युवा अनुज के अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस की टीम को मिली लगातार चौथी शिक़स्त
अनुज ने 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली • BCCI
पिच पर थोड़ी सी घास थी। नई गेंद से गेंदबाज़ों को मदद भी मिल रही थी। हालांकि जैसे ही गेंद की चमक गई, रोहित और इशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना शुरु कर दिया। एक समय पर दो ओवर के बाद मुंबई की टीम छह रन बना कर खेल रही थी और पावरप्ले के बाद उनका स्कोर 49 था।
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं।