पंजाब किंग्स : 1. शिखर धवन, 2. मयंक अग्रवाल (कप्तान), 3. भानुका राजापक्षा, 4. लियम लिविंगस्टन, 5. जॉनी बेयरस्टो, 6. शाहरूख़ ख़ान, 7. हरप्रीत बराड़, 8. कगिसो रबाडा, 9. राहुल चाहर, 10. संदीप शर्मा, 11. अर्शदीप सिंह
रणनीतिक बिंदु
राहुल चाहर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के विरुद्ध अब तक घातक साबित हुए हैं। इसलिए उन्हें मोईन अली, शिवम दुबे और जाडेजा के विरुद्ध उतारा जा सकता है। उन्होंने 2019 से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों का 11 बार शिकार किया है, जो कि राशिद ख़ान के बाद दूसरा सर्वाधिक है। वहीं राहुल का स्ट्राइक रेट राशिद से भी बेहतर है।
प्रमुख आंकड़ें
चेन्नई ने पंजाब के ख़िलाफ़ 25 मैचों में 15 में जीत दर्ज की है, वहीं 2018 से यह रिकॉर्ड आठ मैचों में पांच जीत का रहा है।
शिखर धवन ने चेन्नई के ख़िलाफ़ 40 से अधिक से औसत से रन बनाए हैं, वहीं 2020 से यह औसत बढ़कर 66.8 हो जाता है।
ऐसे ही इस मैच से जुड़े मज़ेदार आंकड़ों को जानने के लिए पढ़िए ईएसक्रिकइंफ़ो हिंदी की विशेष सीरीज़ 'आंकड़ें झूठ नहीं बोलते'।
श्रीनिधि रामानुजन ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो में सब एडिटर हैं