एक और विकेट, पंत भी हुए और आउट जीत गई है हैदराबाद, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल करने गए लेकिन सीधा फाइन लेग पर लपके गए, जो बहुत फाइन खड़े थे
SRH vs DC, 35th Match at दिल्ली, आईपीएल, Apr 20 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नीरज पाण्डेय को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
ट्रेविस हेड, प्लेयर ऑफ़ द मैच : दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच लेकर अच्छा लग रहा है। मैं क्रीज पर रिलेक्स रहता हूं, अच्छी फॉर्म को जारी रखता हूं। अभिषेक और मैंने पिछले मैच में भी पावरप्ले में तेजी से रन बनाए और इस मैच में भी ऐसा करके बहुत मजा आया। टीम में बहुत लड़के हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं। तो मेरा काम बड़े स्कोर बनाना है। तकनीक की बात है तो मैंने बहुत सालों से अपनी तकनीक पर काम किया है। कुछ सालों में टी20 क्रिकेट बहुत बदला है तो उसी की तैयारी करनी होती है।
पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान: हमारा कोटला में अच्छा रिकॉर्ड है और जिस तरह से लड़के खेले, देखकर अच्छा लगा। दोनों टीम में अच्छे गेंदबाज थे, जब गेंद पुरानी हुई तो रूककर आ रही थी, फिर भी 266 रन बहुत बड़ा स्कोर होता है। दोनों ओपनरों को देखकर अच्छा लगा, उन्होंने गेंदबाजों का आधा काम खत्म कर दिया था।
ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान : यही सोच थी कि बाद में थोड़ी ओस आएगी। हमने सोचा था कि 230 तक रोक देंगे तो हमारे पास मौका होगा। पावरप्ले बड़ा अंतर साबित हुआ। 120-130 रन पावरप्ले में बन चुके थे और यही अंतर साबित हुआ। जब आपके पास 260-270 रन का स्कोर होता है तो गेंदबाजों के पास एक अच्छा मौका होता है, वह खुलकर गेंदबाजी कर सकते हैं। उम्मीद है कि हम क्लीयर माइंडसेट के साथ उतरेंगे। फ्रेजर बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम एक टीम की तरह जुड़कर चलते हैं। यह हार पचाना मुश्किल है लेकिन हम देखेंगे कि इस मैच में क्या गलतियां रही हैं और उन्हें आगे वाले मैचों में सुधारने का काम करेंगे।
11:14 pmदिल्ली कैपिटल्स पर 67 रन की इस शानदार जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक और बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रिकॉर्ड पारियां खेलीं। अंत के ओवरों में शाहबाज अहमद ने पारी को दोबारा गति दी और अर्धशतक लगाकर टीम को 266 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ही चुनौती दे पाए और चार विकेट चार विकेट अपने नाम किए। जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही लेकिन जैक फ्रेजर मक्गर्क ने 15 गेंद में अर्धशतक लगाकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया लेकिन उनके आउट होने के बाद ही लक्ष्य दिल्ली की पहुंच से दूर हो ता चला गया। हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
मेडन ओवर वो भी डेथ ओवर में दो विकेट के साथ, क्या बात है नटराजन, आईपीएल में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कवर पर आसानी से डिफेंस किया
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, लेकिन मुकेश गेंद को रोकने में कामयाब रहे
चलिए कुलदीप भी हो गए हैं आउट, मिडिल एंड लेग स्टंप पर यॉर्कर, फ्लिक करने गए लेकिन पैड पर खा बैठे, रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं, अंपायर का फैसला बरकरार रहा
एक और विकेट आ गया है, मिडिल स्टंप पर सटीक यॉर्कर, मिस कर गए हैं और गेंद सीधा जाकर लगी स्टंप्स पर, नॉखिये आए और नॉखिये गए
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, सटीक यॉर्कर, गेंदबाज की ओर रोकी है गेंद
मिल गया है यहां पर नटराजन को विकेट, ऑफ स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस, पंच करने गए थे लेकिन सीधा एक्स्ट्रा कवर के हाथ में थमा दिया है कैच
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, रूम बनाया और तमाचा सा जड़ दिया है, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से होती हुई बाउंड्री तक पहुंच गई गेंद
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, इस बार शफल करके फाइन लेग की दिशा में पुल कर दिया है
मिडिल स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, लांग ऑन पर उठाकर मारने का प्रयास लेकिन इन साइड ऐज पैड पर लगी, प्वाइंट पर सिंगल मिल जाएगा लेब बाय का
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल लिया है
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, पुल का प्रयास लेकिन इन साइड ऐज लेकर गेंद एक टप्पे में कीपर के पास पहुंची
ऑफ स्टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, पंच किया है लांग ऑन पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑफ की दिशा में पंच किया है सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर, प्वाइंट के बायीं ओर धकेलकर सिंगल लिया है
लेग स्टंप के बाहर पैरों में गेंद, पैड पर लगी और कीपर के पास गई, सिंगल के लिए भाग गए
पांचवें स्टंप पर ओवर पिच, इस बार लांग ऑफ के बायीं ओर उठाकर मारा है हवा में, लेकिन एक ही रन मिल पाएगा
पांचवें स्टंप पर फुलर, स्लाइस कर दिया है डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में इस बार, पूरी तरह से गेंद पर झूल गए थे पंत
मिडिल एंड लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, पिच किया है लांग ऑन की दिशा में
लेग स्टंप पर धीमी गति की बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है बिना टाइमिंग के डीप स्क्वायर पर
ओवर 20 • DC 199/10