लिविंगस्टन के हरफ़नमौला प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने चेन्नई को हराया
युवा गेंदबाज़ वैभव अरोरा अपने पहले ही मैच में चमके
एलन गार्डनर
03-Apr-2022
पंजाब किंग्स 180 पर 8 (लिविंगस्टन 60, धवन 33, जॉर्डन 2-23) ने चेन्नई सुपर किंग्स 126 (दुबे 57, चाहर 3-25 लिविंगस्टन 2-25) को 54 रनों से हराया
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का हार का सिलसला नहीं थम रहा है। पिछले सीज़न की विजेता टीम, इस सीज़न अपने पहले तीनों में से तीनों मैच हार चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स ने इस सीज़न अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। आज के मैच में लियम लिविंगस्टन ने गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रन बनाए और फिर जब उनकी टीम गेंदबाज़ी करने उतरी तो दो विकेट भी झटके।
आज पंजाब ने दो नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी थी। राज बावा के बदले में विकेट कीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया था। वहीं हरप्रीत बरार की जगह तेज़ गेंदबाज़ वैभव अरोरा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था। वैभव ने आज पावरप्ले में धारदार गेंदबाज़ी की और 21 रन देकर दो विकेट लिए। वैभव के इस प्रदर्शन के कारण चेन्नई की टीम पावरप्ले में सिर्फ़ 23 रन बना पाई और इसके एवज़ में उन्हें 4 विकेट गंवाना पड़ा।
भले ही आईपीएल के पहले कुछ मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हो लेकिन यह लगातार तीसरा मैच था, जहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
जब पहली पारी ख़त्म हुई तो चेन्नई की टीम काफ़ी ख़ुश रही होगी क्योंकि पंजाब एक स्टेज पर पहले 10 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 109 रन बना कर खेल रही थी। इसके बाद चेन्नई के गेंदबाज़ो ने काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। उन्होने अंतिम ओवरों मे काफ़ी कम रन दिए जिसके कारण पंजाब की टीम 180 के स्कोर पर रूक गई।
यहां एक गौर करने वाली बात यह थी कि आज के मैच में ओस का प्रभाव काफ़ी कम था, जिसका असर दूसरी पारी में भी देखने को मिला।
लिविंगस्टन ने खेली कमाल की पारी
हालिया कुछ वर्षों में लिविंगस्टन ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया है। वह टी20 क्रिकेट में काफ़ी बेहतरीन खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। इसी कारण से मेगा ऑक्शन में पंजाब ने लिविंगस्टन को 11.5 करोड़ की बड़ी राशि देकर ख़रीदा था। ऐसे में उनसे उम्मीदें भी काफ़ी थी और आज लिविंगस्टन उन उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे। एक समय पंजाब की टीम के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ 14 के स्कोर पर आउट हो गए थे, जिसमें मयंक अग्रवाल और राजापक्षा का विकेट शामिल था।
लिविंगस्टन जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तो बिना कोई दबाव लिए वह खुल कर शॉट लगाने लगे। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी के ख़िलाफ़ उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 34 रन बनाए। उनके एक ओवर में तो उन्होंने 26 रन बटोरे। लिविंगस्टन के इस आतिशबाज़ी के कारण आज पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में इस सीज़न का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले छह ओवरों में आज पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए।
दो जीवनदान
लिविंगस्टन को आज दो जीवनदान भी मिला जब पावरप्ले के ठीक बाद वाले ओवर में जाडेजा की गेंद को वह ऑन साइड में उठा कर मारना चाहते थे लेकिन बाहरी मोटा किनारा लग कर गेंद रायडु के पास गई और उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके ठीक बाद वाले ओवर में वह प्रिटोरियस की एक गेंद को फ्लिक करने गए तब भी किनारा लगा और धोनी ने बाईं तरफ डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया लेकिन बाद में पता चला कि गेंद ज़मीन को टच कर गई थी।
पावरप्ले में पीछे पड़ी चेन्नई
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। दूसरे ओवर में उन्होंने अपना पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गंवाया और उसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराते हुए वैभव ने उथप्पा और मोईन अली का विकेट लिया और फिर अर्शदीप ने जाडेजा को खाता खोलने का भी मौक़ा नहीं दिया। एक समय पर चेन्नई ने 36 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली,जो चेन्नई को विजय दिलाने के लिए काफ़ी नहीं थी। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ के पास पंजाब की धारदार गेंदबाज़ी का जवाब नहीं था और उनकी पूरी टीम 126 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
एलन गार्डनर ESPNcricinfo डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी सब एडिटर राजन राज ने किया है।