थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: सैमसन की पारी और कप्तानी से RR को मिली जीत
राजस्थान राॅयल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया
Nikhil Sharma
24-Mar-2024
संजू सैमसन ने पहले ही मैच में खेली शानदार पारी • Getty Images
राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया। केएल राहुल और निकोलस पूरन एक समय अर्धशतक लगाकर LSG को मैच में बनाए हुए थे लेकिन संजू की कप्तानी ने यह मुमकिन नहीं होने दिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
मैच के मुख़्य नायक तो कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82) रहे, जिन्होंने अपने रूतबे से अलग एक स्थायित्व वाली पारी खेली। दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए थे और यहां पर दबाव सीधा कप्तान संजू पर आ गया था। अगर संजू क्रीज़ पर नहीं बने रहते तो उनके लिए इस जीत को हासिल करना मुश्किल हो सकता था। इस मैच के दूसरे नायक रियान पराग को कहा जा सकता है, जिन्होंने मुश्किल समय में अपने कप्तान का साथ दिया और 43 रन की अहम पारी खेली। यहां पर अगर रियान का विकेट गिरता तो राजस्थान रॉयल्स 193 रनों तक नहीं पहुंच पाती
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रही है कप्तान संजू की बेहतरीन कप्तानी। संजू के पास इस मैच में छह गेंदबाज़ी विकल्प थे। जहां उन्होंने पावरप्ले में अलग गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया तो संदीप शर्मा को डेथ ओवरों में लेकर आए जहां पर वह लगातार धीमी गेंद डाल रहे थे और बल्लेबाज़ों को मुश्किल हो रही थी। इसी वजह से उनको कप्तान केएल राहुल का एक बड़ा विकेट मिला जो अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर मौजूद थे।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
भले ही यह इस सीज़न का केवल चौथा मैच था, लेकिन अपने पहले ही मैच को जीतकर राजस्थान रॉयल्स 1.00 के नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स आठवें नंबर पर पहुंच गई है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26