मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

DC vs PBKS, 64वां मैच at Dharamsala, IPL 2023, May 17 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
PBKS
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2017 रन • 1 विकेट
PBKS: 198/8CRR: 9.90 
राहुल चाहर0 (0b)
इशांत शर्मा 3-0-36-2
अनरिख़ नॉर्खिये 4-0-36-2

11.59pm: चलिए, आज की कार्यवाही यही खत्म होती है, मिलते हैं कल के मैच में।

राइली रूसो, प्लेयर ऑफ़ द मैच : यह पारी लंबे समय से बाक़ी थी। मुझे ख़ुशी है कि यह पारी आई और इससे टीम को जीत में मदद मिली। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने ऊपर एक अच्छी साझेदारी की। यह एक अच्छा विकेट था, जहां पर बल्लेबाज़ी करना आसान था। लिविंगस्टन ने एक अविश्वसनीय पारी खेली।

डेविड वॉर्नर, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स : हमने ख़राब फ़ील्डिंग की लेकिन आख़िरकार जीत हमारी हुई। यह विकेट बहुत अच्छा था, जबकि हमारी घरेलू विकेट इतनी अच्छी नहीं है। हम घर (दिल्ली में) अच्छा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

शिखर धवन, कप्तान, पंजाब किंग्स: यह निराशाजनक है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की, खासकर शुरुआती छह ओवरों में। जिस तरह से शुरु में गेंद हरकत कर रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। लिविंगस्टन ने एक बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला। स्पिनर के साथ अंतिम ओवर के लिए जाने वाला मेरे निर्णय भी ख़राब निकला। यह हमारी लंबे समय से समस्या रही है कि हम पावरप्ले में विकेट नहीं ले पा रहे हैं और 50 से 60 रन दे रहे हैं। बल्लेबाज़ी के दौरान भी पहला ओवर मेडेन गया और हमने मोमेंटम तभी ही खो दिया।

JOYDEEP GILL: "Pbks ne 3.3 overs me 10 runs ka score par Kia powerplay me jab ki bada score chase kr rhe the 214 runs ka is liye pbks important match hare "

11.20PM: दिल्ली ने फील्ड में कई गलतियां की, कैच टपकाएं, रन आउट के कई मौके गवाएं और पंजाब की तरह आसान रन दिए, लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने इतने रन बना दिए थे किन उन्हें पंजाब को बाहर करने में अधिक दिक्कत नहीं हुई। लिविंगस्टन एक छोर पर संघर्ष करते रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। अथर्व तायडे ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन उनकी पारी लक्ष्य के हिसाब से बहुत धीमी थी। मुकेश कुमार के महंगे स्पेल को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के सभी गेंदबाज़ों ने लगभग कसी हुई गेंदबाज़ी की। आइए चलते हैं प्रजेंटेशन की ओर।

19.6
W
इशांत, लिविंगस्टन को, आउट

नहीं होगा, आउट होंगे 94 पर लियम लिविंगस्टन, पंजाब किंग्स भी आउट हो चुकी है लीग से, बाहर की फुल गेंद को स्लॉग किया और लांग ऑफ पर कैच

लियम लिविंगस्टन c अक्षर b इशांत 94 (48b 5x4 9x6 69m) SR: 195.83

दिल्ली ने मुकाबला तो जीत लिया है, अब देखना है कि लियम का शतक होगा या नहीं

19.5
इशांत, लिविंगस्टन को, कोई रन नहीं

बाहर की लेंथ गेंद को डीप कवर में मारा और रन के लिए नहीं गए

19.4
इशांत, लिविंगस्टन को, कोई रन नहीं

इस बार फुलटॉस मिस किया, ऑफ स्टंप के बाहर की फिर से फुलटॉस, फिर से वाइड यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन मिस किया था, लिविंग्स्टन भी मिस हुए और कीपर ने कलेक्ट किया

19.4
7nb
इशांत, लिविंगस्टन को, (नो बॉल) छह रन

काफी बाहर की फुलटॉस और छक्का, नो बॉल तो मैच रोमांचक हो गया है, अगली गेंद फ्री हिट भी, तीन पर बस 16 चाहिए, हालांकि दिल्ली ने नो बॉल का रिव्यू लिया है, वाइड लांग ऑफ के ऊपर से मारा है, रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप के ऊपर से थी, नो बॉल

19.3
4
इशांत, लिविंगस्टन को, चार रन

इस बार चौका, फिर से वाइड यॉ़र्कर का प्रयास, फिर से फुलटॉस हुई गेंद, डीप कवर पर बाउंड्री मारा हवाई ड्राइव करते हुए

19.2
6
इशांत, लिविंगस्टन को, छह रन

यॉर्कर के प्रयास में पांचवें स्टंप की फुलटॉस और लविंगस्टन का एक और छक्का, उनका आठवां, स्लॉग मारा फिर से लांग ऑन के ऊपर से

अब 5 में 33

19.1
इशांत, लिविंगस्टन को, कोई रन नहीं

बाहर की फुल गेंद को स्लॉग मारना चाहते थे, लेकिन काफी बाहर थी गेंद, स्विंग एंड मिस

6 में 33

ओवर समाप्त 195 रन • 2 विकेट
PBKS: 181/7CRR: 9.52 RRR: 33.00 • 6b में 33 रन की ज़रूरत
लियम लिविंगस्टन78 (41b 4x4 7x6)
राहुल चाहर0 (0b)
अनरिख़ नॉर्खिये 4-0-36-2
मुकेश कुमार 4-0-52-0
18.6
1
नॉर्खिये, लिविंगस्टन को, 1 रन

एक और यॉर्कर पैरों पर, लेग स्टंप की ओर शफल कर और आगे बढ़कर खुद को य़ॉर्क कर भी लिया था, वापस बोलर की ओर खेला, रन के लिए भी दौड़े, गेंदबाज़ ने स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया लेकिन थ्रो मिस हुआ

18.5
नॉर्खिये, लिविंगस्टन को, कोई रन नहीं

लांग ऑन पर खेला स्टंप की यॉ़र्कर गेंद को बल्ला अड़ाकर

18.4
नॉर्खिये, लिविंगस्टन को, कोई रन नहीं

स्टंप की लाइन की य़ॉर्कर और शॉर्ट फाइन पर बल्ला अड़ाया

18.3
W
नॉर्खिये, हरप्रीत को, आउट

ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को हटकर मारना चाहते थे, लेकिन स्विंग और मिस, रन के लिए दौड़ पड़े थे, कीपर का नॉन स्ट्राइक पर थ्रो और रन आउट

हरप्रीत बराड़ रन आउट (†सॉल्ट/नॉर्खिये) 0 (1b 0x4 0x6 3m) SR: 0
18.2
W
नॉर्खिये, एस करन को, आउट

विकेट, यॉर्कर से लेग स्टंप को उखाड़ा, करन शफल कर गए थे ऑफ स्टंप की ओर, लेकिन गेंद की लाइन को मिस किया और आउट

सैम करन b नॉर्खिये 11 (5b 1x4 1x6 13m) SR: 220
18.1
4
नॉर्खिये, एस करन को, चार रन

ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद को कवर के ऊपर से मारा, हवाई ड्राइव और चौका

ओवर समाप्त 1821 रन
PBKS: 176/5CRR: 9.77 RRR: 19.00 • 12b में 38 रन की ज़रूरत
लियम लिविंगस्टन77 (38b 4x4 7x6)
सैम करन7 (3b 1x6)
मुकेश कुमार 4-0-52-0
ख़लील अहमद 3-1-20-1
17.6
मुकेश कुमार, लिविंगस्टन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की वाइड लाइन की गुड लेंथ गेंद, वाइड समझकर छोड़ा कीपर के लिए, लेकिन लिविंगस्टन का गलत फैसला

17.5
6
मुकेश कुमार, लिविंगस्टन को, छह रन

पैड पर आई फुल गेंद को पिकअप शॉट मारा, डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का मारा

17.4
1
मुकेश कुमार, एस करन को, 1 रन

स्टंप की यॉर्कर को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए

17.3
6
मुकेश कुमार, एस करन को, छह रन

ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर क्या मारा है बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से, 60 मीटर का लंबा छक्का आड़े बल्ले से, हवाई कट

17.2
1lb
मुकेश कुमार, लिविंगस्टन को, 1 लेग बाई

यॉर्कर था पैरौं पर, पैड पर लगी और लेग साइड में गई

17.1
6
मुकेश कुमार, लिविंगस्टन को, छह रन

छक्का मारा, फुल गेंद थी स्टंप की, एकदम स्लॉट की गेंद तो एक और स्लॉग बोलर के ऊपर से, इस बार सीधा छक्का मारा खड़े-खड़े 96 मीटर का लंबा छक्का

17.1
1w
मुकेश कुमार, लिविंगस्टन को, 1 वाइड

काफी बाहर की लेंथ गेंद को छोड़ा कीपर के लिए, वाइड होगा

तीन ओवर में 59 रन, जब तक लिविंगस्टन हैं तब तक पंजाब की उम्मीदें जिंदा हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
DCPBKS
100%50%100%DC पारीPBKS पारी

ओवर 20 • PBKS 198/8

लियम लिविंगस्टन c अक्षर b इशांत 94 (48b 5x4 9x6 69m) SR: 195.83
W
DC की 15 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590