बुधवार को विशाखापतनम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए IPL 2024 के 16वें मुक़ाबले में कोलकाता ने दिल्ली को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी की मुफ़ीद पिच पर कोलकाता ने 272 रनों का एक भीमकाय स्कोर खड़ा किया, जो कि IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.2 ओवरों में ही 166 रन पर ऑलआउट हो गई।
कौन रहे इस मैच के हीरो?
इस मैच के हीरो निश्चित रूप से सुनील नारायण रहे, जिन्होंने 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 218 के स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए। वह लगातार तीसरे मैच में सलामी बल्लेबाज़ी करने आए और दिल्ली के लगभग सभी गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी। अपनी पहली IPL पारी खेल रहे युवा अंगकृष रघुवंशी ने भी 27 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 54 रनों की पारी खेली। बाद में आंद्रे रसल ने 19 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 272 रनों तक पहुंचाया। यह इसी साल बनाए गए सनराइज़र्स हैदराबाद के 277 के स्कोर के बाद IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कोलकाता की टीम इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देती, लेकिन इशांत शर्मा ने अंतिम ओवर में सिर्फ़ आठ रन देते हुए दो विकेट लिए।
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का समय से DRS नहीं लेना रहा। अगर वह रिव्यू लेते तो मैच का परिणाम शायद दूसरा होता। दरअसल पारी के चौथे ओवर के दौरान इशांत शर्मा की एक लेंथ गेंद को जब नारायण फटका मारने गए तो गेंद बल्ले का किनारा लेकर कीपर के पास गई थी। पंत ने अगर समय से रिव्यू ले लिया होता तो पारी के हालात कुछ दूसरे होते, क्योंकि नारायण उस समय सिर्फ़ 24 रन पर थे। उसके बाद तो बहुत कुछ बदल गया।
इस परिणाम के क्या मायने हैं?
यह तीन मैचों में कोलकाता की लगातार तीसरी जीत है और अब वे बेहतर रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दिल्ली की टीम की यह चार मैचों में तीसरी हार है और उनकी राह आगे मुश्किल होने वाली है।