मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: लखनऊ के ख़िलाफ़ खाता खोलने उतरेगी दिल्ली

वॉर्नर को बिश्नोई करते हैं परेशान, पंत और सीनियर पंड्या की भिड़ंत भी होगी दिलचस्प

Daya Sagar
Daya Sagar
11-Apr-2024
Rishabh Pant and KL Rahul at the toss, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, IPL 2022, Mumbai, May 1, 2022

भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के बीच मुक़ाबला दिलचस्प होने जा रहा है  •  BCCI

IPL 2024 के 26वें मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से लखनऊ में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए तीन मुक़ाबलों में तीनों में बाज़ी लखनऊ ने मारी है, तो दिल्ली को उनके ख़िलाफ़ पहली जीत का इंतज़ार होगा। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
डिकॉक को दिल्ली का कौन गेंदबाज़ रोकेगा?
क्विंटन डिकॉक के लिए यह IPL अभी तक मिला-जुला रहा है। उन्होंने दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं तो दो में बिल्कुल सस्ते में भी आउट हुए हैं। दिल्ली के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि वह दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कम से कम 150 के क़रीब के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इशांत शर्मा के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 154, अक्षर पटेल के ख़िलाफ़ 169, ख़लील अहमद के ख़िलाफ़ 189 और हमवतन अनरिख़ नॉर्खिए के ख़िलाफ़ 149 है। दिल्ली टीम में शामिल हुए नए तेज़ गेंदबाज़ लिज़ाड विलियम्स के ख़िलाफ़ तो वह 192 के स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हैं।
केएल राहुल को रोकेगी अक्षर-इशांत की अनुभवी भारतीय जोड़ी
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस IPL में रन तो बनाए हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने चार मैचों में एक अर्धशतक और 31 की औसत से 126 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 128.57 का रहा है। दिल्ली के ख़िलाफ़ उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि वह अक्षर के सामने सिर्फ़ 64,70 और इशांत शर्मा के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 66.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। अक्षर ने राहुल को पांच पारियों में दो बार आउट भी किया है।
पड़िक्कल आएं तो नॉर्खिए को लाओ
जबसे देवदत्त पड़िक्कल लखनऊ की टीम में आए हैं, उनका बल्ला बोल ही नहीं रहा है। चार पारियों में उनके नाम 81 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 22 रन है। नॉर्खिए उनकी इस दिक्कत को और भी बढ़ा सकते हैं। नॉर्खिए ने पड़िक्कल को चार में से तीन पारियों में आउट किया है और पड़िक्कल उन पर सिर्फ़ 5.66 की औसत से रन बना पाते हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154 का रहा है, जो उनके लिए संतोष की बात होगी।
वॉर्नर का जवाब बिश्नोई के पास
हर साल की तरह वॉर्नर इस साल भी अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैं और उनके नाम पांच पारियों में एक अर्धशतक और 31.60 की औसत से 158 रन हैं। हालांकि लखनऊ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई उन्हें रोकने की क्षमता रखते हैं। बिश्नोई ने वॉर्नर को चार में से तीन पारियों में आउट किया है, जबकि वॉर्नर, बिश्नोई पर सिर्फ़ 3.66 की औसत और 68.75 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
पंत बनाम सीनियर पंड्या की भिड़ंत भी होगी दिलचस्प
यूं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के सामने बाएं हाथ के स्पिनरों को प्रभावी नहीं माना जाता, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या, ऋषभ पंत को ख़ासा परेशान करते हैं। वह पंत को तीन बार आउट कर चुके हैं, हालांकि पंत भी उन पर 184.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
LSGDC
100%50%100%LSG पारीDC पारी

ओवर 19 • DC 170/4

DC की 6 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318