मैच (9)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
द हंड्रेड (महिला) (1)
CPL (1)
One-Day Cup (2)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
विश्व कप लीग 2 (1)

PBKS vs GT, 16वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 08 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
16वां मैच (N), मुंबई (ब्रेबॉर्न), April 08, 2022, इंडियन प्रीमियर लीग

GT की 6 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
96 (59) & 2 catches
shubman-gill
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shubman-gill
नई
GT
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2019 रन • 1 विकेट
GT: 190/4CRR: 9.50 
राहुल तेवतिया13 (3b 2x6)
डेविड मिलर6 (4b 1x4)
ओडीन स्मिथ 3-0-35-0
कगिसो रबाडा 4-0-35-2

इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे और मेरे साथी दया सागर को इज़ाज़त दीजिए। कल मिलते हैं। शुभ रात्रि।

गिल: मेरी लिए यह ज़रूरी था कि लगातार रन बटोरा जाए। इस मैदान पर आउट फ़ील्ड काफ़ी तेज़ थी और लक्ष्य के क़रीब पहुंचने के लिए लगातार अंतराल पर गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजना काफ़ी ज़रूरी था। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब बढ़िया शॉट्स लगाते हैं। कभी आप गेंद को टाइम नहीं कर पाते। आज मैं अच्छे शॉट्स लगा रहा था और पूरी ताकत के साथ लगा रहा था। मैं चाह रहा था कि बाद में आने वाले आक्रामक बल्लेबाज़ों को एक स्टेज तैयार किया जाए। एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैं ऐसा करता रहूं। मैं नेट्स में भी यह प्रयास कर रहा था कि डॉट गेंदों के प्रतिशत को कम किया जाए और मैं उसमें कामयाब रहा।

गिल को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है।

हार्दिक :जिस तरीके से मैच में रोमांच आता है, मैं उसका आदी हो चुका हूं। तेवतिया को इस शानदार पारी के लिए सलाम है। गिल जिस तरीके की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और सराहनीय है। वह लगातार यही कह रहे हैं कि चिंता मत करो मैं हूं। उन्होंने कुछ बढ़िया साझेदारी भी की। पंजाब भी जिस तरीके से यह गेंद हारी है, उनके लिए भी यह आसान नहीं रहा होगा। हां, यह सच है कि चार ओवर के स्पेल करने के बाद मेरा शरीर थक रहा है। हालांकि जैसे-जैसे मैं खेलता जाऊंगा, यह समस्या ख़त्म हो जाएगी।

b>हमारे स्टैट्स टीम के साथी बता रहे हैं कि आईपीएल में ऐसा सिर्फ़ दूसरी बार हुआ है, जब अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर कोई टीम जीती हो। इससे पहले 2016 में धोनी ने अक्षर पटेल (पंजाब किंग्स) पर दो गेंदों में 12 रन ठोककर अपनी टीम पुणे सुपरजायंट्स को जिताया था।

मयंक : हां यह एक संघर्षपूर्ण मैच था। हमारी टीम ने बढ़िया संघर्ष किया। हमे नहीं लगा था कि पहली पारी में इस स्कोर तक हम पहुंच पाएंगे। रबाडा और अर्शदीप ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। आख़िरी ओवर स्मिथ ने किया और हम पूरी तरह से उनके साथ हैं। क्रिकेट में ऐसे पल अक्सर आते हैं और आख़िरी ओवर में गेम ऐसा हो तो यह कभी भी किसी के भी पक्ष में जा सकता है। हम कहीं ना कहीं 6-7 रन पीछे थे।

तेवतिया: जब आप ऐसे जीतते हैं तो काफ़ी अच्छा लगता है। मेरेे पास ज़्यादा कुछ सोंचने के लिए नहीं था लेकिन इतना पता था कि मुझे उतर कर सिक्सर लगाना है। स्मिथ ने पहली गेंद को ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर फेंका था। उसी लिए मैंने पहले से ही प्लान कर लिया था कि मुझे कुछ वैसा ही शॉट लगाना है।

पंजाब किंग्स और तेवतिया जब भी आमने-सामने होते हैं तो एक रोमांचक मैच की उम्मीद सबको होती है और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। यह मैच कितना शानदार रहा है। पहली पारी में ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम एक ठीक-ठाक स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन अर्शदीप और राहुल ने अंतिम 13 गेंदों में 27 रन बनाया। उसके बाद गिल औरसुदर्शन ने दूसरी पारी में मैच को लगभग गुजरात की झोली में डाल दिया था लेकिन अर्शदीप और रबाडा ने वापसी कराई। फिर जब अंतिम ओवर में तेवतिया साहब ने एक बार फिर बताया कि क्यों उनके लिए गुजरात ने इतनी ऊंची बोली लगाई है।

19.6
6
स्मिथ, तेवतिया को, छह रन

ओ भाई नोनोनोनोनो, क्या मैंने सच में कुछ ऐसा देखा है कि गेंद सीमा रेखा के बाहर गई, जी हां, गई है, तेवतिया ने ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में उठा कर मारा, गजब का कनेक्शन हुआ, तेवतिया जब कुछ करते हैं कमाल ही करते हैं और पंजाब के ख़िलाफ़ तो उनके हाथों में जादू आ जाता है।

19.5
6
स्मिथ, तेवतिया को, छह रन

गया गया गया, गेंद गई डीप मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर, रोमांच शब्द भी मात खा रहा है इस मैच में, लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, उठा कर मारा तेवतिया ने, सीमा रेखा पर खिलाड़ी ने गेंद को कूद कर रोकना चाहा लेकिन नहीं रोक पाए

19.4
1
स्मिथ, मिलर को, 1 रन

बोलर की दिशा में गेंद को वापस खेला, तेवतिया आगे निकल कर आ गए थे तेवतिया, बॉल को विकेट पर मारा स्मिथ ने लेकिन लगा नहीं और एक रन भी मिल गया

19.3
4
स्मिथ, मिलर को, चार रन

इस बार धीमी गेंद को मिलर ने पढ़ा और शानदार चौका जड़ा, लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर स्क्वायर लेग की दिशा में मारा

19.2
1
स्मिथ, तेवतिया को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, बल्ला चलाया तेवतिया ने लेकिन गेंद एक टप्पे के बाद स्वीपर कवर के फील्डर के पास गई

तेवतिया आए हैं

19.1
W
स्मिथ, मिलर को, आउट

रन आउट हो गए हार्दिक, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया मिलर ने, बल्ले पर नहीं लगी गेंद और कीपर के पास गई, रन के लिए भागे दोनों बल्लेबाज़ और कीपर ने विकेट पर गेंद मार दिया, काफ़ी नाराज़ हैं हार्दिक ख़ुद से और मिलर से भी

हार्दिक पंड्या रन आउट (†बेयरस्टो) 27 (18b 5x4 0x6 28m) SR: 150
19.1
1w
स्मिथ, मिलर को, 1 वाइड

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड, कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं

आख़िरी ओवर स्मिथ करेंगे, पहले गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे स्मिथ, क्या वह इसकी भरपाई कर पाएंगे? फाइन लेग थर्डमैन ऊपर

ओवर समाप्त 1913 रन • 1 विकेट
GT: 171/3CRR: 9.00 RRR: 19.00 • 6b में 19 रन की ज़रूरत
डेविड मिलर1 (1b)
हार्दिक पंड्या27 (18b 5x4)
कगिसो रबाडा 4-0-35-2
अर्शदीप सिंह 4-0-31-0
18.6
1
रबाडा, मिलर को, 1 रन

लांग ऑन की दिशा में फ्रंट फुट पर आकर गेंद को ड्र्राइव किया, ऑफ स्टंप के बाहर 131 की गति से लेंथ गेंद

18.5
W
रबाडा, गिल को, आउट

आउट -आउट-आउट, 100 नहीं बना पाए गिल, लो फुलटॉस गेंद, धीमी गति से, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर, गिल ने गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से हवाई ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन सर्कल के फील्डर को पार न कर पाए, छोड़ देते तो वाइड होता गेंद

शुभमन गिल c मयंक b रबाडा 96 (59b 11x4 1x6 96m) SR: 162.71
18.4
1
रबाडा, हार्दिक को, 1 रन

बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गेंद को खेला, बल्ले का फेस खोल कर, ऑफ़ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की गेंद

18.3
4
रबाडा, हार्दिक को, चार रन

एक और फुलटॉस गेंद, हार्दिक ने पहले रबाडा को थैंक्स कहा और फिर गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारा, शानदार शॉट

18.2
4
रबाडा, हार्दिक को, चार रन

एक हाथ से हार्दिक ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा है, लो फुलटॉस गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, लपेट कर मारा डीप मिड विकेट की दिशा में

18.1
1
रबाडा, गिल को, 1 रन

लो फुलटॉस गेंद, उठा कर मारा गिल ने लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए ठीक से, वाइड लांग ऑन की दिशा में गेंद को पकड़ा गया

फ्री हिट

18.1
2nb
रबाडा, हार्दिक को, (नो बॉल) 1 रन

यॉर्कर गेंद मिडिल स्टंप पर, फ्लिक किया स्क्वायर लेग सीमा रेखा की दिशा में, नो बॉल का सायरन बजा है

रबाडा करेंगे 19वां ओवर

ओवर समाप्त 185 रन
GT: 158/2CRR: 8.77 RRR: 16.00 • 12b में 32 रन की ज़रूरत
शुभमन गिल95 (57b 11x4 1x6)
हार्दिक पंड्या17 (14b 3x4)
अर्शदीप सिंह 4-0-31-0
राहुल चाहर 4-0-41-1
17.6
अर्शदीप, गिल को, कोई रन नहीं

स्कूप करने का प्रयास शफल करते हुए लेकिन पैड पर लगी गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की गेंद, दबाव काफ़ी बढ़ चुका है गुजरात पर

17.5
1
अर्शदीप, हार्दिक को, 1 रन

लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, हार्दिक ने काफ़ी जोर से बल्ला चलाया लांग ऑफ़ की दिशा में लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए

17.4
1
अर्शदीप, गिल को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप पर यॉर्कर लेंथ की गेंद, फ्लिक किया गिल ने और रन के लिए भागे, शॉर्ट स्क्वायर लेग पर स्मिथ खड़े थे, उन्होंने गेंद को पकड़ कर विकेट पर मारा लेकिन निशाना नहीं लगा, लग जाता तो रन आउट तय था

17.3
2
अर्शदीप, गिल को, 2 रन

एक्सट्रा कवर के ऊपर से गेंद को उठा कर मारा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, लांग ऑफ़ के फील्डर ने लंबी दौड़ लगा कर गेंद को पकड़ा

फाइन लेग, थर्डमैन ऊपर

17.2
1
अर्शदीप, हार्दिक को, 1 रन

मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर यॉर्कर लेंथ की गेंद, एक्सट्रा कवर के फील्डर के पास गेंद को खेला

17.1
अर्शदीप, हार्दिक को, कोई रन नहीं

क्या शानदार बाउंसर था, एकदम हार्दिक के सर के पास से गुजरी, कोई शॉट नहीं खेला हार्दिक ने, उन्हें लगा वाइड होगा

अर्शदीप राउंड द विकेट

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
PBKSGT
100%50%100%PBKS पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 190/4

हार्दिक पंड्या रन आउट (†बेयरस्टो) 27 (18b 5x4 0x6 28m) SR: 150
W
GT की 6 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506