CSK vs LSG: रोमांचक मुक़ाबले मे ऋतुराज की शतकीय पारी पर स्टॉयनिस का शतक पड़ा भारी
इन दो अंकों के साथ अब अंक तालिका में LSG की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है
राजन राज
23-Apr-2024
IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। CSK ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी की मदद से 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। हालांकि LSG की तरफ़ से मार्कस स्टॉयनिस ने 63 गेंदों में 124 रन बना कर एक रोमांचक मुक़ाबले में अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
कौन रहे इस जीत के हीरो
इनफ़ॉर्म के एल राहुल और क्विंटन डिकॉक का विकेट जल्दी गंवाने के बाद LSG की टीम दबाव में थी। हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए स्टॉयनिस लगातार बाउंड्री निकालते रहे और रन रेट को कंट्रोल में रखने का प्रयास किया। अंतिम के 18 गेंदों पर LSG को 47 रन चाहिए थे और इसमें से 30 रन स्टॉयनिस ने अकेले बनाए।
क्या रहा इस मैच का टर्निंग प्वाइंट
मैच के टर्निंग प्वाइंट की शुरुआत टॉस से हो गई थी। हालांकि यह एक पूर्ण टर्निंग प्वाइंट नहीं था। लेकिन यह कहना ज़रूरी है कि इस मैच में ओस का प्रभाव काफ़ी ज़्यादा पड़ा। टॉस के समय ऋतुराज ने कहा भी था कि हमें ओस के कारण 15-20 रन ज़्यादा बनाना होगा। दूसरी पारी में ओस की बात सच हुई और काफ़ी ज़्यादा ओस के कारण मिडिल ओवर में स्पिनर पर्याप्त ओवर नहीं कर सके।
इसके अलावा मैच के 18वें और 19वें ओवर में स्टॉयनिस और दीपक हुड्डा ने मुस्तफ़िजुर रहमान और मथिशा पथिराना की धारदार गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 30 रन बटोरे और वहीं मैच का मोमेंटम काफ़ी हद तक LSG के पक्ष में आ गया। इन दो ओवरों के दौरान दीपक चाहर ने दो मिस फ़ील्ड भी किया और दोनों में LSG को चार-चार रन मिले। यह CSK की टीम को काफ़ी भारी भी पड़ा।
इस मैच का तात्पर्य क्या है ?
इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या LSG की टीम चेपॉक का क़िला तोड़ पाएगी। इसका जवाब LSG ने दे दिया है। साथ ही इस जीत के कारण अब लखनऊ की टीम के पास 10 अंक है। आने वाले दिनों में प्लेऑफ़ की दौड़ काफ़ी रोमांचक होने वाली है और LSG की टीम के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण अंक हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं