मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
रिपोर्ट

फ़्रेसर-मक्गर्क, पंत और कुलदीप की तिकड़ी ने दिलाई DC को जीत

कुलदीप के लगातार दो विकेटों ने LSG को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया

Rishabh Pant needed wickets, and Kuldeep Yadav got him a bunch of them, Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2024, Lucknow, April 12, 2024

कुलदीप के झटकों ने दिल्ली के पक्ष में समा बांध दिया  •  Associated Press

दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर इस सीज़न की अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। लखनऊ की इस हार ने उसके द्वारा अब तक 160 से अधिक के स्कोर के बचाव करने का सिलसिला भी तोड़ दिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच में दिल्ली के लिए तीन बड़े मुख्य नायक रहे। सबसे पहले गेंदबाज़ी में कुलदीप ने तीन विकेट चटकाए और लखनऊ को एक बड़े टोटल तक पहुंचने से रोका। कुलदीप के तीन विकेटों में केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन का शिकार शामिल था।
बल्लेबाज़ी में जब एक समय लखनऊ वापसी की कोशिश कर रहा था तब जेक फ़्रेसर-मक्गर्क और ऋषभ पंत की साझेदारी ने लखनऊ की वापसी की राह और मुश्किल की। पंत अर्धशतक से ज़रूर चूक गए लेकिन फ़्रेसर-मक्गर्क ने अपनी पहली IPL पारी में अर्धशतक लगाकर दिल्ली की जीत की आधारशिला रखी।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में दो टर्निंग प्वाइंट थे। लेकिन सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था जब कुलदीप ने लगातार दो गेंदों पर पहले स्टॉयनिस और फिर पूरन को चलता किया। इसके बाद लखनऊ की पारी डगमगा गई। दिल्ली की बल्लेबाज़ी के दौरान स्टॉयनिस के ओवर में रवि बिश्नोई ने 24 के निजी स्कोर पर फ़्रेसर-मक्गर्क का कैच टपका दिया था। अगर वो कैच लपक लिया जाता तो संभव है कि लखनऊ की वापसी की राह बन सकती थी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत ने दिल्ली को अब अंतिम पायदान से नौवें पायदान पर ला दिया है जबकि लखनऊ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं अंक तालिका में अब सबसे निचले पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
LSGDC
100%50%100%LSG पारीDC पारी

ओवर 19 • DC 170/4

DC की 6 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318