आंकड़े झूठ नहीं बोलते : एल-क्लासिको में इस बार कौन पड़ सकता है किस पर भारी?
रविवार को MI और CSK के बीच होने वाले दिन के दूसरे मुक़ाबले के आंकड़ों पर एक नज़र
निखिल शर्मा
13-Apr-2024
सुपर संडे में IPL टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक एल-क्लासिको मुक़ाबले का इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। रविवार को दिन के दूसरे मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने सामने होंगी। दोनों ही टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफलतम टीमें रही हैं। दोनों के कप्तान जरूर बदल चुके हैं लेकिन दोनों की जंग के किस्से बहुत पुराने हैं। आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि इस बार कौन किस पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।
वानखेड़े में CSK का हाल बेहाल
CSK और MI, IPL इतिहास की दो सफलतम टीमों में से हैं। दोनों ने पांच-पांच बार ख़ितााब हासिल किए हैं। अब ये दोनों 37वीं बार आमने-सामने होंगे। अभी तक MI की टीम CSK पर भारी पड़ी है। वहीं वानखेड़े मैदान में तो MI का दबदबा और भी बढ़ जाता है, जबकि CSK इस मैदान पर अपना सबसे कमज़ोर प्रदर्शन करती आई है। कुल मिलाकर MI ने 20 मैच जीते हैं तो वहीं CSK को 16 मैचों में जीत मिली है। वहीं वानखेड़े में MI 11 में से सात मैच जीतने में क़ामयाब रही है। CSK का यह किसी टीम के ख़िलाफ़ एक मैदान पर सबसे ख़राब प्रदर्शन है जहां उनका जीत का प्रतिशत मात्र 36.3 रह जाता है। हालांकि पिछले पांच मैचों में CSK ने चार जीते हैं तो MI मात्र एक ही मैच जीतने में क़ामयाब हो पाई है।
स्वीप और स्कूप निकलवाएंगे रन
वानखेड़े में पिछले कुछ सालों से स्वीप और स्कूप पर बहुत रन आए हैं, पिछले कुछ सालों से ये शॉट इस मैदान पर ख़ासे प्रचलित रहे हैं। इन शॉट पर वानखेड़े से अधिक रन किसी और मैदान पर नहीं बने हैं और MI ऐसी टीम रही है जिसने इन शॉट्स से सबसे अधिक रन निकाले हैं। दूसरी ओर CSK पिछले दो सालों में इन शॉट्स पर रन बनाने वाली सबसे कमज़ोर टीम रही है। IPL 2022 से सूर्यकुमार यादव ने इस शॉट्स पर किसी भी खिलाड़ी से अत्यधिक रन बनाए हैं। इस मैदान पर इन शॉट्स से 391 गेंद में 956 रन बने हैं। MI ने जहां 252 गेंद में 638 रन बनाए हैं, तो CSK 174 गेंद में सबसे कम 374 रन ही बना पाई है। सूर्यकुमार ने यहां इन शॉट्स पर 20 पारियों में 184 रन बनाए हैं। वहीं वानखेड़े में उन्होंने आठ पारियों में 102 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार की कमज़ोरी जाडेजा
सूर्यकुमार (52 रन, 19 गेंद) ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ धमाकेदार पारी खेली थी। इस बार उनके सामने CSK है, जिनके ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा है, जो बाक़ी नौ टीमों में सबसे कम है। यह CSK ही है जिनके ख़िलाफ़ सूर्यकुमार की कमज़ोरी सामने आई है। रवींद्र जाडेजा का सूर्यकुमार के ख़िलाफ़ कमाल का रिकॉर्ड है। जब सूर्यकुमार की गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ सबसे कम स्ट्राइक रेट की बात आती है तो उसमें शीर्ष चार में बायें हाथ के स्पिनर हैं, जिनमें से दो CSK के हैं। जाडेजा के अलावा सूर्यकुमार, मिचेल सैंटनर पर भी फंसते नज़र आते हैं। जाडेजा के ख़िलाफ़ सूर्यकुमार 12 पारियों में चार बार आउट हुए हैं, जबकि केवल 62 रन बनाए हैं, तो वहीं सैंटनर के ख़िलाफ़ उन्होंने आठ पारियों में 52 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं।
दीपक चाहर बन सकते हैं ख़तरा
इस टूर्नामेंट में दीपक चाहर को नई गेंद के गेंदबाज़ के तौर पर जाना जाता है। इस बार उन्होंने पावरप्ले में अपने पांच में से चार विकेट लिए हैं और उन्हें वानखेड़े में मज़ा आ सकता है। चाहर का वानखेड़े में अच्छा पावरप्ले रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने 10 मैचों में 20 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। MI के गेंदबाज़ों को छोड़कर पावरप्ले में 10 विकेट अन्य किसी गेंदबाज़ ने यहां पर नहीं लिए हैं। चाहर का इशान किशन और रोहित शर्मा के ख़िलाफ़ भी अच्छा रिकॉर्ड है, जहां रोहित को उन्होंने तीन बार आउट किया है। ऐसे में सूर्यकुमार को जल्दी मैदान पर देखा जा सकता है, जिनका चाहर के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड है, जो केवल एक ही बार उन पर आउट हुए हैं।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26