मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

MI vs PBKS, 33rd Match at Mohali, आईपीएल, Apr 18 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
PBKS
पूरी कॉमेंट्री

10 साल की उम्र में छोड़ा घर, मुश्किलें झेलीं लेकिन नहीं छोड़ा हौसला। आज के मैच में कमाल की पारी खेलने वाले आशुतोष की पूरी कहानी यहां पढ़ें

जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, यह मैच इतना क्लोज जाएगा, यह हमने नहीं सोचा था। मैं हमेशा नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी करना पसंद करता हूं। इस फ़ॉर्मेट में गेंद दो तीन ओवरों के लिए स्विंग करती है। इसी कारण से शुरुआथ में गेंद मिलना काफ़ी अच्छा है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ बल्लेबाज़ी में गहराई आ जाती है। इस कारण गेंदबाज़ों का काम मुश्किल हो जाता है। हालांकि हमें इसके लिए ख़ुद को तेयार होना पड़ता है।

हार्दिक पंड्या : यह एक बेहतरीन मैच था। हमें पता था कि हम मैच में आगे हैं। साथ ही हमें इस बात का इल्म था कि IPL में मैच कभी भी बदल सकता है। आशुतोष ने आज एक कमाल की पारी खेली। उनकी बल्लेबाज़ी को देख कर काफ़ी अच्छा लगा। आज हमने कुछ एक ओवरों में थोड़ी साधारण गेंदें डालीं। आगे से हमरा प्रयास रहेगा कि हम ऐसा ना करें।

सैम करन : फिर से हमने एक क्लोज़ मुक़ाबला देखा। ऐसा लगता है कि इस टीम को ऐसे रोमांचक मैचों से ख़ास लगाव है। आप कभी नहीं चाहते कि इस तरह के क्लोज़ मैच आपके पक्ष में न जाएं। हालांकि युवा आशुतोष ने आज कमाल की पारी खेली है। भले ही हमारी टीम के युवा खिलाड़ियों के कमाल की पारियों के बावजूद जीत नहीं मिली है लेकिन यह कमाल का एफ़र्ट है। इस मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक चीज़ें थीं।

11.40 pm इस सीज़न पता नहीं पंजाब की टीम कितने रोमांचक मैच हारेगी। हालांकि एक बात तो कहना पड़ेगा कि आज आशुतोष ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की, वह अदभुत था। इस पारी को काफ़ी दिनों तक याद रखा जाएगा। हालांकि मुंबई की टीम ने भी पंजाब की पकड़ से मैच को खींचते हुए, 2 ज़रूरी अंक हासिल किए हैं।

19.1
1W
मधवाल, रबाडा को, 1 रन, आउट

बढ़िया ड्राइव किया डीप प्वाइंट की दिशा में, स्वीपर कवर के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा, दो रन लेने का प्रयास, किशन के पास थ्रो आया, विकेट उड़ाया किशन ने और तीसरे अंपायर ने कंफर्म किया कि पंजाब यह मैच हार चुकी है

कगिसो रबाडा रन आउट (नबी/†किशन) 8 (3b 0x4 1x6 5m) SR: 266.66
19.1
1w
मधवाल, रबाडा को, 1 वाइड

वाइड गेंद के साथ ओवर की शुरुआत, 12 को 11 बना दीजिए अब, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद

आकाश आख़िरी ओवर करेंगे... रोहित, किशन, बुमराह आपसे में बात कर रहे हैं। रणनीति बना रहे हैं। राउंड द विकेट गेंदबाज़ी होगी। मिड ऑफ़, थर्डमैन, फ़ाइन लेग सर्कल में

ओवर समाप्त 1911 रन • 1 विकेट
PBKS: 181/9CRR: 9.52 RRR: 12.00 • 6b में 12 रन की ज़रूरत
कगिसो रबाडा7 (2b 1x6)
हर्षल पटेल1 (4b)
हार्दिक पंड्या 4-0-33-1
जेराल्ड कट्ज़ी 4-0-32-3

अंतिम ओवर में 12 चाहिए। अब तो एक बात तय है कि समय पर ओवर पूरा नहीं करने के कारण एक अतिरिक्त खिलाड़ी सर्कल के अंदर रहेगा।

18.6
1
हार्दिक, रबाडा को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में खेला गया, सिंगल मिलेगा, स्ट्राइक रबाडा के पास रहेगा

18.5
6
हार्दिक, रबाडा को, छह रन

रबाडा ने आते ही कहा है कि मैं अभी भी आउट नहीं हुआ हूं, मैच अभी भी हम जीत सकते हैं, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर दर्शकों के पास गई गेंद, क्या कमाल का हिट था, बल्ले के बिल्कुल बीच में लगी गेंद

18.4
W
हार्दिक, हरप्रीत को, आउट

हवाई प्लिक किया गया और लांग लेग सीमा रेखा पर लपका गया कैच, अब यह मैच पंजाब की पहुंच से दूर दिखाई दे रहा है, फुलर लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर, शॉट को ठीक से टाइम नहीं कर पाए हरप्रीत, मैच अब लगभग मुंबई के पाले में नज़र आ रहा है

हरप्रीत बराड़ c नबी b हार्दिक 21 (20b 2x4 1x6 38m) SR: 105
18.3
2
हार्दिक, हरप्रीत को, 2 रन

रूम बना कर डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में हवाई ड्राइव किया गया, बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद, सर्कल के फ़ील्डर ने पीछे की तरफ़ जाकर सीमा रेखा के पास डाइव किया और गेंद को रोका

18.2
हार्दिक, हरप्रीत को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के बाहर की गेंद थी, फ्लिक का प्रयास, वाइड नहीं दिया गया, हरप्रीत ने वाइड के लिए रिव्यू लिया, तीसरे अंपायर ने कहा कि बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड में थोड़ा शफ़ल किया था, इसी कारण से यह गेंद वाइड नहीं है

18.1
2
हार्दिक, हरप्रीत को, 2 रन

रूम बनाने का प्रयास था लेकिन हार्दिक ने फ़ॉलो किया, मिड विकेट और लांग ऑन के बीच में गेंद को ड्राइव कर के तेज़ी से दो रन लिया गया

हार्दिक गेंदबाज़ी करने आए हैं, मिड ऑफ़ और थर्डमैन ऊपर

ओवर समाप्त 182 रन • 1 विकेट
PBKS: 170/8CRR: 9.44 RRR: 11.50 • 12b में 23 रन की ज़रूरत
हर्षल पटेल1 (4b)
हरप्रीत बराड़17 (16b 2x4 1x6)
जेराल्ड कट्ज़ी 4-0-32-3
जसप्रीत बुमराह 4-0-21-3
17.6
कट्ज़ी, हर्षल को, कोई रन नहीं

लगातार तीन बिंदी गेंद, इस बार धीमी शॉर्ट पिच गेंद, अपर कट का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

17.5
कट्ज़ी, हर्षल को, कोई रन नहीं

एक और शॉर्ट पिच गेंद, अपर कट का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं, कमाल की गेंदबाज़ी

17.4
कट्ज़ी, हर्षल को, कोई रन नहीं

बिंदी गेंद, 149 की गति से ऑफ़ स्टंप के बाहर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, स्लैश किया गया था लेकिन कोई कनेक्शन नहीं

17.3
1lb
कट्ज़ी, हरप्रीत को, 1 लेग बाई

150 की गति से बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, आड़े बल्ले से शॉट लगाने का प्रयास लेकिन शरीर पर लग कर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में गई गेंद, तेज़ी से सिंगल लिया गया

ऑफ़ साइड में कोई खिलाड़ी सीमा रेखा पर नहीं

17.2
1
कट्ज़ी, हर्षल को, 1 रन

146 की गतिसे फुल गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव कर के सिंगल लिया गया

हर्षल बल्लेबाज़ी करने आए हैं

17.1
W
कट्ज़ी, आशुतोष को, आउट

आशुतोष का विकेट गिर चुका है, मैच एक बार फिर से घूम गया है, शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया था, बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और सीधे गई डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास, आशुतोष की एक बेहतरीन पारी समाप्ति हुई

आशुतोष शर्मा c नबी b कोएत्ज़ी 61 (28b 2x4 7x6 42m) SR: 217.85

कट्ज़ी का आख़िरी ओवर

ओवर समाप्त 173 रन
PBKS: 168/7CRR: 9.88 RRR: 8.33 • 18b में 25 रन की ज़रूरत
हरप्रीत बराड़17 (15b 2x4 1x6)
आशुतोष शर्मा61 (27b 2x4 7x6)
जसप्रीत बुमराह 4-0-21-3
आकाश मधवाल 3-0-44-1

बुमराह का स्पैल समाप्त हुआ। शायद PBKS ने यही प्लान बनाया था कि बुमराह को खेल जाना है।

16.6
बुमराह, हरप्रीत को, कोई रन नहीं

बढ़िया ओवर की समाप्ति, शरीर की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, बोलर की दिशा में वापस पुश किया गया

क्या यॉर्कर आ रहा है?

16.5
बुमराह, हरप्रीत को, कोई रन नहीं

एक और बिंदी गेंद, शॉर्ट पिच गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, अपर कट का प्रयास था लेकिन कोई संपर्क नहीं

16.4
बुमराह, हरप्रीत को, कोई रन नहीं

शॉर्ट पिच गेंद, झुकते हुए कीपर के पास जाने दिया गेंद को हरप्रीत ने

16.3
1
बुमराह, आशुतोष को, 1 रन

अपर कट किया गया अच्छे नियंत्रण के साथ, डीप थर्डमैन पर फ़ील्डर मौजूद, एक ही मिलेगा

#IPL में डेब्यू के बाद लगातार पारियों में 30+ स्कोर

5 - शॉन मार्श

4 - स्वप्निल असनोडकर

4 - जॉनी बेयरस्टो

4 - आशुतोष शर्मा

16.2
1
बुमराह, हरप्रीत को, 1 रन

शॉर्ट पिच गेंद से बचने की कोशिश थी लेकिन हाथ पर लग कर गेंद लेग साइड में गई, सिंगल मिल जाएगा

16.1
1
बुमराह, आशुतोष को, 1 रन

धीमी फुल गेंद को कवर की दिशा में सहला कर सिंगल चुराया गया

बुमराह के हाथ में गेंद। थर्डमैन सर्कल में

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
MIPBKS
100%50%100%MI पारीPBKS पारी

ओवर 20 • PBKS 183/10

कगिसो रबाडा रन आउट (नबी/†किशन) 8 (3b 0x4 1x6 5m) SR: 266.66
W
MI की 9 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318