फुलटॉस गेंद लेग स्टंप पर, फ़ाइन लेग की दिशा में गेंद को फ्लिक किया, सीधे सर्कल के फील्डर के पास गई गेंद
DC vs PBKS, 64वां मैच at Navi Mumbai, आईपीएल, May 16 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। कल के मैच में फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।
पंत: इस पूरे टूर्नामेंट में हमने निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं किया है। हम एक मैच हारे हैं। एक मैच जीते हैं। इस चीज़ को हम बदलने का प्रयास कर रहे हैं। (कुलदीप के चौथे ओवर के बारे में पूछने पर) हम कोशिश कर रहे थे कि मैच को थोड़ा डीप लेकर जाया जाए। हमने देखा कि विकेट पर स्पिनरों के लिए काफ़ी मदद है। विकेट धीमी भी थी। हमें अभी पता नहीं है कि वानखेड़े पर विकेट कैसा खेलेगी। (पृथ्वी के बारे में) फिलहाल हम उनके बारे कुछ नहीं कह सकते। मामला 50-50 का है।
शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया है।
मयंक: हमने आज अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। पांच से 10 ओवर के बीच हमने कई विकेट गंवाए। आज की विकेट उतनी भी ख़राब नहीं थी। हमें इस लक्ष्य का पीछा कर लेना चाहिए था। हमारे पास अभी भी एक मैच है। हम चाहेंगे कि बढ़िया क्रिकेट खेलते हुए 2 अंक दर्ज करें। हमें अपने खेल की नीति के बारे में फिर से सोचने की ज़रूरत है।
11.25 pm इस जीत के साथ दिल्ली अब 14 अकों तक पहुंच गई है और इनका नेट रन रेट भी अच्छा है। फिलहाल दिल्ली अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचेगी। उनके पास अभी एक और मैच है। अगर वह जीत जाते हैं तो प्ले ऑफ़ में उनका टिकट लगभग तय हो जाएगा। आज के खेल के बात करें तो दिल्ली की टीम ने एक छोटे स्कोर को बढ़िया तरह से डिफेंड किया। उनके गेंदबाज़ों ने आज समय-समय पर पंजाब को झटका दिया। पंजाब की शुरुआत ठीक-ठीक थी लेकिन उसके बाद उनका बल्लेबाज़ी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर लेंथ गेंद, वाइड का इशारा अंपायर के द्वारा
राउंड द विकेट
क्या शॉर्दुल को पांचवां विकेट मिल गया, नहीं....वॉर्नर ने लांग ऑन पर आसान सा कैच छोड़ा, फुलटॉस गेंद को उड़ा कर मारा था बल्लेबाज़ ने
फुलटॉस गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन सर्कल में ही गिरी गेंद, एक्स्ट्रा कवर के फील्डर गेंद की तरफ़ भागे थे लेकिन कैच नहीं कर पाए
धीमी गति से की गई शॉर्ट पिच गेंद, पहले बाउंसर का इशारा किया अंपायर ने, बल्लेबाज़ ख़ुश नहीं,
वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में गेंद को हवाई ड्राइव किया, कमाल का कनेक्शन, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, वॉर्नर ने बाईं तरफ़ जाकर डाइव लगाया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं
शॉर्दुल करेंगे आख़िरी ओवर
यॉर्कर लेंथ की गेंद छठे स्टंप पर, बोलर के पीछे गेंद को ड्राइव किया, एक ही रन मिलेगा, कनेक्शन अच्छा नहीं था
सातवें स्टंप पर यॉर्कर लेंथ की गेंद 140.9 की गति से, स्लाइस करने का प्रयास लेकिन कोई फ़ायदा नहीं
ऑफ़ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की गेंद, बल्ले का फेस खोल कर गेंद को खेलने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लगने के बाद स्लिप की दिशा में गई गेंद
ललित के मिस फील्ड के कारण एक रन मिल जाएगा, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद, बल्ले का फेस खोल कर गेंद को ड्राइव किया था बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में
फुलर लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप पर, धीमी गति, कवर के फील्डर के पास गेंद को हल्के हाथों से ड्राइव किया
अर्शदीप नए बल्लेबाज़
कैच छोड़ दिया शॉर्दुल ने, ऑप़ स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद, स्लैश किया था बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में, शार्दुल ने बाईं तरफ़ जाकर गेंद को कैच करने का प्रयास किया लेकिन नहीं पकड़ पाए
नॉर्खिये 19वां ओवर करेंगे
118.4 की गति से ऑफ़ स्टंप के बाहर गुडलेंथ गेंद, ऑफ़ कटर, लांगऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन सीमा रेखा पर आसाना से गेंद को पकड़ा गया
बैंग-बैंग-बैंग, मैच जिंदा है अभी, रोमांच जिंदा है अभी, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया डीप मिड विकेट की दिशा में , बल्ले पर लगी गेंद और गई सीमा रेखा के बाहर
उड़ते पंत को मैदान पर देखा गया है, लेग स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, पंत ने दाहिने तरफ़ डाइव लगा कर गेंद को पकड़ा
शॉर्ट पिच गेंद लेकिन बल्लेबाज़ के सिर के ऊपर, वाइड का इशारा अंपायर के द्व्रारा, हवाई कट करने का था प्रयास
लांग ऑन ऊपर
ओह माय वॉर्नर क्या शानदार कैच लपका गया , नकल गेंद पांचवें स्टंप पर, सीधे बल्ले से हवाई ड्राइव लांग ऑफ़ की दिशा में, टाइमिंग सही लेकिन ऊंचाई नहीं मिली, वॉर्नर आगे की ओर गए, डाइव लगाया और मैच को फिर से दिल्ली की तरफ़ थोड़ा सा मोड़ दिया
थर्डमान और फ़ाइन लेग ऊपर
एक्सट्रा कवर की दिशा में हवाई कट मारने का प्रयास बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को लेकिन डीप प्वाइंट की दिशा में गई गेेंद
Mustafa Moudi : "इस हार (या लगभग हार की स्थिति) का श्रेय अग्रवाल को जाता है। जब स्थिति पहले ही बदल चुकी है और टीमें पहले बल्लेबाजी कर जीत रही हैं, तो पहले गेंदबाजी करने की क्या जरूरत थी ??"
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गुडलेंथ गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
प्रतीक: "इस आईपीएल में विकेटकीपरों की बात करें तो कार्तिक और साहा ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। पंत एकदम भी नहीं चले हैं, सैमसन, ईशान औसत रहे हैं। क्या इससे टी-२० विश्व कप के टीम चयन में प्रबाव पड़ता दिख रहा है?" - आपके इस सवाल का जवाब विस्तार से दिया जाएगा। मैच के बाद हमारे ट्विटर स्पेस में आइए
ओवर 20 • PBKS 142/9
DC की 17 रन से जीत