मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रघुवंशी बने डेब्यू IPL पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़

दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए मैच से जुड़े सभी अहम आंकड़ों पर एक नजर

Sunil Narine smacked seven fours and as many sixes in his 39-ball innings, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024, Visakhapatnam, April 3, 2024

सुनील नारायण ने खेली आतिशी पारी  •  AFP/Getty Images

272/2- कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ विशाखापटनम में बनाया गया स्कोर IPL में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। सर्वोच्च स्कोर पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बनाया था।
18- छक्के कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने लगाए जो एक पारी में उनके द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2019 में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 17 छक्के लगाए थे।
3- तीसरी बार सुनील नारायण ने IPL में पावरप्ले में ही अर्धशतक लगाया है। IPL में पावरप्ले में केवल डेविड वॉर्नर (6) ने ही उनसे अधिक अर्धशतक लगाए हैं।
88- कोलकाता द्वारा पावरप्ले में बनाया गया स्कोर, जो उनका दूसरा सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बन गया है। 2017 में RCB के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले छह ओवरों में 105 रन बनाए थे।
135- पहले 10 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर। यह IPL में पहले 10 ओवरों में किसी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 148 और मुंबई ने 141 रन पिछले हफ्ते ही बनाए थे।
18 साल, 303 दिन- मैच में आते समय यह अंगकृष रघुवंशी की उम्र थी। डेब्यू IPL पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले 23 बल्लेबाज़ों में रघुवंशी की उम्र सबसे कम है। इससे पहले श्रीवत्स गोस्वामी सबसे युवा थे जिन्होंने 19 साल पूरा होने के अगले ही दिन डेब्यू पर 52 रन बनाए थे।
25- रघुवंशी ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पहली IPL पारी में यह लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 2008 में डेब्यू पर जेम्स होप्स ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
85- कैपिटल्स के ख़िलाफ़ बनाया गया स्कोर नारायण का 501 टी20 मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो गया है। इससे पहले टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 का था, जो उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के ख़िलाफ़ बनाया था।