ऋतुराज: ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए
केएल राहुल ने इस जीत को 'स्पेशल' बताया
ESPNcricinfo स्टाफ़
24-Apr-2024
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हार का दोष ओस को दिया।
इस मैच में शतक जड़ने वाले लखनऊ के कप्तान ऋतुराज ने कहा, "यह हार एक कड़वी घूंट की तरह है, लेकिन अच्छा क्रिकेट देखने को मिला। LSG ने अंत में अच्छा खेल दिखाया और मैच को हमसे दूर ले गए। 13-14 ओवर तक खेल हमारे नियंत्रण में था, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस को मेरा सलाम है। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। इसके अलावा ओस ने भी इस मैच में अहम भूमिका निभाई। ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए, लेकिन आप इन सब चीज़ों को नियंत्रित नहीं कर सकते।"
ऋतुराज ने यह भी बताया कि शिवम दुबे बल्लेबाज़ी के लिए 12वें ओवर में क्यों आएं, जिन्होंने 27 गेंदों में 66 रन बनाकर CSK को 210 रनों तक पहुंचने में मदद की। उनके आने से पहले रवींद्र जाडेजा और डैरिल मिचेल 21 गेंदों में सिर्फ़ 29 रन ही जोड़ पाए थे।
ऋतुराज ने कहा, "हमने अपना दूसरा विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिया था, जिसके कारण जड्डू (जाडेजा) को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा। हमारे दिमाग़ में यह स्पष्ट था कि पावरप्ले के बाद अगर कोई विकेट गिरता है तो दुबे ही बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे। आप किसी को यह नहीं कह सकते कि आउट हो जाओ और कोई दूसरा बल्लेबाज़ी के लिए आए।"
ऋतुराज ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। उनके अनुसार, "पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आप इससे अधिक के स्कोर की अपेक्षा नहीं कर सकते। ईमानदारी से कहूं तो यह पर्याप्त स्कोर भी नहीं था क्योंकि दूसरी पारी में ओस आने वाला था। लेकिन यह एक पार स्कोर था। एक दिन पहले ही अभ्यास से पता चल गया था कि ओस आएगी और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान होगी। उन्होंने बल्लेबाज़ी भी अच्छी की।"
यह जीत विशेष थी: केएल राहुल
CSK पर लगातार दो जीत हासिल करने के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने इस जीत को विशेष बताया है। राहुल ने कहा, "ऐसे मैच को जीतना हमेशा ही बहुत विशेष होता है। दोनों टीमों ने कम से कम 210 के स्कोर बनाए। हम अधिकतर समय मैच में पीछे थे, इसलिए यह जीत और भी विशेष हो जाती है। इसका पूरा श्रेय स्टॉयनिस को जाता है। उन्हें बाहर से बल्लेबाज़ी करते देखना सुखद था। उन्होंने ना सिर्फ़ पावर हिटिंग की बल्कि स्मार्ट बैटिंग भी किया।"
पिछले पांच मैचों में तीन हार के बाद CSK अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गया है, जबकि टूर्नामेंट में पांचवीं जीत के बाद LSG अब चौथे स्थान पर है।