मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

LSG vs MI : बीच ओवर में मयंक यादव को अचानक जाना पड़ा मैदान से बाहर

मयंक यादव अपने वापसी वाले मैच में पूरे ओवर भी नहीं डाल पाए

Mayank Yadav had to walk off after picking up his only wicket of the game, Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, IPL 2024, Lucknow, April 30, 2024

मयंक यादव नबी को आउट करने के तुरंत बाद ही मैदान से बाहर चले गए  •  BCCI

मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ IPL 2024 के एक अहम मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव की वापसी तो हुई लेकिन इस वापसी ने मयंक को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मयंक मुंबई के ख़िलाफ़ बिना अपना ओवर पूरा किए ही अचानक मैदान के बाहर चले गए। हालांकि मैदान से बाहर जाने के दौरान मयंक किसी तरह के कष्ट में दिखाई नहीं दिए।
मैदान से बाहर जाने से पहले मयंक तीन ओवर डाल चुके थे और अच्छी गति से गेंदबाज़ी भी कर रहे थे। हालांकि MI की पारी के 19वें ओवर में मयंक अपने कोटे का अंतिम ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी को बोल्ड कर दिया। लेकिन इसके बाद मयंक केएल राहुल से बात करते हुए दिखाई दिए और अचानक मैदान से बाहर चले गए। पारी के ब्रेक के दौरान मयंक को LSG ने इंपैक्ट सब के तौर पर अर्शीन कुलकर्णी के साथ सबस्टिट्यूट कर दिया।
पिछली बार चोटिल होने से पहले मयंक ने IPL में सिर्फ़ तीन मैच ही खेले थे। मंगलवार को वापसी करने से पहले उन्होंने LSG के पांच मैच मिस किए थे। मयंक ने पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ खेले पहले दोनों मैच में तीन विकेट हॉल लिए थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने थे। मयंक ने अपनी तेज़ गति से सभी को प्रभावित भी किया था।
IPL में डेब्यू से पहले मयंक ने सिर्फ़ एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला था। जबकि उनके खाते में 17 लिस्ट ए मैचों और 10 टी20 मैचों का ही अनुभव था। हालांकि इतने कम अनुभव के बावजूद वह अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित करने में सफल हुए थे।
मयंक मंगलवार को पावरप्ले के बाद गेंदबाज़ी करने आए और 144 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से डाली गई उनकी शॉर्ट गेंद नेहाल वढ़ेरा के हेलमेट पर जा लगी। इस ओवर में बाद में मयंक ने 150 की गति को भी छुआ। हालांकि उन्हें अधिकतर गेंदें 140-147 की रेंज में शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ एरिया में डाली।