आंकड़े : क्या चेपॉक का किला तोड़ पाएगी LSG
CSK और LSG के बीच होने वाले मैच के महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नज़र
निखिल शर्मा
22-Apr-2024
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने किले चेपॉक में लौट रही है और यहां पर उनको हराना किसी किले की चढ़ाई करने से कम नहीं है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पिछले मैच में अपने घर में उन्हें हराकर यहां पर पहुंच रही है। इन दोनों ही टीमों ने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। अब देखना होगा कि चेपॉक में होने वाले इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहता है। तो चलिए इस मैच के आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।
क्या चेपॉक का किला तोड़ पाएगी LSG?
मेहमान टीम के लिए जीत में मुश्किल खड़ी करने के मामले में वानखेड़े ने जरूर एमए चिदंबरम स्टेडियम को हाल के वर्षों में पछाड़ दिया है। लेकिन IPL के इतिहास में चेन्नई का मैदान कुलमिलाकर मेहमान टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहा है, क्योंकि मेहमान टीम का जीत का प्रतिशत यहां पर केवल 27.4% है। मौजूदा LSG दल में क्रुणाल पंड्या के सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं, जहां पर उन्होंने 10 मैचों में 7.4 के इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं, जबकि निकोलस पूरन ने यहां पर तीन मैचों में 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
मोइन अली बनाम कलाई की स्पिन
IPL 2023 में मोइन अली सात बार जो आउट हुए थे सभी में स्पिन गेंदबाज़ी का योगदान था। वहीं लेग ब्रेक गेंदबाज़ों पर वह पांच बार जबकि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर पर वह एक बार आउट हुए। जबकि एक अन्य विकेट ऑफ़ स्पिनर सुनील नारायण ने लिया था। पिछले मैच में मोइन ने रवि बिश्नोई पर 18वें ओवर में तीन छक्के लगाए थे लेकिन अगली ही गेंद पर वह बाउंड्री पर लपके गए थे। यह छोड़ी सी जंग दिखाती है कि पिछले छह सीज़न में मोइन का इरादा लेग स्पिनरों पर हिट करने का है जहां उन्होंने कलाई के स्पिनरों पर रन तो बनाए हैं लेकिन विकेट भी गंवाए हैं।
डेथ ओवरों की दो ज़ानदार टीम
CSK और LSG दोनों ही उन शीर्ष तीन टीमों में शामिल हैं जिनका सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट रहा है। LSG के आंकड़े थोड़ा नीचे इसी वजह से हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने घर में कम स्कोर के मैच खेले हैं, जबकि CSK ने कई बहुत बड़े स्कोर के मैच खेले हैं और जहां पर उनके गेंदबाज़ों का वापसी करते देखना लाज़वाब रहा। CSK ने 23.28 की औसत और 10.13 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए, जबकि LSG ने 21.53 की औसत और 10.24 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26