करारे चौके के साथ शाहरुख ने पंजाब को आईपीएल 2022 में पहली जीत दिला दी, क्रीज़ में पीछे जाकर ओवरपिच गेंद को गेंदबाज़ और लॉन्ग ऑफ के बीच दे मारा और दो अंक अपने खाते में डाल दिए
RCB vs PBKS, 3rd Match at Navi Mumbai, आईपीएल, Mar 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.45 pm एक ही दिन में ओडीन स्मिथ ने बल्ले के साथ उतार और बल्ले के साथ चढ़ाव देख लिया। यही एक चैंपियन खिलाड़ी की निशानी है कि आप पुरानी बातों को भूल जाए और आने वाले खेल पर ध्यान दे। चलिए इस मैच से बस इतना ही। आपसे फिर होगी मुलाक़ात एक और रोमांचक मैच के साथ। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और दया की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।जाते जाते आज के इस मैच से अंतिम आंकड़ा - आरसीबी ने आज आईपीएस इतिहास में किसी एक पारी में सर्वाधिक वाइड गेंदें डालने का रिकॉर्ड बनाया है।
ओडीन स्मिथ : हमें अच्छी शुरुआत मिली जिसके बाद खुलकर खेलना आसान हो गया। विकेट अच्छी थी लेकिन मैंने अधिक रन दे दिए। लेकिन बल्लेबाज़ी अच्छी हुई और मैंने टीम को जीत दिलाई। मैं गेंदबाज़ी में अपनी रणनीति पर नहीं टिक पाया। पंजाब किंग्स ने अब तक ख़िताब नहीं जीता है, हमने प्रतियोगिता की शुरुआत में "14 पीक्स (पहाड़ की 14 चोटियां)" नामक पिक्चर देखी थी। एक पहाड़ हमने पार कर लिया है और 13 पहाड़ा बाक़ी हैं।
अपनी तूफ़ानी पारी से मैच जीताने वाले ओडीन स्मिथ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।
मयंक अग्रवाल (पीबीकेएस कप्तान) : यह दो अंक हमारे लिए बहुत अहम हैं। विकेट बहुत अच्छी थी। कुछ गेंदें पिच पर फंस रही थी और दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाज़ी करना आसान हो गया। मुझे लगा कि हमने उन्हें 15-20 रन ज़्यादा दे दिए। उसके बाद उन रनों का पीछा करना आपको आत्मविश्वास देता है। हमारी बल्लेबाज़ी में गहराई है और हमने ड्रेसिंग रूम में ऐसा माहौल बनाया है कि हर खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने की क़ाबिलियत रखता है।
चलिए समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का।
आईपीएल इतिहास में 200 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीमें :किंग्स XI पंजाब/पंजाब किंग्स - 4 बारचेन्नई सुपर किंग्स - 3 बारकोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स - 2 बाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स - 1 बार
आरसीबी के गेंदबाज़ों ने 22 अतिरिक्त रन दिए जो अंत में हार और जीत के बीच का अंतर साबित हुए। कप्तान फ़ाफ़ चाहेंगे कि अगले मैच में उनके गेंदबाज़ बेहतर प्रदर्शन करें।
स्टैट्स टीम से हमारे साथी संपथ बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि आरसीबी ने पांच मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए हैं और इन पांच मैचों में चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही इस सीज़न में अब तक तीनों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है।
11.19 pm वह कैच, वह एक ड्रॉप कैच का मोल तुम क्या जानो अनुज बाबू। अगर वह कैच लपक लेते तो शायद मैच की कहानी कुछ और होती। लेकिन किसी महापुरुष ने कहा है कि जो बीत गई सो बात गई। भारी रक़म देकर ख़रीदे गए ओडीन स्मिथ और शाहरुख़ ख़ान ने टीम को पहले मैच में जीत दिला दी। इस जीत की नींव रखी थी मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने जिसके बाद लगातार विकेट गंवाकर पंजाब ने आरसीबी को वापस आने का मौक़ा दिया था। वह लगभग आरसीबी को मैच तोहफ़े में दे चुके थे लेकिन युवा अनुज रावत ने एक आसान मौक़े को टपका दिया। इसके बाद ओडीन ने जीवनदान का पूरा लाभ उठाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।फ़ाफ़ डुप्लेसी (आरसीबी कप्तान) : मुझे लगा गेंदबाज़ी अच्छी हुई। अघर हम कैच ले लेते तो ओडीन के 10-15 रन कम हो जाते। वहीं बात है कि कैच आपको मैच जीताते हैं। ओस के कारण गेंदबाज़ी करने में दिक़्क़त हो रही थी। पंजाब ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाज़ी की और हमें मौक़ों को लपकना होगा। शाहरुख ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की। मैं थक गया हूं। पहली पारी में विकेटों के बीच दौड़ लगाने के बाद मैं थक गया हूं। पहले कुछ ओवरों में गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने पहली 10 गेंदों में केवल एक रन बनाया था।Mustafa Moudi : "राहुल गए, मैक्सी गए, पूरन गए लेकिन पीबीकेएस की शानदार शुरुआत के बाद हारने की आदत बरकरार है !!" - हार के जीतने वाले को पंजाब किंग्स कहते हैं
फाफ और विराट के चेहरे पर निराशा साफ़ नज़र आ रही है
यॉर्कर गेंद को बल्ले के निचले भाग से धकेला हर्षल के पास
जीत से 2 रन दूर पंजाब
फुल टॉस गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव करना चाहते थे कवर की ओर, चूक गए
मुश्किल शॉट को आसान बनाते हुए शाहरुख, फुल गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, धीमी कटर गेंद को फ्रंटफुट पर आकर हर्षल के सिर के ऊपर से उठा दिया
अच्छा मिश्रण किया अपनी गेंद पर, पटकी हुई गेंद डाली कान के पास, शाहरुख उसके साथ संपर्क नहीं कर पाए
दबाव में हैं हर्षल, तेज़ गति की गेंद को ऑफ स्टंप से दूर रखना चाहते थे, वाइड
धीमी गति की गेंद को ऑफ स्टंप से धकेला, हल्के हाथों से डीप कवर और डीप प्वाइंट के बीच गैप में, तेज़ी से भागकर दो रन पूरे किए
12 गेंद, 11 रन - यहां से पंजाब को ज़्यादा दिक्कत होनी नहीं चाहिए, 19वां ओवर लेकर हर्षल
ऊपर, ऊपर और बाहर, ओडीन स्मिथ ने मैच का रुख ही पलट दिया है, आरसीबी को छूटे कैच का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, पटकी हुई गेंद के लिए क्रीज़ के अंदर जाकर तैयार थे, आड़े बल्ले से लॉन्ग ऑफ के ऊपर से दे मारा, धीमी गति की गेंद थी मियां की
यॉर्कर गेंद जाकर लगी पैड पर, फुल गेंद थी लेग स्टंप पर, डीप मिडविकेट पर मारना चाहते थे, लेग स्टंप से बाहर निकल जाती गेंद, लेग बाई का एक रन मिला
सिराज को कोई कमाल करना होगा
पटकी हुई गेंद डाली ऑफ स्टंप पर जिसे आड़े बल्ले से सीधा शॉट लगाया और लॉन्ग ऑफ फील्डर के पास भेजा
सिराज, कीपर, कप्तान और डेविड विली के बीच लंबी चर्चा
ओडीन आरसीबी के हाथों से मैच को अपने पक्ष में खींच रहे हैं, धीमी गति की कटर गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से 85 मीटर लंबे छक्के के लिए भेज दिया, अनुज का वह ड्रॉप कैच भारी पड़ रहा है आरसीबी को
मिश्रण किया था गेंद पर लेकिन फाइन लेग का क्षेत्र खाली रखा था, पैड पर मारना चाहते थे लेंथ गेंद को सिराज, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग फील्डर को छकाती हुई गई चौके के लिए
दोबारा डालनी होगी यह गेंद, उंगलियां फेरी थी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को, शफल करते हुए लॉन्ग ऑन पर मारना चाहते थे, वाइड गेंद से दूर रह गए
धीमी गति की गेंद डाली ऑफ स्टंप से बाहर जिसे अपनी पूरी ताकत के साथ डीप कवर सीमा रेखा के बाहर द मारा ओडीन ने, क्रीज़ में पैर जमे रहे और अपने हाथों को गेंद के पास लेकर गए
अपना अंतिम ओवर लेकर सिराज, क्या एक और विकेट दिला पाएंगे? अपना समय लेकर फील्ड को सजा रहे हैं, डीप प्वाइंट और डीप कवर सीमा रेखा पर, इस फील्ड के साथ वाइड यॉर्कर डालने की योजना होगी
लॉन्ग ऑन पर डेविड विली का बेहतरीन प्रयास, दोहरे मन में थे कि कैच के लिए जाए या गेंद को रोके, अंतिम समय पर चौका बचाने की कोशिश की और दो रन बचाए अपनी टीम के लिए, लो फुल टॉस को हवा में दे मारा था शाहरुख ने
हर्षल पर दबाव साफ तौर पर नज़र आ रहा है, फील्ड के अनुसार वाइड यॉर्कर की कोशिश, कुछ ज्यादा ही बाहर, एक और वाइड
तालमेल की कमी और बच गए ओडीन, शाहरुख क्रीज़ में पीछे जाकर बड़ा शॉट मारना चाहते थे, फुल टॉस गेंद को हवा में ड्राइव किया, एक टप्पे पर एक्स्ट्रा कवर पर, रन लेना चाहते थे ओडीन और थ्रो तेज़ होता तो आउट हो जाते
फुल टॉस गेंद, ऑफ स्टंप से काफी बाहर, वाइड
हवा में थी गेंद और डीप एक्स्ट्रा कवर पर अनुज ने एक आसान कैच को टपका दिया, कदमताल करते देख धीमी गति की गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर रखा, ओडीन ने शरीर से दूर शॉट लगाया और गेंद सीधे अनुज के हाथों में जा रही थी, हाथों पर लगकर छिटक गई, भारी पड़ सकता है यह कैच
डीप प्वाइंट और डीप कवर सीमा रेखा पर
इस बार वाइड यॉर्कर को अपनी फील्ड के हिसाब से सही ठिकाने पर रखा, ऑफ स्टंप से बाहर, ड्राइव किया क्रीज़ में रहकर डीप एक्स्ट्रा कवर पर, एक ही रन मिलेगा
ओवर 19 • PBKS 208/5
PBKS की 5 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी