जीत गई LSG की टीम, लो फुलटॉस गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन बल्ले के निचले हिस्से में लगी गेंद, पीछे की तरफ़ भाग कर मिड ऑफ़ के फ़ील्डर ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया
MI vs LSG, 48वां मैच at Lucknow, आईपीएल, Apr 30 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मार्कस स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी करना मुझे पसंद है। विकेट ठीक-ठाक थी। हालांकि हमें पता था कि यह थोड़ी धीमी है। आज के मैच में मैं जैसे आउट हुआ, उससे थोड़ा निराश था। मैंने सारी मेहनत कर ली थी, इसके बाद मैं ऑफ़ स्पिनर के ख़िलाफ़ बड़े शॉट्स लगाना चाह रहा था, लेकन ऐसा नहीं हो पाया।
के एल राहुल : हम अंत में थोड़ा नर्वस तो थे लेकिन हमें पता था कि हमारे पास कुछ अच्छे बल्लेबाज़ हैं। आज की विकेट थोड़ी सूखी हुई थी। यहां 160-165 का स्कोर अच्छा स्कोर होता। हालांकि हमारी टीम ने अच्छी गेंदबाज़ी की। दो प्वाइंट मिलना काफ़ी सुखद है। हमें अभी भी कुछ चीज़ों पर काम करना है। मयंक से मेरी बात नहीं हुई है। पिछली बार भी मयंक को ऐसा ही कुछ हुआ था। उन्होंने कहा कि थोड़ा दुख रहा है। वह हमारे लिए काफ़ी अहम खिलाड़ी हैं। इसी कारण से हम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।
हार्दिक पंड्या : पावरप्ले में अगर जल्दी विकेट गिर जाते हैं तो वहां से वापसी करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है। विकेट काफ़ी अच्छा था। हालांकि हमने शुरुआत में कोई ऐसा विकेट नहीं गंवाया, जहां हम कोई बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। कभी-कभी आप मैच जीतते हैं, कभी हारते हैं लेकिन फ़ाइट करते रहना काफ़ी ज़रूरी है। नेहाल ने राजस्थान के ख़िलाफ़ और आज भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत में हम अपने टीम कॉम्बिनेशन में उन्हें नहीं ला पा रहे थे।
11.27 pm अब RCB के बाद MI की टीम भी सिर्फ़ 14 ही अंकों तक पहुंच पाएगी। वहीं लखनऊ अब 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यह जीत उनके लिए काफ़ी ज़रूरी थी। मैच में भले ही कम रन बने लेकिन MI की टीम ने कमाल का खेल दिखाया और 19वें ओवर तक वह LSG को पूरी तरह से मैच पर हावी नहीं होने दे रहे थे।
स्कोर लेवल हो गया है, मिड विकेट की दिशा में फुल गेंद को हल्के हाथों से खेल कर दो रन लिया गया तेज़ी से
धीमे ओवर रेट के कारण एक अतिरिक्त फ़ील्डर सर्कल में रहेगा
अंतिम ओवर में तीन रन बचा, हवाई शॉट लांग ऑफ़ की दिशा में, एक टप्पे के बाद गेंद फ़ील्डर के पास गई
भाग्य आज LSG के साथ है। एक और भाग्य वाला चौका, राउंड विकेट, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, ऑन साइड में हवाई शॉट मारने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद फ़ाइन लेग सीमा रेखा के बाहर चला गया
बल्ले का फेस खोल कर वाइड लेंथ गेंद को डीप थर्डमैन की दिशा में गाइड किया गया, सीमा रेखा पर रोहित ने दाहिने तरफ भाद कर गेंद को पकड़ा, इस क्रम में वह गिर भी गए लेकिन सिर्फ़ हो रन मिलेंगे
इस बार वाइड दिया गया लेकिन रिव्यू लिया गया इसके ख़िलाफ़, वाइड यॉर्कर करने का प्रयास था, पूरन ने बल्ला चलाया लेकिन कोई संपर्क नहीं बना, तीसरे अंपायर ने वाइड के फ़ैसले को बरकरार रखा है
धीमी गति की गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकेिन कोई कनेक्शन नहीं, दबाव बढ़ रहा है LSG पर
फ़ाइन लेग और स्क्लेयर लेग सीमा रेखा में
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन लांग ऑन के पास गई गेंद, ठीक से टाइम नहीं पाए थे अपने शॉट का क्रुणाल
भाई बनाम भाई
LSG का पूरा खेमा इस फ़ैसले से काफ़ी नाराज़ है
रन आउट का मौक़ा, क्या किशन चूक गए, , लेंथ गेंद को कट किया गया था डीप प्वाइंट की दिशा में, फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा, किशन के पास अच्छा थ्रो आया, लेकिन वह एक बार में विकेट पर नहीं मार सके, दूसरे प्रयास में उन्होंने विकेट पर गेंद मारा, हालांकि बल्लेबाज़ डाइव कर के क्रीज़ के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे, बल्ला क्रीज़ के काफ़ी अंदर चला गया था लेकिन तीसरे अंपायर के हिसाब से बैट हवा में था, काफ़ी क्लोज़ कॉल था यह
हार्दिक का आख़िरी ओवर
अंतिम गेंद पर सिंगल आएगा,फिर से पुल करने का प्रयास बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को लेकिन ठीक से बल्ले पर आई नहीं गेंद
इस बार धीमी शॉर्ट गेंद, पुल करने का प्रयास, बल्ला पहले चला, गेंद बाद में आया और कंधे पर लगने के बाद हेलमेट पर लगा
एक और चौका, मैच फिर से LSG की तरफ़ झुका, शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास था, टॉप एज़ लगा, फ़ाइन लेग फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ से गेंद सीमा रेखा के बाहर गई
लेग बाई का चौका मिल जाएगा LSG को, यह राहत देने वाला चौका है, शरीर की लाइन में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन पेट के क़रीब लग कर गेंद फ़ाइन लेग सीमा रेखा के बाहर चली गई
अब दबाव बढ़ने लगा है, पहली गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारा गया लेकिन कोई संपर्क नहीं, पांचवें स्टंप पर लेंथ गेंद
पिछले ओवर में दबाव बना, इस ओवर में विकेट आया, क्या इस मैच में कोई और कहानी बाक़ी है, ऑफ़ स्टंप के क़रीब फुल गेंद, शफ़ल करते हुए स्कूप करने का प्रयास, लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट पर जाकर लगी
क्या कमाल का ओवर डाला बुमराह ने, तेज बैक ऑफ़ लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट खेला गया बल्ले का फेस खोल कर
कमाल का स्ट्रेट ड्राइव लेकिन सीधे विकेट पर जाकर लगी गेंद, अगर बुमराह का पैर लग जाता गेंद पर तो टर्नर रन आउट हो जाते, लो फुलटॉस गेंद थी
राउंड द विकेट लेंथ गेंद, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास पुश किया गया
तीसरी गेंद पर पहला रन, फुलर लेंथ गेंद विकेट की लाइन में, लांग ऑन फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
एक और बिंदी गेंद, विकेट की लाइन में तेज़ लेंथ गेंद, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया
अंदर आती हुई लेंथ गेंद को एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ पुश किया गया
बुमराह का आख़िरी ओवर
ओवर 20 • LSG 145/6
LSG की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी