मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
रिपोर्ट

दिल्ली की प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद हुई और पक्की

दिल्ली ने पंजाब को 17 रनों से हराया

Shardul Thakur and Anrich Nortje celebrate after combining to remove Bhanuka Rajapaksa, Delhi Capitals vs Punjab Kings, IPL 2022, DY Patil Stadium, Mumbai, May 16, 2022

भानुका राजपाक्षा का विकेट लेने के बाद शार्दुल  •  PTI

दिल्ली कैपिटल्स ने 159-7(मार्श 63, सरफ़राज़ 32, लिविंगस्टन 3-27) ने पंजाब किंग्स 142 - 9 (जितेश 44, ठाकुर 4-36, अक्षर 2-14, कुलदीप 2-14) को 17 रन से हराया
आज मिचेल मार्श ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए, एक मुश्किल पिच पर बढ़िया पारी खेली। मार्श ने आज अपनी पारी को काफ़ी अच्छे तरीक़े से आगे बढ़ाया। उन्हें अच्छी तरह से पता था कि किस गेंदबाज़ को अटैक करना है और किसे नहीं। इस जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है।
पंजाब की टीम भले ही आज मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई लेकिन युवा बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 34 गेंदों में 44 रनों का सामना करना पड़ा। पंजाब ने अब तक इस सीज़न में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह से वह लगभग बाहर हो चुके हैं। अब प्लेऑफ़ मैच में पहुंचने के लिए उन्हें किसी जादूई प्रदर्शन की ज़रूरत पड़ेगी।
लिविंगस्टन आज गेंद के साथ चमके
ऐसे तो लियम लिविंगस्टन को एक बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाना जाते हैं। हालांकि उन्होंने आज बल्ले की जगह गेंद के साथ बढ़िया प्रदर्शन किया। आज पहली पारी के पहली ही गेंद पर लिविंगस्टन ने एक ऑफ़ ब्रेक गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ा झटका है। इसके बाद 12वें ओवर में उनकी ही गेंद पर ऋषभ पंत भी एक सिक्सर लगाने के बाद आउट हो गए। आज उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए।
सिक्स हिटर मार्श की सयंमित पारी
मार्श ने अपने पहले 26 गेंदों में सिर्फ़ 32 रन बनाए थे। जब दिल्ली के बड़े बल्लेबाज़ एक धीमी पिच पर जल्दी-जल्दी आउट हो गए, तब मार्श ने सयंम के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को एक बढ़िया स्कोर पर पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने आज एक आक्रामक पारी की जगह पर एक लंबी पारी खेलने का निर्णय लिया। पारी के अंत में जाते-जाते उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट लगाए और 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली।
अच्छी शुरुआत हुई ख़राब
जॉनी बेयरस्टो ने आज एक बार फिर से तेज़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हालांकि चौथे ओवर में जब टीम का स्कोर 38 था तब उनका विकेट गिरा और छठे ओवर में भानुका राजापक्षा का भी विकेट गिर गया। उन दो झटकों के बाद पंजाब की टीम लगातार विकेट गंवाती रही। गेंदबाज़ी में अहम भूमिका निभा चुके बिग हिटर बल्लेबाज़ लिविंगस्टन से उम्मीदें थी लेकिन वह भी कुलदीप यादव के ओवर में आगे निकल कर बड़ा शॉट लगाने गए और आउट हो गए। इसके बाद जितेश ने एक बढ़िया प्रयास ज़रूर किया लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के के लिए काफ़ी नहीं था। एक समय पर कुलदीप 53 के स्कोर पर एक विकेट गंवा कर खेल रही थी और फिर 30 रनों के भीतर उन्होंने 6 विकेट गंवा दिए। दिल्ली की तरफ़ से शार्दुल ने चार, अक्षर ने दो और कुलदीप ने भी दो विकेट लिए।

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
DCPBKS
100%50%100%DC पारीPBKS पारी

ओवर 20 • PBKS 142/9

DC की 17 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506