आईपीएल की कई टीमें ऑक्शन में उन खिलाड़ियों को ख़रीदने जाती हैं, जिन्हें उन्होंने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद ऑक्शन में विपक्षी टीम उस खिलाड़ी के बेस प्राइस को काफ़ी ऊपर लेकर चले जाती हैं ताकि जो टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस लाना चाहती है, उसे ऊंचें मूल्य पर अपने पुराने खिलाड़ियों को ख़रीदना पड़े।
हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन में उतरने से पहले पंजाब किंग्स ने एक अलग तरह की रणनीति के साथ सिर्फ़ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसके बाद उन्होंने अपने पांच खिलाड़ियों को ऑक्शन में ख़रीदा और 17 पुराने खिलाड़ियों को अलविदा कह दिया गया। फिर उनके पर्स में जो पैसे बचे, उससे उन्होंने एक नए खिलाड़ियों का समूह बनाया। उस नई टीम में कई आक्रामक बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया।
उनके पूर्व कप्तान ने खुले तौर पर स्वीकार किया था कि वह उस तरह की शैली के साथ नहीं खेल सके जैसा वह चाहते थे क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता थी कि अगर वह सस्ते में आउट हो गए तो बल्लेबाज़ी में आगे क्या होगा।
मयंक अग्रवाल के पास शायद ऐसी कोई चिंता नहीं होगी।
डुप्लेसी एक कप्तान के तौर पर बेंगलुरु की टीम के साथ अपना पहला मैच खेलेंगे। हालांकि वह राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि विपक्षी टीम में
जॉनी बेयरस्टो और
कगिसो रबाडा चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
इसका यह मतलब नहीं है कि खिलाड़ियों की उपलब्धता के मामले में आरसीबी के पास कोई समस्या नहीं है। 2021 में आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक,
ग्लेन मैक्सवेल पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और
जॉश हेज़लवुड, जिन्होंने कुछ महीने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ख़िताब जीता था, वह पाकिस्तान के एक सफल दौरे के बाद देर से टीम के साथ जुड़ेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 1 फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), 2 अनुज रावत, 3 विराट कोहली, 4 शरफ़ेन रदरफ़र्ड , 5 महिपाल लोमरोर, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 वनिंदु हसरंगा, 8 हर्षल पटेल, 9 शाहबाज़ अहमद/कर्ण शर्मा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 डेविड विली
पंजाब किंग्स : 1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल (कप्तान), 3 लियम लिविंगस्टन, 4 भानुका राजापक्षा, 5 शाहरुख़ ख़ान, 6 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), 7 ओडीन स्मिथ, 8 नेथन एलिस/हरप्रीत बराड़, 9 संदीप शर्मा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 राहुल चाहर