अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर तेवतिया ने एक बार फिर असंभव को संभव बनाया
टूर्नामेंट में अब भी अजेय है हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस
हेमंत बराड़
08-Apr-2022
राहुल तेवतिया : जीत के बाद ख़ुशी का इज़हार • BCCI
गुजरात टाइटंस 190/4 (गिल 96, सुदर्शन 35, रबाडा 2-35) ने पंजाब किंग्स 189/9 (लिविंगस्टन 64, धवन 35, राशिद 3-22) को 6 विकेट से हराया
शुभमन गिल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (59 गेंद पर 96 रन) खेलकर गुजरात टाइटंस को मैच में बनाए रखा, लेकिन उन्हें मैच जिताया राहुल तेवतिया ने, जिन्होंने आख़िरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को एक असंभव जीत दिलाई।
190 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम को अंतिम छह ओवरों में 62 रन की ज़रूरत थी और उनके नौ विकेट शेष थे। लेकिन इसके बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई और धीमी गति से रन बनने के साथ ही नियमित अंतराल पर कुछ विकेट भी गिरे।
अंतिम ओवर में गुजरात को 19 रन की ज़रूरत थी और ओडीन स्मिथ के सामने थे डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या। पहली गेंद पर एक असंभव रन लेने के चक्कर में नॉन स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक पंड्या रन आउट हो गए। अगले बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया ने एक रन लेकर मिलर को स्ट्राइक दिया और मिलर ने अगली गेंद को मिडविकेट पर चार रन के लिए पुल कर दिया।
अब अंतिम तीन गेंदों पर 13 रन की ज़रूरत थी। मिलर ने अगली गेंद को सीधा बोलर के पास खेला। उस गेंद पर ओडीन ने नॉन स्ट्राइकर तेवतिया को रन आउट करने की कोशिश की, जो कि रन चुराने के लिए आगे निकल चुके थे। हालांकि थ्रो की जगह ओवर थ्रो हुआ और गुजरात की टीम को एक रन मिल गए।
अब गुजरात को अंतिम दो गेंदों में दो छक्के यानी 12 रन की ज़रूरत थी और स्ट्राइक पर थे तेवतिया, जो एक बार पहले भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियों में पंजाब के ख़िलाफ़ जादुई कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने आज भी ऐसा किया और ओडीन स्मिथ की दो गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के जड़कर अपनी टीम गुजरात को एक असंभव जीत दिला दी। इस तरह गुजरात का टूर्नामेंट में अजेय रिकॉर्ड भी बरकरार रहा।
इससे पहले मैथ्यू वेड के ज़ल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल (59 गेंद में 96 रन) ने अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे साई सुदर्शन (30 गेंद में 35 रन) के साथ गुजरात की पारी को संभाला और 11.2 ओवर में 101 रन जोड़े। गिल ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस समय तक आवश्यक रन रेट नियंत्रण में था। लेकिन अर्शदीप सिंह ने 16वें और 18वें में सिर्फ़ छह रन दिए और गुजरात के लिए लक्ष्य को मुश्किल बना दिया।
पंड्या ने रबाडा के 19वें ओवर में लगातार दो चौके जड़े, लेकिन अंत में रबाडा ने शुभमन को पवेलियन भेज दिया। वह अपने शतक से मात्र चार रन से चूक गए। लेकिन अभी तेवतिया का जादू बाक़ी था।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने पहले पांच ओवरों में ही अपने दो प्रमुख बल्लेबाज़ों मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो का विकेट खो दिया था। पावरप्ले तक उनका स्कोर दो विकेट पर 43 रन था, जो कि इस सीज़न में उनका न्यूनतम पावरप्ले स्कोर है।
लेकिन इसके बाद लिविंगस्टन ने धागा खोलना शुरु कर दिया। उन्होंने चौके के साथ खाता खोला और पूरी पारी के दौरान सात चौके और चार छक्के लगाए। उन्हें बीच में जितेश शर्मा (11 गेंद में 23 रन) और शाहरुख़ ख़ान (8 गेंद में 15 रन) का भी सहयोग मिला।
हालांकि इस दौरान पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 200 का स्कोर नहीं बन पाया, जो कि एक समय आसानी से संभव लग रहा था। अंत में राहुल चाहर ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए और विपक्षी टीम के लिए लक्ष्य को 190 तक पहुंचा दिया।
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब ए़डिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है