मिडिल एंड लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, कवर की ओर धकेला
LSG vs DC, तीसरा मैच at Lucknow, IPL 2023, Apr 01 2023 - मैच का परिणाम
मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी कुणाल झा को दीजिए इजाजत। कल होगी आप लोगों की हमारे साथियों से मुलाकात।
मार्क वुड, प्लेयर ऑफ द मैच हां मुझे यह मैच याद रहेगा। पिछले साल मैं सीएसके के साथ था। वहां मैं कुछ खास नहीं कर पाया था लेकिन इस बार मैं लखनऊ टीम के लिए कुछ करना चाहता था। मैं पीछे गेंद करना चाहता था क्योंकि पिच थोड़ी सी गीली थी। अब अगला मैच चेन्नई में है, देखते हैं कैसा रहता है।
केएल राहुल, लखनऊ सुपर जायंट्स यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत रही है। इससे हमें आगे आत्मविश्वास मिलेगा। टॉस मेरे हाथ में नहीं है कि कौन सी टीम चुननी है तो हां टॉस मेरे हाथ में नहीं है। हम स्पिनरों को लगाकर उन पर दबाव बनाना चाहते थे। ओस थी और हम बाद में मैच में आने में कामयाब रहे। वुड ने पांच विकेट लिए यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है।
डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान यह एक तरह की चुनौती थी, उनके गेंदबाजों ने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। 170 पार स्कोर था लेकिन वे इससे आगे निकल गए थे। हम जब बल्लेबाजी करने आए तो दोनों ओर से विकेट गिर रहे थे, जिससे हमें दिक्कत हो रही थी। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन एक खिलाड़ी था जो लगातार रन बना रहा था और बाउंड्री को पार कर रहा था।
11:28pm कायल मेयर्स की बेहतरीन पारी और निकोलस पूरन के कैमियो रोल की वजह से लखनऊ की टीम 193 रन बनाने में कामयाब रही थी लेकिन सारी चर्चा को मार्क वुड ने जुटा ली हैं, जिन्होंने अकेले दम पर लखनऊ को यह मैच जिता दिया है, क्योंकि पांच विकेट लेकर उन्होंने इस आईपीएल की पर्पल कैप अपने सिर पर सजा ली है।
पांचवीं विकेट मार्क वुड के नाम, आईपीएल 2023 का पहला पंजा खोल दिया है, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन टाइम नहीं कर पाए, मिडविकेट के हाथों में गेंद
लेग स्टंप पर बाउंसर, डक किया है जाने दिया गेंद को कीपर के पास
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, ड्राइव कर दिया है एक्स्ट्रा कवर की ओर
लीजिए आ गया है एक और विकेट, लेग स्टंप पर फुलर, फ्लिक करने गए थे लेकिन सीधा डीप स्क्वायर लेग के हाथों में चली गई है गेंद
रूम बनाया एक और बार, चौथे स्टंप पर फुलर, बल्ले से संपर्क नहीं
रूम बनाकर पुल का प्रयास, लेग स्टंप पर सिर के ऊपर से बाउंसर, कीपर भी चूके और मिल गया है बाय का चौका
ऑफ स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ,कट का प्रयास लेकिन चूके
लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, फ्लिक किया है डीप स्क्वायर लेग की ओर
रूम बनाया है, मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस, मिडऑफ के दायीं ओर ड्राइव लगाई है लेकिन फिल्डर ने दायीं ओर जाकर रोकी गेंद
रूम बनाया था, लेग स्टंप पर लगभग पैरों पर गेंद, गेंदबाज के दायीं ओर खेला
फुल टॉस ऑफ स्टंप पर, डीप मिडविकेट पर उठाकर मारा है, सिंगल ही मिलेगा
कदमों का इस्तेमाल, पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप कवर पर कट करके सिंगल चुराया
चौथे स्टंप पर फुलर, लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूक गए
एक और बढ़िया शॉट, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट पर, किसी के पास कोई मौका नहीं
पांचवें स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है, आसानी से मिल जाएगा चौका
पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, कट किया है डीप प्वाइंट पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, फ्लिक किया है वाइड लांग ऑन पर दो रन के लिए
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप स्क्वायर लेग पर स्वीप करके सिंगल चुराया
1W | 1W | |||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W | ||||
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 1 अप्रैल 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट | |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | अनिल चौधरीDRS |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | लखनऊ सुपर जायंट्स 2, दिल्ली कैपिटल्स 0 |
ओवर 20 • DC 143/9