मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
फ़ीचर्स

केएल राहुल बनेंगे राजस्थान के लिए सिरदर्द? क्या कहते हैं आंकड़े?

राजस्थान के ख़िलाफ़ 600 के क़रीब रन बना चुके हैं राहुल

नीरज पाण्‍डेय
23-Mar-2024
लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) अपने IPL 2024 अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ घर से बाहर वाले मैच से करने वाली है। इस मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि राहुल लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते दिखेंगे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेलने के बाद से ही राहुल मैदान से दूर हैं और हाल ही में उन्हें एनसीए द्वारा फ़िट घोषित किया गया है। आइए जानते हैं राजस्थान के ख़िलाफ़ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।

राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ राहुल का प्रदर्शन

राजस्थान के ख़िलाफ़ राहुल का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है। इस टीम के ख़िलाफ़ राहुल ने 14 IPL पारियों में 48.25 की अच्छी औसत से 579 रन बनाए हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ राहुल का स्ट्राइक-रेट लगभग 130 का रहा है। राहुल ने इस टीम के ख़िलाफ़ अब तक पांच अर्धशतक लगाए हैं जिसमें नाबाद 95 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

राजस्थान के प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ राहुल का प्रदर्शन

राजस्थान के लिए नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट सबसे अहम गेंदबाज़ होंगे और उनके ख़िलाफ़ राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। वैसे तो इस बार राहुल के शीर्ष क्रम में खेलने की उम्मीद कम ही है, लेकिन यदि वह खेले तो बोल्ट से उनका सामना होगा। बोल्ट के ख़िलाफ़ राहुल ने नौ IPL पारियों में 57 गेंदों में 86 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल का स्ट्राइक-रेट 150.87 का रहा है और दो बार बोल्ट ने उन्हें आउट किया है।
स्पिन विभाग में रवि अश्विन और युज़वेंद्र चहल राजस्थान के लिए मुख्य खिलाड़ी होने वाले हैं। अश्विन के ख़िलाफ़ राहुल ने केवल तीन पारियां ही खेली हैं और इसमें 23 रन बनाए हैं। भले ही अश्विन ने उन्हें आउट नहीं किया है, लेकिन उन्हें खुलकर खेलने भी नहीं दिया है। राहुल का अश्विन के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट 85.18 का है।
चहल के ख़िलाफ़ राहुल के आंकड़े काफ़ी प्रभावी है। लेग-स्पिनर चहल के ख़िलाफ़ राहुल ने नौ पारियों में 67 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए हैं। चहल के ख़िलाफ़ राहुल केवल एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 147.76 का रहा है।
संदीप शर्मा को भी राजस्थान मौक़ा दे सकती है। संदीप के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की बात करें तो राहुल ने 11 पारियों में 68 गेंदों में 80 रन बनाए हैं। संदीप के ख़िलाफ़ लगभग 118 की स्ट्राइक-रेट रखने वाले राहुल ने एक भी बार अपना विकेट नहीं गंवाया है।