लेग बिफोर की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया है, लेंथ गेंद थी अंदर आती हुई और गेंद सीधा पैड्स से टकराई, टीवी अंपायर ने देखा की गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी लेकिन चेन्नई की इस जीत ने उन्हें प्लेऑफ़ के अंदर ज़रूर भेज दिया
CSK vs DC, 67वां मैच at दिल्ली, IPL 2023, May 20 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए इसी के साथ स्कोरर वेंकट राघव, मेरे सहयोगी राजन और मुझे दीजिए इजाज़त है। आईपीएल का एक और हाई वोल्टेज मुक़ाबला आपका इंतज़ार कर रहा है ।
ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। गायकवाड़ ने कहा, "मैं इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए अपना 50वां मैच खेल रहा था और इसे यागदार बनाना चाहता था। जिस तरह से इस टीम ने मेरा ख़्याल रखा है उसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं।"
महेंद्र सिंह धोनी : अधिकांश समय अच्छा करने का कोई ख़ास फ़ॉर्मूला नहीं है। मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ़ हमेशा बैक करते हैं। खिलाड़ियों को ग्रूम करना ज़रूरी होता है। और यह सब कारण हैं कि हम एक सफल टीम हैं। डेथ ओवर में गेंदबाज़ों ने अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है। हालांकि पहले मैच से तुषार ने जो सुधार किया है वह वाक़ई लाजवाब है। कॉन्वे और गायकवाड़ हमेशा टीम के बारे में सोचते हैं, उनका ध्यान अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों पर नहीं होता।
डेविड वॉर्नर : आज का हमारा प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा। हमने गुच्छों में विकेट गंवा दिए जिस वजह से हम पिछड़ गए। पिच पर उतनी टर्न नहीं थी जितना मैंने सोचा था।
7.20 pm अंक तालिका में चेन्नई अब दूसरे पायदान पर है, लखनऊ को अगर अब नंबर दो पर जाना है तो उन्हें 97 रन से कोलकाता के ख़िलाफ़ मुक़ाबला जीतना होगा, हालांकि प्लेऑफ़ में प्रवेश करने के लिए पहले लखनऊ का मुक़ाबला जीतना ज़रूरी है।
लीजिए अब लेग बिफोर की अपील पर आउट होने के बाद दिल्ली की तरफ से रीव्यू लिया गया है
गुड लेंथ की गेंद थी लेग स्टंप की लाइन में और डिफेंड करने के प्रायस में गेंद पैड्स पर लगी, क्या गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी, यही सवाल है, जी हां, गेंद विकेट को हिट तो करती लेकिन लेग स्टंप के बाहर पिच की थी
क्या हैट्रिक ले ली है थीक्षणा ने? धोनी ने लेग बिफोर की अपील पर रीव्यू लिया है
इस बार भी अंपायर को उंगली उठानी होगी, गुड लेंथ की गेंद और सीधे पैड्स पर टकराई, धोनी जब तक अपील करते तब तक अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी, हालांकि कुलदीप ने रीव्यू लिया, टीवी अंपायर ने देखा की बल्ले और गेंद के बीच पर्याप्त गैप था, कुलदीप डिफेंड करने गए थे,अंपायर ने देखा कि गेंद का इंपैक्ट लाइन में था और मिडिल स्टंप्स को हिट करती, अब तो दिल्ली पर ऑल आउट होने का ख़तरा भी मंडरा रहा है
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे कवर प्वाइंट के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन गेंद हवा में गई बल्ले के निचले हिस्से से लगकर, कवर पर खड़े मोईन अली पीछे की तरफ गए और दोनों हाथों से कैच लपक लिया
पांचवें स्टंप पर लेंथ गेंद और उसे खेला कवर पर
गुड लेंथ की गेंद को वापस खेला गेंदबाज़ की दिशा में
चेन्नई चाहे तो दिल्ली को यहां से एक ओवर गिफ़्ट भी कर सकती है, तब भी चेन्नई के लिए औपचारिकताएं ही बाकी रहेंगी, लेकिन लखनऊ से आगे निकलना ज़रूरी है
यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे वापस खेला गेंदबाज़ की दिशा में मिडऑफ पर
पांचवें स्टंप पर लेंथ और स्लोअर गेंद, पुल का प्रयास लेकिन धीमी गति पर बीट हुए
यॉर्कर गेंद दोनों टांगों के बीच वह भी तेज़ गति से, पिछले पैर पर लगकर गेंद लेग साइड में गई
नॉर्खिये नए बल्लेबाज़
आख़िरका वॉर्नर को आउट करने में सफलता प्राप्त की चेन्नई के गेंदबाज़ों को और वह भी गायकवाड़ के जबरदस्त सहयोग से, लॉन्ग ऑन पर आगे की तरफ गोता लगाते हुए दोनों हाथों से लपका कैच, धीमी गेंद, उंगलियां फेरी थीं और शॉट खेलते समय वॉर्नर के एक हाथ से बल्ला छूट गया
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे बैकफुट से सिर्फ मिडऑफ पर ही खेल पाए
अब बस औपचारिकताएं ही बाक़ी है
छठे स्टंप पर वाइड यॉर्कर गेंद और उसे डीप प्वाइंट की दिशा दिखाई
लेग स्टंप के बाहर जाती फुलर गेंद पैड्स पर लगी और ऑफ साइड में लुढ़की
बैकऑफ द हैंड स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप पर लेंथ के टप्पे में, पुल किया फाइन लेग पर लेकिन लॉन्ग लेग के फील्डर ने एक टप्पे में गेंद को पकड़ा
लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे बैकफुट से कट किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर
एक बार फिर वाइ़ड यॉर्कर गेंद और एक बार फिर बीट हुए, इस बार अक्रॉस द लाइन आकर कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास था
अंदर आती हुई गुड लेंथ की स्लोअर गेंद पर फ्लिक का प्रयास लेकिन धीमी गति पर बीट हुए और गेंद पैड्स पर लगकर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में गई
ऑफ स्टंप के बाहर वाइ़़ड यॉर्कर गेंद शफल करते हुए आए लेकिन गेंद को सिर्फ गाइड ही कर पाए डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर
चेन्नई लगभग प्लेऑफ़ का टिकट पा चुकी है और इस समय सवाल यही है कि वॉर्नर का शतक आएगा या नहीं
बैकऑफ द लेंथ गेंद छठे स्टंप पर और उसे डीप कवर पर कट किया
शॉर्ट थर्ड मैन और शॉर्ट फाइन लेग
बैकऑफ द लेंथ गेंद छठे स्टंप पर और उसे डीप कवर पर खेला
ओवर 20 • DC 146/9