जब दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2024 के अपने पहले मैच में गेंदबाज़ी कृकरने का विकल्प चुना, तो उन्हें उम्मीद थी कि शाम को ओस गिरेगी। इसका एक मतलब यह था कि वैसी परिस्थितियों में 220 के आसपास का लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था। हालांकि ओस नहीं गिरी और इसका पूरा फ़ायदा सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों को मिला, जिसके कारण उन्होंने 67 रन की आसान जीत दर्ज कर ली और अब उनकी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
DC के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी करने का विकल्प हमने इसलिए चुना था, क्योंकि हमें लगा था कि के शाम में ओस गिरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर हम उन्हें 220-230 रन तक रोक लेते तो हमारे पास मौक़ा था। दूसरी पारी में हमारी अपेक्षा से गेंद अधिक रूक कर आ रही थी। लेकिन जब आपके पास बचाव करने के लिए 260-270 रन होते हैं, तो यह गेंदबाज़ों को मौक़ा और आत्मिविश्वास दोनों दे देता है।"
SRH ने एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज़ों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के शानदार पावर-हिटिंग प्रदर्शन की बदौलत पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 125 रन बनाए, जो सभी पुरुषों के टी20 में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर है। अभिषेक ने 12 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जबकि हेड ने 32 गेंदों में 89 रन बनाए। इन दोनों पारियों की मदद से SRH की टीम ने सात विकेट के नुक़सान पर 266 रनों का स्कोर खड़ा किया था। IPL 2024 में यह तीसरी बार था, जब उन्होंने 250 या उससे अधिक का स्कोर बनाया।
पंत ने यह स्वीकार किया, "मुझे लगता है कि पॉवरप्ले ने इस मैच में अंतर ला दिया था। उन्होंने पॉवरप्ले में 120-130 रन रन बनाए और हम पूरे मैच में वहां से वापसी करने का प्रयास करते रह गए।"
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "मेरा एक हिस्सा बहुत उत्साहित और प्रसन्न था, लेकिन दूसरा हिस्सा यह सोच रहा था कि मुझे बाद में इस पिच पर गेंदबाज़ी करनी होगी। आश्चर्यजनक रूप से हर मैच में वे (अभिषेक और हेड) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही वह उसी रणनीति के साथ खेल रहे हैं, जैसा हम चाहते हैं।"
इस मैच में पावरप्ले में दोनों पारियों को मिलाकर 213 रन बने, जो टी20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। कमिंस ने कहा कि गेंद पुरानी हो जाने के बाद, पिच पर यह थोड़ी रूक कर आ रही थी।
उन्होंने कहा, "हमने पॉवरप्ले में देखा कि इसमें दोनों टीमों के गेंदबाज़ों के लिए कोई मदद नहीं थी। हालांकि जैसे ही गेंद नरम हो गई तो यह थोड़ी रूक कर आ रही थी। इस मैच में जितने रन बने, उससे तो यह साफ़ था कि यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी। अमूमन ओस के कारण गेंद को ग्रिप करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है, साथ ही यह बल्ले पर भी अच्छे से आता है। हालांकि आज की पिच पर गेंद थोड़ी सी रूक कर बल्ले पर जा रही थी।"
टी नटराजन ने इस मैच में 19 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनका टी20 में सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी प्रदर्शन है। इसके अलावा मयंक मार्कंडेय और नीतिश कुमार रेड्डी को दो-दो सफलताएं मिली। कमिंस अपने गेंदबाज़ों के इन प्रदर्शनों से काफ़ी ख़ुश थे।
उन्होंने कहा, "मैं अपने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं। वे काफ़ी अनुशासित थे। प्रत्येक गेंदबाज़ अपने-अपने क्षेत्रों में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। दिल्ली के बल्लेबाज़ हर गेंद पर सिक्सर लगाने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में यहां गेंदबाज़ी करना आसान नहीं था।"