फ़्रेसर-मक्गर्क, पंत और कुलदीप की तिकड़ी ने दिलाई DC को जीत
कुलदीप के लगातार दो विकेटों ने LSG को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया
नवनीत झा
12-Apr-2024
कुलदीप के झटकों ने दिल्ली के पक्ष में समा बांध दिया • Associated Press
दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर इस सीज़न की अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। लखनऊ की इस हार ने उसके द्वारा अब तक 160 से अधिक के स्कोर के बचाव करने का सिलसिला भी तोड़ दिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच में दिल्ली के लिए तीन बड़े मुख्य नायक रहे। सबसे पहले गेंदबाज़ी में कुलदीप ने तीन विकेट चटकाए और लखनऊ को एक बड़े टोटल तक पहुंचने से रोका। कुलदीप के तीन विकेटों में केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन का शिकार शामिल था।
बल्लेबाज़ी में जब एक समय लखनऊ वापसी की कोशिश कर रहा था तब जेक फ़्रेसर-मक्गर्क और ऋषभ पंत की साझेदारी ने लखनऊ की वापसी की राह और मुश्किल की। पंत अर्धशतक से ज़रूर चूक गए लेकिन फ़्रेसर-मक्गर्क ने अपनी पहली IPL पारी में अर्धशतक लगाकर दिल्ली की जीत की आधारशिला रखी।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में दो टर्निंग प्वाइंट थे। लेकिन सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था जब कुलदीप ने लगातार दो गेंदों पर पहले स्टॉयनिस और फिर पूरन को चलता किया। इसके बाद लखनऊ की पारी डगमगा गई। दिल्ली की बल्लेबाज़ी के दौरान स्टॉयनिस के ओवर में रवि बिश्नोई ने 24 के निजी स्कोर पर फ़्रेसर-मक्गर्क का कैच टपका दिया था। अगर वो कैच लपक लिया जाता तो संभव है कि लखनऊ की वापसी की राह बन सकती थी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत ने दिल्ली को अब अंतिम पायदान से नौवें पायदान पर ला दिया है जबकि लखनऊ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं अंक तालिका में अब सबसे निचले पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है।