नहीं होगा, आउट होंगे 94 पर लियम लिविंगस्टन, पंजाब किंग्स भी आउट हो चुकी है लीग से, बाहर की फुल गेंद को स्लॉग किया और लांग ऑफ पर कैच
DC vs PBKS, 64वां मैच at Dharamsala, IPL 2023, May 17 2023 - मैच का परिणाम
11.59pm: चलिए, आज की कार्यवाही यही खत्म होती है, मिलते हैं कल के मैच में।
राइली रूसो, प्लेयर ऑफ़ द मैच : यह पारी लंबे समय से बाक़ी थी। मुझे ख़ुशी है कि यह पारी आई और इससे टीम को जीत में मदद मिली। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने ऊपर एक अच्छी साझेदारी की। यह एक अच्छा विकेट था, जहां पर बल्लेबाज़ी करना आसान था। लिविंगस्टन ने एक अविश्वसनीय पारी खेली।
डेविड वॉर्नर, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स : हमने ख़राब फ़ील्डिंग की लेकिन आख़िरकार जीत हमारी हुई। यह विकेट बहुत अच्छा था, जबकि हमारी घरेलू विकेट इतनी अच्छी नहीं है। हम घर (दिल्ली में) अच्छा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।
शिखर धवन, कप्तान, पंजाब किंग्स: यह निराशाजनक है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की, खासकर शुरुआती छह ओवरों में। जिस तरह से शुरु में गेंद हरकत कर रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। लिविंगस्टन ने एक बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला। स्पिनर के साथ अंतिम ओवर के लिए जाने वाला मेरे निर्णय भी ख़राब निकला। यह हमारी लंबे समय से समस्या रही है कि हम पावरप्ले में विकेट नहीं ले पा रहे हैं और 50 से 60 रन दे रहे हैं। बल्लेबाज़ी के दौरान भी पहला ओवर मेडेन गया और हमने मोमेंटम तभी ही खो दिया।
JOYDEEP GILL: "Pbks ne 3.3 overs me 10 runs ka score par Kia powerplay me jab ki bada score chase kr rhe the 214 runs ka is liye pbks important match hare "
11.20PM: दिल्ली ने फील्ड में कई गलतियां की, कैच टपकाएं, रन आउट के कई मौके गवाएं और पंजाब की तरह आसान रन दिए, लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने इतने रन बना दिए थे किन उन्हें पंजाब को बाहर करने में अधिक दिक्कत नहीं हुई। लिविंगस्टन एक छोर पर संघर्ष करते रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। अथर्व तायडे ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन उनकी पारी लक्ष्य के हिसाब से बहुत धीमी थी। मुकेश कुमार के महंगे स्पेल को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के सभी गेंदबाज़ों ने लगभग कसी हुई गेंदबाज़ी की। आइए चलते हैं प्रजेंटेशन की ओर।
दिल्ली ने मुकाबला तो जीत लिया है, अब देखना है कि लियम का शतक होगा या नहीं
बाहर की लेंथ गेंद को डीप कवर में मारा और रन के लिए नहीं गए
इस बार फुलटॉस मिस किया, ऑफ स्टंप के बाहर की फिर से फुलटॉस, फिर से वाइड यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन मिस किया था, लिविंग्स्टन भी मिस हुए और कीपर ने कलेक्ट किया
काफी बाहर की फुलटॉस और छक्का, नो बॉल तो मैच रोमांचक हो गया है, अगली गेंद फ्री हिट भी, तीन पर बस 16 चाहिए, हालांकि दिल्ली ने नो बॉल का रिव्यू लिया है, वाइड लांग ऑफ के ऊपर से मारा है, रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप के ऊपर से थी, नो बॉल
इस बार चौका, फिर से वाइड यॉ़र्कर का प्रयास, फिर से फुलटॉस हुई गेंद, डीप कवर पर बाउंड्री मारा हवाई ड्राइव करते हुए
यॉर्कर के प्रयास में पांचवें स्टंप की फुलटॉस और लविंगस्टन का एक और छक्का, उनका आठवां, स्लॉग मारा फिर से लांग ऑन के ऊपर से
अब 5 में 33
बाहर की फुल गेंद को स्लॉग मारना चाहते थे, लेकिन काफी बाहर थी गेंद, स्विंग एंड मिस
6 में 33
एक और यॉर्कर पैरों पर, लेग स्टंप की ओर शफल कर और आगे बढ़कर खुद को य़ॉर्क कर भी लिया था, वापस बोलर की ओर खेला, रन के लिए भी दौड़े, गेंदबाज़ ने स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया लेकिन थ्रो मिस हुआ
लांग ऑन पर खेला स्टंप की यॉ़र्कर गेंद को बल्ला अड़ाकर
स्टंप की लाइन की य़ॉर्कर और शॉर्ट फाइन पर बल्ला अड़ाया
ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को हटकर मारना चाहते थे, लेकिन स्विंग और मिस, रन के लिए दौड़ पड़े थे, कीपर का नॉन स्ट्राइक पर थ्रो और रन आउट
विकेट, यॉर्कर से लेग स्टंप को उखाड़ा, करन शफल कर गए थे ऑफ स्टंप की ओर, लेकिन गेंद की लाइन को मिस किया और आउट
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद को कवर के ऊपर से मारा, हवाई ड्राइव और चौका
ऑफ स्टंप के बाहर की वाइड लाइन की गुड लेंथ गेंद, वाइड समझकर छोड़ा कीपर के लिए, लेकिन लिविंगस्टन का गलत फैसला
पैड पर आई फुल गेंद को पिकअप शॉट मारा, डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का मारा
स्टंप की यॉर्कर को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर क्या मारा है बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से, 60 मीटर का लंबा छक्का आड़े बल्ले से, हवाई कट
यॉर्कर था पैरौं पर, पैड पर लगी और लेग साइड में गई
छक्का मारा, फुल गेंद थी स्टंप की, एकदम स्लॉट की गेंद तो एक और स्लॉग बोलर के ऊपर से, इस बार सीधा छक्का मारा खड़े-खड़े 96 मीटर का लंबा छक्का
काफी बाहर की लेंथ गेंद को छोड़ा कीपर के लिए, वाइड होगा
तीन ओवर में 59 रन, जब तक लिविंगस्टन हैं तब तक पंजाब की उम्मीदें जिंदा हैं
1W |
1W | ||||
1W |
1W | ||||
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 17 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 20 • PBKS 198/8