मैच (16)
IPL (4)
IRE vs WI (1)
ENG v ZIM (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

LSG vs MI, Preview: रोहित शर्मा-अमित मिश्रा की भिड़ंत पर होंगी नज़रें

केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह भी साबित हो सकते हैं तुरूप के इक्के

Daya Sagar
Daya Sagar
29-Apr-2024
Amit Mishra is ecstatic as Rohit Sharma walks back, Mumbai Indians vs Delhi Capitals, IPL 2021, Chennai, April 20, 2021

रोहित शर्मा और अमित मिश्रा की प्रतिद्वंदिता बहुत पुरानी है  •  BCCI/IPL

IPL 2024 के 48वें मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से लखनऊ में होगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए चार मुक़ाबलों में LSG का पलड़ा 3-1 से भारी है, जबकि इकाना के मैदान में जब पिछले साल ये दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थीं, तो लखनऊ को पांच रनों की रोमांचक जीत मिली थी। अंक तालिका की बात करें तो नौ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ LSG की टीम पांचवें जबकि इतने ही मैचों में तीन जीत और छह अंकों के साथ MI नौवें स्थान पर है। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।

रोहित शर्मा हैं अमित मिश्रा के फ़ेवरिट बनी

IPL इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाज़ों में शुमार 41-वर्षीय अमित मिश्रा को IPL 2024 में सिर्फ़ एक मैच खेलने का मौक़ा मिला है, जब राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए उन्होंने रियान पराग का महत्वपूर्ण विकेट लिया। उन्हें MI के ख़िलाफ़ मैच में भी जगह मिल सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा के ख़िलाफ़ उनका टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय कप्तान और MI के सबसे अनुभवी खिलाड़ी को सात बार आउट किया है, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 95.6 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
इसके अलावा मिश्रा अपनी लेग ब्रेक गेंदबाज़ी से MI के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी परेशान करते हैं और उनको चार में से दो पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि हार्दिक उन पर सिर्फ़ 64.28 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। हालांकि मिश्रा को सूर्यकुमार यादव से सावधान रहना होगा, जो कि उन पर 212 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि मिश्रा, सूर्यकुमार को एक भी पारी में आउट नहीं कर पाए हैं।

MI के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ रवि बिश्नोई का शानदार रिकॉर्ड

LSG के एक और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का IPL 2024 में फ़ॉर्म बहुत ख़ास नहीं रहा है और उनकी भारतीय टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने की संभावना भी बहुत क्षीण हो चुकी है। हालांकि वह MI के ख़िलाफ़ मैच में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि MI के अधिकतर बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका टी20 रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है। वह इशान किशन व सूर्यकुमार यादव को तीन-तीन और रोहित शर्मा व टिम डेविड को दो-दो बार टी20 मैचों में आउट कर चुके हैं, जबकि मोहम्मद नबी भी तीन पारियों में उनका एक बार शिकार हुए हैं। हालांकि हार्दिक और तिलक वर्मा उन पर क्रमशः 220 और 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि बिश्नोई इन दोनों बल्लेबाज़ों को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं।

मार्कस स्टॉयनिस का तोड़ जसप्रीत बुमराह के पास

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ मैच में शतक लगाकर फ़ॉर्म वापसी का संकेत देने वाले मार्कस स्टॉयनिस का तोड़ MI के सबसे प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के पास है, जो स्टॉयनिस को चार टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि स्टॉयनिस उन पर सिर्फ़ 93 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। केएल राहुल, निकोलस पूरन और देवदत्त पड़िक्कल को भी बुमराह दो-दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि इनमें से राहुल को छोड़कर बाक़ी सभी बल्लेबाज़ बुमराह पर 100 के कम के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

केएल राहुल के लिए साबित हो सकता है एक बड़ा मैच

इस साल 42 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाकर शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में शुमार राहुल को टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं को लुभाने का यह आख़िरी मौक़ा होगा। राहुल इस मैच में कमाल भी कर सकते हैं क्योंकि MI के लगभग सभी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बुमराह ने राहुल को भले ही दो पारियों में आउट किया है, लेकिन राहुल, बुमराह पर 71.5 की औसत और 127.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। पीयूष चावला के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 168.42, हार्दिक पंड्या के ख़िलाफ़ 178.26 और मोहम्मद नबी के ख़िलाफ़ 214.28 का है, जबकि बुमराह के अलावा चावला ही उन्हें कभी किसी टी20 मैच में आउट कर पाए हैं, बाक़ी गेंदबाज़ों की झोली खाली रही है।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 100%
MILSG
100%50%100%MI पारीLSG पारी

ओवर 20 • LSG 145/6

LSG की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
LSG पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318