छक्का मार दिया है, स्कवेयर लेग की दिशा में , विजयी छक्का मारा है , छोटी गेंद थी, आफ स्टंप पर, आसानी से खेला बल्लेबाज ने
SRH vs LSG, दसवां मैच at Lucknow, IPL 2023, Apr 07 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.20 PM : इस जीत के साथ ही लखनऊ अंक तालिका में सबसे शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके तीन मैचों के बाद 4 अंक हो गए हैं। वहीं हैदराबाद की टीम का अभी तक अंक तालिका में खाता नहीं खुला है। कल शनिवार का दूसरा मैच काफी दिलचस्प हो सकता है। मुंबई के सामने होगी चेन्नई। आज के मैच के लिए हमारी ओर से इतना ही। उम्मीद है क्रिकेट प्रेमियों को हमारी कॉमेंट्री पसंद आई होगी। मेरे और दया जी की ओर से शुभ रात्रि।
क्रुणाल पंड्या- काफी अच्छा दिन रहा। दोनों ही प्रदर्शन खास हैं। इस टीम में ज्यादा राईट हैंडर्स हैं इसलिए मुझे पता था पूरे चार ओवर करना है। मेरी भूमिका स्पष्ट थी आज के मैच के लिए। नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं सिर्फ प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। पिछले चार महीनों में मैंने थोड़ा ब्रेक लिया. मेरे एक्शन पर काम किया। काफी मेहनत की और अब उसका नतीजा मिल रहा है। बल्लेबाजी चौथे नंबर पर ही कर रहा हूं लगातार। मुझे एक निरंतरता मिल गई है और रिदम भी मिल गई है चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने में। किसी भी विकेट पर खेलना अच्छा है। मैं ये पारी अपनी पत्नी को डेडिकेट करना चाहता हूं। वो लगातार मेरा सपोर्ट करती रही हैं।
के एल राहुल- पिच के बारे में कल ही पता लगा था कि ये ऐसा ही खेलने वाला है। पहले दो ओवरों में ऐसा लगा कि क्रुणाल को गेंदबाज की के लिए लाना चाहिए। मैं पहले बल्लेबाज की तरह सोचता हूं और फिर कप्तान की तरह सोचता हूं। हमने बल्लेबाजी यूनिट के रुप में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम लखनऊ में पिछले कुछ हफ्तों से अभ्यास कर रहे हैं। हम सभी ने इस तरह के पिचों पर कैसा खेलना है इस बारे में चर्चा की।
अमित मिश्रा - बहुत अच्छा लग रहा है। गेंदबाजी और फील्डिंग पर काफी मेहनत की है। मैं हमेशा स्लो गेंद करता हूं, पेस में बदलाव कर रहा था। मुझे उस कैच को पकडने में काफी टाईम मिला। मैंने पूरी कोशिश की उसे लपकने में। लाल मिट्टी में काफी बाउंस और स्पिन मिलता है। काली मिट्टी में में बाउंस कम होता है और काफी टर्न नहीं हुई गेंद।
एडन मारक्रम - हम 150-160 का स्कोर बनाने की ओर देख रहे थे लेकिन नहीं बन पाए। ये विकेट अच्छा था। लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। और हम अच्छा नहीं खेल पाए। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की। हमारे पास 30-40 रन होते तो नतीजा कुछ और होता. अगले मैच में हालात कुछ और होंगे। टीम के खिलाड़ी उस मैच के लिए तैयार रहेंगे।
10.48 PM : लखनऊ ने अपने घर में जीत दर्ज की है। क्रुणाल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही योगदान दिया। कप्तान राहुल ने भी 35 रन जोड़े। हैदराबाद अब भी 2 अंकों की तलाश में है और उनका खाता नहीं खुल पाया है।
फुल टास गेंद, उठाकर मारने की कोशिश, लांग आफ की ओर, आफ स्टंप की दिशा में थी गेंद
शाट लगाने की कोशिश लेकिन बांध कर रखा है गेंदबाज ने सीधे फील्डर केपास गई गेंद आफ साईड की दिशा में
थोड़ी स्लो गेंद, आफ स्टंप पर, फ्रंट फुट पर खेला है वापस गेंदबाज की ओर
आफ स्टंप के बाहर गेंद, पटकी है, कवर्स की ओर खेला है फ्रंट फुट पर , फील्डर मौजद है बाउंड्री पर
गुड लेंथ का टप्पा, थर्डमैन की ओर मोड़ा है, आफ स्टंप की लाइन थी, फील्डर मौजूद है वहां पर
फिर से अच्छी स्पिन हुई, डिफेंड किया है
फ्रंट फुट पर खेला, वहीं दबाया गेंद को
टप्पा खाकर नीचे रहा गेंद, स्किड भी हुई, बल्लेबाज कनेक्ट नहीं कर पाए
हैट्रिक गेंद, आफ स्टंप के बाहर, काफी बाहर से बल्ला घुमाकर स्विप किया है बल्लेबाज ने, फाइन लेग की ओर मारा है, बाउंड्री पार गई
गुगली थी, काफी स्पिन हुई गेंद, अंदर आई, पैड्स पर टकराई, फिर से अपील हुई है, मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया है, फिर से रिव्यू लिया गया है, गेंद औऱ बल्ले का कोई मिलन नहीं हुआ, ट्रेकिंग में गेंद स्टंप से टकराते हुए दिख रही है, मैदानी अंपायर का फैसला फिर से कायम रहेगा, एक और झटका लखनऊ को लगेगा
रिवर्स स्विप की कोशिश, बल्लेबाज चूके, पैड्स पर लगी, मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया है, रिव्यू लिया है , लेग स्टंप के बाहर थी गेंद, टप्पा खाकर लेग स्पिन हुई थी, पैड्स पर लगी, गेंद और बल्ले का कोई मिलन नहीं हुआ, ट्रेकिंग में भी गेंद स्टंप पर टकराते हुए दिख रही है, मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहेगा, राहुल को जाना होगा
कदमों का इस्तेमाल, बाहर निकलने की कोशिश बल्लेबाज की, लेकिन गेंदबाज ने फालो किया, हाथ खोलने नहीं दिए
खड़े खड़े खेला है बल्लेबाज ने कवर्स की दिशा में
यार्कर की कोशिश थी लेकिन फुलटास बन गई, बल्लेबाज ने सीधे खेल दिया है, बाउंड्री के पार गई गेंद, लांग आन के पास से
लगातार बांध कर रखा है बल्लेबाज को, गुड लेंथ की गेंद, आफ स्टंप की लाइन, डिफेंड किया है
पैरों के पास फुल लेंथ, लेग साईड की ओर खेला है, लेग स्टंप की लाइन थी
आफ स्टंप पर गेंद, फुललेंथ, कवर्स की दिशा में खेला है
गुड लेंथ की गेंद, डिफेंड किया है बल्लेबाज ने
आफ स्टंप के बाहर गेंद, कनेक्ट नहीं की, सीधे कीपर के पास गई गेंद
ओवर 16 • LSG 127/5
LSG की 5 विकेट से जीत, 24 गेंद बाकी