मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े - हेड और मार्श ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की एडिनबरा में स्कॉटलैंड पर विशाल जीत के बाद बने आंकड़ों पर एक नज़र

No-look six? Travis Head deposited five over the boundary line, Scotland vs Australia, 1st T20I, Edinburgh, September 4, 2024

ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में लगाई 16 बाउंड्री जो T20I में सर्वाधिक है  •  AFP/Getty Images

62 ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 155 रन का लक्ष्य 62 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। पुरुष T20I में 150 से ज़्यादा का पीछा करते हुए गेंदों के लिहाज़ से ये अब सबसे बड़ी जीत हो गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोमानिया के नाम था जिन्होंने 2021 में ग्रीस के ख़िलाफ़ 158 रन का लक्ष्य 43 गेंद पहले 12.5 ओवर में चेज़ कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया की ये 62 गेंद पहले दर्ज की गई जीत किसी भी पुरुष T20 में 150 से ज़्यादा का पीछा करते हुए गेंदों के लिहाज़ से अब संयुक्त रिकॉर्ड है। इसी साल IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ 166 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद पहले ही जीत दर्ज की थी।
155 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के अंदर मैच जीत लिया, जो पुरुष T20I का एक नया रिकॉर्ड है
113 पर 1 पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, जो अब पुरुष T20I में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। रिकॉर्ड अभी भी रोमानिया के नाम है जिन्होंने 2021 में सर्बिया के ख़िलाफ़ 5.4 ओवर में 116-0 रन बना दिए थे।
73* ट्रैविस हेड का पावरप्ले में स्कोर, जो अब किसी भी बल्लेबाज़ का पुरुष T20I में सर्वाधिक है। इससे पहले 2020 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पॉल स्टर्लिंग ने पावरप्ले में 67* रन बनाए थे।
16 पावरप्ले में हेड ने लगाई 16 बाउंड्री, जो पुरुष T20I में किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वाधिक है। उन्होंने कॉलिन मनरो को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 14 बाउंड्री लगाई थी।
97.5 हेड द्वारा बाउंड्री में लगाए गए रन प्रतिशत (80 में से 78 रन, 12 चौके और पांच छक्के)। पुरुष T20I में ये बाउंड्री द्वारा लगाया गया दूसरा सर्वाधिक रन प्रतिशत है। इससे ऊपर सिर्फ़ मिर्ज़ा अहसन का 98.04% है जो उन्होंने 51* रन की पारी के दौरान ऑस्ट्रिया के लिए खेलते हुए लग्ज़मबर्ग के ख़िलाफ़ जड़ा था। उन्होंने 2019 में उस मैच में बाउंड्री के ज़रिए 50 रन बनाए थे।
24 पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बाउंड्री की संख्या, जिसमें आख़िरी 2.2 ओवर में लगातार 14 बाउंड्री शामिल है। ये पुरुष T20I इतिहास में पावरप्ले में लगाई गई सर्वाधिक बाउंड्री का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोमानिया के नाम था जिन्होंने 2021 में सर्बिया के ख़िलाफ़ पावरप्ले में 21 बाउंड्री लगाई थी।
ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड T20 में भी अब संयुक्त तौर पर सर्वाधिक है। इसी साल SRH ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ IPL में पावरप्ले में इतनी ही बाउंड्री लगाई थी।
19.94 हेड और मिचेल मार्श के बीच हुई 113 रन की साझेदारी का रनरेट, जो सिर्फ़ 5.4 ओवर में आई। ये T20I में किसी भी शतकीय साझेदारी दूसरा सबसे तेज़ रनरेट है। सबसे ऊपर अभी भी रोमानिया के रमेश सतीशन और तरणजीत सिंह की जोड़ी ही है जिन्होंने 20.47 की रनरेट से पहले विकेट के लिए सर्बिया के ख़िलाफ़ 5.4 ओवर में 116 रन जोड़ दिए थे।
17 इतनी गेंदों में हेड ने जड़ा अर्धशतक, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए पुरुष T20I में सबसे तेज़ पचासे का संयुक्त रिकॉर्ड है। मार्कस स्टॉयनिस ने भी 17 गेंदों पर श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2022 T20 विश्व कप में अर्धशतक पूरा किया था।

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo