मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
प्रीव्यू

पंजाब के मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम के सामने होगी नए ज़माने की आरसीबी

पहला मैच नहीं खेल पाएंगे बेयरस्टो

Virat Kohli is bemused as Harpreet Brar celebrates his wicket, Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2021, Ahmedabad, April 30, 2021

हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट होने के बाद विराट कोहली  •  BCCI/IPL

बड़ी तस्वीर
आईपीएल की कई टीमें ऑक्शन में उन खिलाड़ियों को ख़रीदने जाती हैं, जिन्हें उन्होंने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद ऑक्शन में विपक्षी टीम उस खिलाड़ी के बेस प्राइस को काफ़ी ऊपर लेकर चले जाती हैं ताकि जो टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस लाना चाहती है, उसे ऊंचें मूल्य पर अपने पुराने खिलाड़ियों को ख़रीदना पड़े। हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन में उतरने से पहले पंजाब किंग्स ने एक अलग तरह की रणनीति के साथ सिर्फ़ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसके बाद उन्होंने अपने पांच खिलाड़ियों को ऑक्शन में ख़रीदा और 17 पुराने खिलाड़ियों को अलविदा कह दिया गया। फिर उनके पर्स में जो पैसे बचे, उससे उन्होंने एक नए खिलाड़ियों का समूह बनाया। उस नई टीम में कई आक्रामक बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया।
उनके पूर्व कप्तान ने खुले तौर पर स्वीकार किया था कि वह उस तरह की शैली के साथ नहीं खेल सके जैसा वह चाहते थे क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता थी कि अगर वह सस्ते में आउट हो गए तो बल्लेबाज़ी में आगे क्या होगा। मयंक अग्रवाल के पास शायद ऐसी कोई चिंता नहीं होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वह पहली टीम होगी जो ऐसे दल का सामना करेगी जिसमें शीर्ष पर शिखर धवन, मध्य में लियम लिविंगस्टन और अंत में ओडीन स्मिथ जैसे दमदार बल्लेबाज़ हैं।
आरसीबी में अब उनके लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ नहीं हैं। साथ ही विराट कोहली एक कप्तान के रूप में टीम के साथ नहीं हैं और सुपरमैन एबी डीविलियर्स भी अब टीम में नहीं हैं। ऐसे में नए कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी के लिए यह एक अग्नि परीक्षा होगी।
ख़बरों में
डुप्लेसी एक कप्तान के तौर पर बेंगलुरु की टीम के साथ अपना पहला मैच खेलेंगे। हालांकि वह राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि विपक्षी टीम में जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
इसका यह मतलब नहीं है कि खिलाड़ियों की उपलब्धता के मामले में आरसीबी के पास कोई समस्या नहीं है। 2021 में आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, ग्लेन मैक्सवेल पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और जॉश हेज़लवुड, जिन्होंने कुछ महीने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ख़िताब जीता था, वह पाकिस्तान के एक सफल दौरे के बाद देर से टीम के साथ जुड़ेंगे।
संभावित एकादश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 1 फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), 2 अनुज रावत, 3 विराट कोहली, 4 शरफ़ेन रदरफ़र्ड , 5 महिपाल लोमरोर, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 वनिंदु हसरंगा, 8 हर्षल पटेल, 9 शाहबाज़ अहमद/कर्ण शर्मा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 डेविड विली
पंजाब किंग्स : 1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल (कप्तान), 3 लियम लिविंगस्टन, 4 भानुका राजापक्षा, 5 शाहरुख़ ख़ान, 6 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), 7 ओडीन स्मिथ, 8 नेथन एलिस/हरप्रीत बराड़, 9 संदीप शर्मा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 राहुल चाहर

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
RCBPBKS
100%50%100%RCB पारीPBKS पारी

ओवर 19 • PBKS 208/5

PBKS की 5 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506