रजवाड़ों ने नवाबों को पछाड़ दिया है इस मैच में, ऑफ़ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर कट किया
RR vs LSG, चौथा मैच at जयपुर, आईपीएल, Mar 24 2024 - मैच का परिणाम
चलिए अब गुजरात और मुंबई के मैच की ओर बढ़ते हैं, गुजरात ने आक्रामक शुरुआत की है
आर अश्विन : हमें लगा कि हमने दस रन कम बनाए हैं क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी। मेरा पहला ओवर अच्छा नहीं गया लेकिन मैं एक बार खराब होने के बाद उसकी चिंता करने के बजाय आगे बढ़ जाने में विश्वास रखता हूं। मेरी उम्र बढ़ रही है, टेस्ट सीरीज खेलकर आ रहा हूं, यह प्रारूप आपसे अलग तरह के माइंडसेट की मांग करता है।
गुजरात और मुंबई के बीच मैच शुरू हो गया है, आप उस मैच का आनंद यहां ले सकते हैं
केएल राहुल : हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसी गलतियां टूर्नामेंट के शुरुआती स्तर पर हो जाती हैं, हम इन गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे। मोहसिन पहले सीज़न में हमारे पावरप्ले गेंदबाज थे, पिछले सीज़न हमने उन्हें मिस किया, उनकी वापसी से हमारे लिए अच्छी है। नवीन ने भी प्रभावित किया। पावरप्ले गेंदबाजी हर टीम के लिए अच्छी नहीं है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि हम आगे बेहतर कर पाएं। हमने खराब शुरुआती की थी बल्लेबाजी में, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की और गेम में बने रहे वो सराहनीय है, यह हमें आगे अच्छा करने के लिए आत्मविश्वास देगा। क्योंकि इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए आपको पावरप्ले में अच्छी शुरुआत अच्छी है। लैंगर काफी शांत स्वभाव की हैं और जैसा कि मैंने कहा कि हमें गेम में अच्छा करने के तरीके ढूंढने चाहिए, यह लाइन भी मैंने उन्हीं से चुराई है। पहले मैच में रन स्कोर करना काफ़ी अच्छा है, लेकिन इससे ज़्यादा मायने जीत रखती है। पिछला सीज़न मैं इंजरी के चलते पूरा खेल नहीं पाया था लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि अपनी टीम के आईपीएल ट्रॉफ़ी दिलाऊं।
7.25 pm लखनऊ की पारी के चौदहवें ओवर तक खेल लखनऊ की नियंत्रण में था। लेकिन इसके बाद संदीप शर्मा को संजू सैमसन आक्रमण पर लेकर आए और राहुल का विकेट गिरने के बाद लखनऊ की रफ्तार धीमी पड़ गई। स्टोइनिस अभी भी बचे हुए थे लेकिन अश्विन ने उन्हें अठारहवें ओवर में पवेलियन लौटा दिया। पूरन ने अर्धशतक बनाया और नाबाद रहे, राहुल ने भी कप्तानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ की टीम जीत से बीस रन दूर रह गई।
लेंथ गेंद पर रिवर्स शॉट खेला थर्ड पर
पांचवें स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से कट का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर ऑफ साइड में गई
लखनऊ के लिए अब जस औपचारिकता ही बची है अगर आवेश नो बॉल नहीं डालते हैं तो, लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद को डीप मिड विकेट पर खेला
बढ़िया गेंद, ऑफ़ स्टंप के हल्का बाहर ब्लॉक होल में गेंद और गेंद निकल गई कीपर के पास
ऑफ़ स्टंप के बाहर एंगल के साथ फुल टॉस गेंद, बीट हुए लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया, धर्मसेना ने पूरन से कहा कि वह कुछ ज़्यादा ही चहलकदमी कर बैठे थे
ऑफ स्टंप के कुछ ज्यादा ही बाहर वाइड गेंद कर बैठे आवेश, गेंद संजू के दस्ताने से लगकर स्लिप के पास गई और इतने में छोर भी बदल लिया, अब पूरन के पास स्ट्राइक
लखनऊ के लिए लक्ष्य मुश्किल नज़र आ रहा है, क्या पास पलटेगा?
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे डीप प्वाइंट पर ड्राइव किया और बटोर लिया चौका
ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर बाउंसर और पुल के प्रयास में बीट हुए
ऑफ स्टंप के बाहर बाउंसर गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला लेकिन रन नहीं लिया पूरन ने
यह चौका लखनऊ की उम्मीदों के लिए संजीवनी से कम नहीं है, लेग स्टंप की लाइन में लो फुल टॉस गेंद कर बैठे यॉर्कर के प्रयास में और उसे लॉन्ग ऑन मिड विकेट के बीच में से खेल दिया, संजू संतुष्ट नहीं दिखे मिड विकेट के फील्डर से क्योंकि उन्होंने गोता नहीं लगाया
शॉर्ट पिच गेंद पर पुल का प्रयास और गेंद शरीर पर लगकर ऑफ़ साइड में लुढ़की
एक रन ही संतोष करना होगा, लखनऊ को बड़े हीर चाहिए, ब्लॉक होल में गेंद थी और उसे लॉन्ग ऑन की तरफ प्रहार किया, रियान ने आगे की तरफ गोता लगाया लेकिन काफी मुश्किल मौका था, हालांकि उनके हाथ से गेंद लग गई थी टो के थोड़ा ही ऊपर था
मिडिल और लेग में बाउंस गेंद को डक किया और अंपायर ने वाइड दिया, संजू ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने सहमति जताई ऑन फ़ील्ड अंपायर के फैसले से
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट पर खेला और सिंगल से संतोष किया पूरन ने, उनके पास लखनऊ के दृष्टिकोण से स्ट्राइक रहना ज़रूरी है
फुलर गेंद को स्वीप किया डीप मिड विकेट पर लेकिन फील्डर तैनात
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को स्लॉग का प्रयास लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए
रॉयल ढंग से वापसी की है राजस्थान ने, बड़ी मछली को फांसा है, मिडिल और लेग में फुलर गेंद थी और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में स्लॉग किया और जुरेल ने आगे की तरफ दौड़ लगाते हुए कैच लपक लिया दोनों हाथों से अपने कमर की ऊंचाई पर
मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को स्वीप किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, एलबीडब्ल्यू की अपील और छोर बदल लिया
राउंड द विकेट पूरन के लिए
गुड लेंथ पर कैरम गेंद को मिडिल स्टंप की लाइन से लॉन्ग ऑन पर खेला
अश्विन ओवर द विकेट
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W |
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर | |
टॉस | राजस्थान रॉयल्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | शुरू 15.30, पहला सत्र 15.30-17.00, इंटरवल 17.00-17.20, दूसरा सत्र 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 24 March 2024 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 3.1 ov) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | राजस्थान रॉयल्स 2, लखनऊ सुपर जायंट्स 0 |
ओवर 20 • LSG 173/6
RR की 20 रन से जीत