लेग स्टंप पर फुलर, धीमी गति की गेंद, बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन चूके
GT vs MI, 35वां मैच at अहमदाबाद, IPL 2023, Apr 25 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज सिर्फ इतना ही मुझे और मेरे साथी विवेक को दीजिए इजाजत। कल फिर होगी आप सभी से मुलाकात।
अभिनव मनोहर, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं आज इस तरह की पारी खेलकर बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं बचपन से ही गेंद को बहुत अच्छा टाइम कर पाता हूं। मैं इस मैच में परिस्थिति के हिसाब से खेलना चाहता था। जब भी मौका मिले शॉट लगाना चाहता था और आज इसमें कामयाब हो पाया।
हार्दिक पंड्या, गुजरात टाइटंस के कप्तान : हमारा लक्ष्य यही है कि हम परिस्थिति के हिसाब से चलें, कप्तानी मेरे दिमाग में चलती है, हम इसमें कामयाब हो रहे हैं। जो भी कॉल लेता हूं वह मेरी और आशीष नेहरा भाई का निर्णय होता है। हमारा दिमाग बराबर चलता है। नूर को लाने का यही निर्णय था कि सूर्यकुमार, ग्रीन और डेविड का बल्ला तेज गेंदबाजों पर अच्छा चलता है और आप परिणाम देख सकते हैं। अभिनव मनोहर के लिए तो यही कहना चाहूंगा कि यह उसका हार्ड वर्क है। मैं पिछले साल से देख रहा हूं कि सपोर्ट स्टाफ कोशिश करता है कि वह दो घंटे तक अभ्यास करे।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तानहां बुरा लगता है कि 15 ओवर तक हमारे हाथ में मैच था, लेकिन हमने खराब गेंदबाजी इसके बार की। आप किस बल्लेबाज को गेंद कर रहे हो यह देखना चाहिए लेकिन हम इसमें विफल रहे। हर टीम की अपनी अलग ताकत है, हमारी बल्लेबाजी अच्छी है तो हम लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे। हालांकि हमने शुरुआत से ही बल्लेबाजी में संघर्ष किया, हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमें साझेदारी की जरूरत थी, जितना लंबा हो सके बल्लेबाजी की जरूरत थी।
11:23 pmआज का यह मैच वैसे मध्य ओवरों में आने वाले स्पिनरों के नाम रहा है। साहा जरूर शुरुआत में आउट हुए लेकिन इसके बाद शुभमन ने अर्धशतक लगाया लेकिन कामयाबी पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को मिली। इसके बाद अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने 35 गेंद में 71 रन की साझेदारी करके गुजरात को मैच में बहुत आगे कर दिया था। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था और ऐसा ही हुआ। पावरप्ले में ही मुंबई इंडियंस दबाव में थी और मध्य ओवरों में राशिद खान और नूर अहमद ने मिलकर मुंबई के बल्लेबाजों को पूरी तरह से तोड़ दिया। यहां से मुंबई के लिए मैच जीतना बेहद ही मुश्किल हो गया था।
Chitranjan kuma: "Arjun se lam bowling karwane ka khamiyaja bhagat raha hai, MI" - बिल्कुल लगता है ग्रीन का ओवर महंगा पड़ गया था
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर पुल किया है
पांचवें स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर ऊंचा शॉट लगाना चाहते थे, टाइम नहीं कर पाए हैं, लांग ऑन पर लपके गए हैं, बैक ऑफ द हैंड धीमी गति की गेंद
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की फुलर, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन अंपायर ने नहीं दी वाइड और अब अर्जुन ने रिव्यू लिया, लेकिन फायदा नहीं
इस बार दो रन चुरा लिए हैं, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, स्लॉग का प्रयास था लेकिन शॉर्ट फाइन लेग के दायीं ओर से निकली गेंद
इस बार बहुत लंबा छक्का लगाया है अर्जुन तेंदुलकर ने, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में
ऑफ स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेलकर सिंगल चुराया है
ऑफ स्टंप पर ओवर पिच, लांग ऑफ की ओर धकेला है सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग की ओर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेला और सिंगल निकाला, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन समस्या कोई नहीं
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, साइट स्क्रीन पर मारने का प्रयास उठाकर लेकिन संपर्क नहीं
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन ग्लव्स से लगकर गेंद फाइन लेग की ओर गई
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की यॉर्कर, शॉर्ट थर्ड मैन की ओर धकेला है, आसानी से मिल जाएगा सिंगल, हवा में जरूर थी गेंद
ऑफ स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट पर रोककर सिंगल के लिए निकल गए
वढेरा बनना चाहते थे सूर्यकुमार लेकिन जाना होगा पवेलियन, पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, लैप करना चाहते थे, गिर भी गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए और गेंद शॉर्ट फाइन लेग के हाथों में
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप प्वाइंट पर कट किया है
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, स्लॉग किया है, बल्ले का अंदरूनी किनारा, अर्जुन ने मना किया लेकिन एक बार फिर वढेरा स्ट्राइकर के पास पहुंच गए थे, इस बार अर्जुन भाग गए
रन आउट हो गए हैं यहां पर पीयूष चावला, पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, संपर्क नहीं हुआ, वढेरा तो पीयूष तक आ पहुंचे थे, वढेरा ने कंधे पर हाथ लगाकर कहा बाहर निकल जाइए और पीयूष हुए रन आउट
मिसफील्ड हुई है यहां पर, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडऑफ की ओर पंच किया था
रूम बनाया है फिर से, शरीर पर आती बैक ऑफ लेंथ, ड्राइव का प्रयास लेकिन प्वाइंट पर गिरी गेंद
ओवर 20 • MI 152/9