रोहित का शतक गया बेकार, MI की एक और बड़ी हार
CSK के लिए शिवम दुबे और पथिराना रहे जीत के नायक
दया सागर
14-Apr-2024
सुपर संडे डबल हेडर के दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को मुंबई के घर में ही 20 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (66) की पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने भी तीन छक्कों की मदद से 20 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। जवाब में MI की टीम रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 186 रन ही बना सकी।
कौन रहे जीत के नायक?
CSK की इस जीत के नायक श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना रहे, जिन्होंने अपने पहले ओवर से आख़िरी ओवर तक बेहतरीन गेंदबाज़ी की और चार विकेट चटकाकर MI की बल्लेबाज़ी की रीढ़ ही तोड़ दी। वह CSK के लिए सबसे आख़िर में गेंदबाज़ी करने आए और विकेट चटकाने के साथ-साथ 12 डॉट गेंदों के साथ सिर्फ़ 28 रन दिए।
संबंधित
मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या था?
इस मैच के दो टर्निंग प्वाइंट माने जा सकते हैं। CSK की पारी के दौरान अंतिम ओवर हार्दिक पंड्या लेकर आए, जबकि आकाश मधवाल का एक ओवर बाक़ी था, जो डेथ में अपने यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। इस ओवर में पंड्या ने 26 रन दिए, जिसमें धोनी के लगातार तीन छक्के शामिल थे।
इसके अलावा मथीशा पथिराना का मैच का पहला और MI की पारी का आठवां ओवर भी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। पथिराना ने पहली ही गेंद पर आक्रामक होकर खेल रहे इशान किशन (23) को चलता किया और फिर दो गेंद बाद ही MI के पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव भी शून्य पर उनके शिकार बने। इसके बाद तो लगातार विकेट गिरते रहे और MI की वापसी मुश्किल हो गई।
इस मैच के मायने क्या हैं?
यह छह मैचों में CSK की चौथी जीत, जबकि इतने ही मैचों में MI की चौथी हार है, जिसके कारण CSK शीर्ष तीन जबकि MI आख़िरी तीन में है। टूर्नामेंट अब जब अपने दूसरे चरण में जा रहा है, जाहिर है MI की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.