स्टोइनिस ने मैच जीत लिया है लखनऊ के लिए, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में और बटोर लिया चौका
CSK vs LSG, 39वां मैच at चेन्नई, आईपीएल, Apr 23 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि
स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
स्टॉयनिस : इस टूर्नामेंट में मेरे से बेहतर ओपनर हैं। हां, लेकिन टीम के लिए पारी बिल्ड करने में योगदान देकर अच्छा लग रहा है। मेरी योजना यही थी कि खास तरह के गेंदबाजों पर आक्रमण करूं। टी ट्वेंटी लगातार बदल रहा है। इंपैक्ट प्लेयर ने इसके स्वरूप को बदलने में अहम भूमिका निभाई है।
केएल राहुल : चेन्नई ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुझे नहीं लगा था कि ये पिच दो सौ वाली है। उन्होंने हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाया। और फिर जिस तरह से स्टॉयनिस ने बल्लेबाजी की वह काबिल ए तारीफ की। स्टॉयनिस को ऊपर भेजने के पीछे हमारी योजना यही थी कि पावरप्ले में हमें एक पावर हिटर की ज़रूरत थी। पिछले कुछ वर्षों में IPL का प्रारूप बदला है। मैं अपने गेम पर काफ़ी काम कर रहा हूं। पिछले कुछ समय से मैंने टी ट्वेंटी क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन मैं काफ़ी काम कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं आज के कैच के लिए कैच ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतूंगा।
ऋतुराज गायकवाड़ : यह क्रिकेट का एक अच्छा गेम था। लखनऊ ने बैक एंड में बढ़िया वापसी की। 13-14 ओवर तक मैच हमारी नियंत्रण में था। लेकिन ओस काफी पड़ रही थी इसलिए हम हमारे स्पिनर्स को प्ले में नहीं ला पाए। हालांकि अभी भी हमें टूर्नामेंट में बहुत आगे जाना है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हम इससे ज़्यादा स्कोर की अपेक्षा नहीं कर सकते थे। मुझे व्यक्तिगत तौर पर यही लग रहा था कि हमने पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया है हालांकि यह पार स्कोर के आसपास था।
11.30 pm 18 ओवर तक चेन्नई इस मुकाबले में आगे थी लेकिन पहले पथिराना का ओवर महंगा गया और अंतिम ओवर में मुस्तफिजुर यॉर्कर नहीं साल पाए। चेन्नई और जीत के बीच में स्टॉयनिस खड़े हो गए और चेन्नई के मैदान पर IPL के इतिहास का सबसे सफल रन चेज़ भी हो गया।
और ओवर स्टेप भी कर गए थे
स्टोइनिस ने जीत छीन ली है सीएसके के जबड़े से, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद और उसे कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास और बाहरी किनारा लेकर गेंद गई थर्ड की दिशा में
अब चौका लीजिए, ऑफ़ स्टंप पर फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ़ के बीफ में से खेल दिया और इस सीज़न के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर तक पहुंच गए स्टोइनिस
चेन्नई में सन्नाटा पसर गया हैं
पहली ही गेंद पर जड़ दिया है छक्का, यॉर्कर के प्रयास में चूक गए और स्टोइनिस ने गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेल दिया और बटोर लिए आधे दर्जन रन
बेहद नाजुक मोड़ पर है मुकाबला, क्या लगता है? कौन जीतेगा?
सीधा फ्लैट शॉट खेला है हवा में और गेंद लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ के बीच में गई है, शार्दुल ने दो टप्पा में गेंद को पकड़ा, शॉर्ट ऑफ़ स्लोअर लेंथ गेंद थी स्टंप्स की लाइन में
मिडिल स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद, रूम बनाकर कट का प्रयास और बीट हुए
लखनऊ के पक्ष में झुक गया है मुकाबला, शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ़ और लॉन्ग ऑन के बीच में से खेल दिया
हुड्डा को भी चौका मिला है लेकिन दीपक दूसरी बार गेंद को रोक नहीं पाए, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी, कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड की ओर गई, दीपक के घुटनों के बीच से गई गेंद
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर गेंद और उसे एक्स्ट्रा कवर पर खेला
और पहले ही गेंद पर बटोर लिया है चौका, ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद और उसे अगला पैर बाहर निकाल कर मिड ऑफ और कर के बीच में खेला
मैच इस समय बराबरी पर है, पथिराना का यह ओवर काफ़ी महत्वपूर्ण रहने वाला है
हुड्डा ने भी रंग बदल लिया है अपना, अब नहीं बदलेंगे तो कब बदलेंगे, बैक ऑफ लेंथ गेंद मिडिल और लेग में और उसे पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से, गेंद फील्डर के थोड़े ही ऊपर से गई
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ़ पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे डीप कवर प्वाइंट पर खेलकर दूसरे रन के लिए वापस आए और स्टोइनिस ने शतक पूरा किया अपना
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और वाइड ना करार दिए जाने पर स्टोइनिस ने रिव्यू लिया, हालांकि स्टोइनिस ने चालाकी दिखाई थी, पहले ऑफ़ स्टंप के बाहर आ गए थे और फिर अचानक अंदर भी गए और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद वैध है
मिडिल और लेग में बैक ऑफ लेंथ गेंद और उसे डीप मिड विकेट के ऊपर से पुल कर दिया और बटोर लिए आधे दर्जन रन
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद एंगल के साथ और लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने के प्रेस में बीट हुए
एलबीडब्ल्यू की ज़ोरदार अपील को अंपायर ने नकारा है लेकिन चेन्नई ने रिव्यू लिया है, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ कि गेंद डाउन द लेग जाती, मिडिल और ललेग में यॉर्कर गेंद थी और स्टॉयनिस बल्ले के जड़ से अपने टो को बचाने गए थे और गेंद उनके जूते पर लगकर लेग साइड में लुढ़की, अल्ट्रा एज पर टीवी अंपायर को फ़्लैट लाइन दिखाई दी, और बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी और नॉट आउट करार दिए जाएंगे स्टोइनिस
स्टॉयनिस हैं तब तक लखनऊ की उम्मीदें ज़िंदा हैं, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड के बगल से खेला, मिचेल ने सीरामरेखा पर बाईं ओर स्लाइड किया
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला
हुड्डा नए बल्लेबाज़
हवा में है गेंद और लखनऊ की उम्मीदें भी हवा में उड़ गई हैं, स्लो फुलर गेंद थी ऑफ़ स्टंप की लाइन में और उसे लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से खेलने गए लेकिन काफ़ी जल्दी खेल बैठे और शार्दुल ने आगे की ओर दौड़ लगाई और कैच लपकते ही नीचे गिर गए
छठे सातवें स्टंप पर स्लोअर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद और उसे एक्स्ट्रा कवर पर खेला शरीर के दूर से लेकिन फील्डर तैनात
मिडिल और लेग में स्लोअर बाउंसर और बीट हुए स्टोइनिस
ओवर द विकेट
ओवर 20 • LSG 213/4
LSG की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी