क्या चेन्नई को एक और शानदार युवा मिल गया है, पथिराना ने इस मैच में संकेत तो दे दिए हैं। शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद धीमी गति से, पुल किया गया लेकिन गेंद सीधे डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई
CSK vs RCB, 24वां मैच at बेंगलुरु, IPL 2023, Apr 17 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब कल फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।
कॉन्वे को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, आज जिस तरीक़े से चीज़ें घटित हुई हैं। उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। मैं ज़्यादा प्रीडिक्टेबल नहीं होना चाहता। मैं गेंदबाज़ों को उनके लेंथ पर हिट कर रहा था।
धोनी: जब आप बेंगलुरु खेलने आते हैं तो आपको पता है कि विकेट कैसा होगा। साथ ही यहां पर काफ़ी ओस भी होता है। आप हमेशा चाहते हैं कि कुछ अतिरिक्त रन बनाएं जाएं। अगर आप 160-165 का स्कोर बनाते हैं तो आपको पता होता है कि मैच वहीं ख़त्म हो जाएगा। शिवम एक क्लिन हिटर हैं। वह काफ़ी लंबे हैं और उनकी रीच भी ज़्यादा है। वह स्पिनरों के ख़िलाफ़ अच्छे शॉट लगा सकते हैं। वह हमारे कैंप के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें ख़ुद पर यह भरोसा करना होगा कि वह बीच के ओवरों में रन बना सकते हैं। जब भी आप 220 का स्कोर बनाते हो तो विपक्षी बल्लेबाज़ों को लगातार शॉट लगाने होते हैं। अगर मैक्सवेल और डुप्लेसी अपने शॉट लगाते रहते तो फिर वह शायद 18वें ओवर में ही मैच जीत जाते। युवा गेंदबाज़ों पर ज़्यादा दबाव है। हालांकि उन्हें ख़ुद पर भरोसा रखते हुए, अपने स्ट्रेंथ पर काम करने की ज़रूरत है। युवा गेंदबाज़ों ने डेथ ओवर में हैंडल करना मुश्किल है। हालांकि वह काफ़ी मेहनत कर रहे हैं। ब्रावो ऐसे ओवरों के स्पेशलिस्ट हैं। युवा गेंदबाज़ उनके साथ काफ़ी कुछ सीखेंगे।
फ़ाफ़ डुप्लेसी: फ़ील्डिंग के दौरान मेरी पसली में थोड़ी चोट लग गई थी। मैंने उसी कारण से पट्टी लगाई थी। मेरे हिसाब से हमने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हालांकि अंतिम चार ओवर में हम मैच को अपनी तरफ़ नहीं मोड़ पाए। टॉस के दौरान मैंने कहा था कि इस पिच पर 200 का स्कोर बन सकता है। एक सम्मानजनक स्कोर से 10-15 रन ज़्यादा बने। हम यहां से काफ़ी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
11.18 pm चार कैच और एक रन आउट का मौक़ा छोड़ने के बाद भी चेन्नई की टीम बेंगलुरु को उनके गढ़ में हराने में क़ामायाब रही। डुप्लेसी और मैक्सवेल की बल्लबाज़ी ने एक समय पर पूरी तरह से मैच को बेंगलुरु के पक्ष में झुका दिया था लेकिन फिर चेन्नई के गेंदबाज़ों ने काउंटर अटैक किया और वह उसमें क़ामयाब रहे। अंत मं पथिराना की गेंदबाज़ी की ज़रूर तारीफ़ होनी चाहिए।
धीमी लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में मारा गया, फ़ील्डर ने आराम से गेंद को पकड़ा दाहिने तरफ जाकर पकड़ा, 123 की गति से गेंद
कमाल का यॉर्कर गेंद तेज़ गति से, कोई उपाय नहीं था बल्लेबाज़ के पास, सीधे बल्ले से खेला, बोलर के पास गई गेंद
क्या कमाल का सिक्सर है यह, मैच अभी बेंगलुरु के हाथ से निकला नहीं है, तेज़ गति की लो फुलटॉस गेंद, रिवर्स स्कूप किया गया, सीधे गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर
धीमी गति की लेंथ गेंद 123 की गति से, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर, हसरंगा ने जैसे-तैसे बैट लगाया, प्वाइंट की की दिशा में गई गेंद, छोड़ देते तो वाइड होता
वही फ़ील्ड है अभी भी
फुलर लेंथ की गेंद को उड़ा कर मारा गया लेकिन कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं, लांग ऑफ़ के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा
पथिराना गेंदबाज़ी करेंगे, थर्डमैन, बैकवर्ड प्वाइंट, एक्सट्रा कवर सर्कल में
अंतिम ओवर में 19 चाहिए
सिंगल आया अंतिम गेंद पर, फुलर लेंथ की गेंद को एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास खेला गया, बढ़िया ड्राइव लेकिन सीधे फ़ील्डर के पास
इस बार काफ़ी तेज़ी से दो रन लिया गया, फुलर लेंथ की गेंद को हल्के हाथों से लांग ऑन की दिशा में खेला गया था, बोलर ने खुद गेंद को पकड़ा
कमाल के हैं सुयश, मैंने कहा था, 115 की गति से शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, गेंद सीधी सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरी
वाइड, फिर से रिवर्स स्कूप लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले पर आई नहीं गेंद, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद
धीमी गति की लेंथ गेंद, रिवर्स स्कूप करने का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं
सुयश कमाल के बल्लेबाज़ हैं, पिछले सीज़न में उन्होंने कुछ एक अच्छी पारी खेली थी
काफ़ी ज़ोर से ड्राइव किया गया फुलर लेंथ गेंद को लेकिन डीप थर्डमैन पर फ़ील्डर मौजूद
हसरंगा बल्लेबाज़ी करने आए हैं
एक और विकेट, कहां से मैच कहां चला आया, 142 की गति से फुलर लेंथ गेंद, ऑन साइड में उड़ा कर मारा गया लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और लांग ऑन पर शिवम ने आसान सा कैच लिया
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धी लेंथ गेंद, वाइड
तुषार गेंदबाज़ी करेंगे
कमाल का शॉट लेकिन प्लेसमेंट भी ख़राब, मोईन एक्सट्रा कवर पर एक बार में गेंद को नहीं पकड़ पाए नहीं तो रन आउट पक्का था, पर्नेल काफ़ी बाहर आ गए थे लेकिन सुयश नहीं दौड़े थे, मोईन ने धोनी के पास गेंद को फेंका लेकिन देर हो गई थी।
कमाल की वाइड यॉर्कर गेंद, बल्ले का फेस खोल कर डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में ड्राइव किया गया
वाइड गेंद, धीमी गति से की गई ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, इतना बाहर थी गेंद कि मैं अंपायर रहता तो 2 वाइड देता
धीमी गति से की गई शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल किया गया लेकिन प्लेसमेंट काफ़ी ख़राब, लांग ऑन के फ़ील्डर के पास गई गेंद
एक और बिंदी गेंद, धीमी गति से की गई लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से गेंद को पुश करने का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं
कमाल की फुलर लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बल्ले को लगभग चूमते हुए गेंद कीपर के पास गई
पर्नेल नए बल्लेबाज़
ओवर 20 • RCB 218/8