चलिए मैच खत्म, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
LSG vs DC, 26वां मैच at Lucknow, आईपीएल, Apr 12 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और नवनीत को दीजिए इजाजत, शुभ रात्रि।
कुलदीप यादव, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं पहले ही गेम में चोटिल हो गया था, और मध्य ओवरों में टीम को मुश्किल में देखकर बुरा लग रहा था। फिजियो ने बहुत अच्छा काम किया और मैं इस मैच के लिए तैयार हो पाया। सभी तीन विकेट अहम थे, मध्य ओवरों में तीन विकेट लेकर रन रेट को कंट्रोल में रखना अच्दा रहा। मुझे स्टॉयनिस का विकेट पसंद आया और इसके बाद निकोलस पूरन का। मैं पूरन को पहली गेंद करते हुए ज्यादा नहीं सोच रहा था, आप जो भी प्रारूप खेलते हो, गुड लेंथ अहम होती है और मेरा इसी पर फोकस था। डीआरएस पर 50-50 होता है तो मैं जाता हूं, लेकिन जब ऋषभ 60 होते हैं तो मैं उसकी सुनता हूं।
ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स : इस जीत से हल्का महसूस कर रहे हैं, हमने खिलाड़ियों से बात की कि हम चैंपियन टीम है, हां चीजे हमारे हक में नहीं जा रही थी। हमारे कैंप में बहुत चोटिल खिलाड़ी हैं, लेकिन हम इसका बहाना नहीं दे सकते हैं। नंबर तीन पर फ्रेसर के तौर पर लगभग हमें खिलाड़ी मिल गया है।
केएल राहुल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान : हमने बल्लेबाजी में 15-20 रन कम बनाए। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में बिखर गए, यहां पर 180 रन तक बनाने थे। पिच पर गेंद नीची रह रही थी लेकिन कुलदीप ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन मैकगर्क एक नए खिलाड़ी के तौर पर आए, हमने उसके कई वीडियोज देखे थे लेकिन उसने बहुत अच्छे शॉट खेले। हम इसी माइंड सेट के साथ जाते हैं कि अच्छी जगह पर गेंदबाजी करनी है। इस बार भी यही माइंड सेट था। हमने वॉर्नर को पावरप्ले में पवेलियन भेजा। टीमें चाहती हैं कि पावरप्ले में विकेट मिले और दबाव बनाया जाए। 10 ओवर तक मैच हमारे हाथ में था लेकिन कैच छूटा और बाद में फ्रेसर और पंत ने मैच हमारे हाथ से छीन लिया। अगला मैच हमारा दोपहर का है और भारत में गर्मियों में दिन के मैच मुश्किल होते हैं, लेकिन यही शेडयूल है हम दो अंक लेने की कोशिश करेंगे। अक्षर ने जब पहला ओवर किया था तो मुझे लगा कि टर्न अधिक नहीं होगी। पूरन स्पिनरों को हिट कर सकते थे, इसी वजह से उनको उस समय भेजा था लेकिन कुलदीप ने उन्हें पहली गेंद पर आउट कर दिया। मयंक के लिए अधिक बुरा नहीं हुआ है, वह ठीक लग रहा है लेकिन हम उनको दोबारा लाने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते, वह युवा है और हम चाहते हैं कि जब वह 100 प्रतिशत ठीक हो तो वापसी करे।
11:13 pmलखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार हुआ है जब 160 रन के ऊपर का स्कोर बचा नहीं पाई, इससे पहले आईपीएल इतिहास में सभी 13 मैच में जो उन्होंने 160 रन या उससे ऊपर बनाए उसमें जीत दर्ज की थी। इसका श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली बार खेल रहे फ्रेजर मैकगर्क रहे जिन्होंने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगा दिया। इसके लिए पंत ने भी अहम पारी खेली, लेकिन इस जीत का असली श्रेय तो कुलदीप यादव को जाता है, जिन्होंने मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन और केएल राहुल के तीन बड़े विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ दी। बाद में आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाकर टीम को 167 रन तक पहुंचाया लेकिन दिल्ली यह मैच छह विकेट से जीतने में कामयाब रही।
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट पर रोका है, रन लेना चाहते थे लेकिन स्टब्स ने वापस भेजा
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर बाउंसर,पुल किया है फाइन लेग की ओर और दो रन के लिए निकल गए हैं
पता नहीं चल रहा है मैच क्यों रूका है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडऑफ पर धकेलते ही सिंगल लिया, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो
पांचवें स्टंप पर फुलर, डीप कवर के दायीं ओर ड्राइव लगाकर दो रन लिए हैं
चौथे स्टंप पर फुलर, सीधा एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव लगाई है
लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ, रिवर्स स्वीप लगाया है डीप कवर के बायीं ओर, गैप में गेंद दो रन मिल गए
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर पर पंच करके सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, फाइन लेग पर धकेला, फंबल हुआ और दो रन के लिए निकल गए
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, ऑन साइड पर डिफेंस किया
ऑफ स्टंप पर फुलर, आसानी से डिफेंस किया गेंदबाज की ओर
पांचवें स्टंप पर फुलर, डीप कवर के दायीं ओर से कवर ड्राइव लगाकर भेज दिया है गेंद को बाउंड्री तक
स्ट्रैटेजिक टाइम आउट
चलिए स्टंप कर दिया है इस बार रवि ने, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, आगे निकलकर लांग ऑन पर मारना चाहते थे, गुगली मेंं चूके और अंत में बल्ला भी छूट गया, राहुल ने गेंद को स्टंप्स से लगाने में कोई देरी नहीं की
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया है डीप प्वाइंट के बायीं ओर, सिंगल मिलेगा
पांचवें स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर पुश किया है
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर गेंद कीपर के दायीं ओर से निकल गई बाउंड्री की ओर
ओवर 19 • DC 170/4
DC की 6 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी