इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीज़न के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है और RR अपने होम ग्राउंड पर जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेगी। LSG भी कोशिश करेगी कि वे सीज़न के पहले मैच में जीत हासिल कर सकें। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मैच हुए हैं जिसमें से दो RR ने जीते हैं और एक में LSG को जीत मिली है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े।
जायसवाल और बटलर की जोड़ी से LSG को बचना होगा
यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की जोड़ी 2022 से दूसरी सबसे तेज रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी है। इन दोनों ने साल 2022 से ओपनिंग करते हुए जोड़ी के रूप में 814 रन बनाए हैं जो इस अवधि में किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन हैं। जायसवाल और बटलर ने 9.23 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए हैं और पृथ्वी शॉ- डेविड वॉर्नर (9.32 रन प्रति ओवर) की ओपनिंग जोड़ी से थोड़ा ही पीछे हैं।
पावरप्ले में एकदम जुदा है दोनों टीमों का अंदाज़
पावरप्ले का उपयोग करना टी20 क्रिकेट में काफ़ी अहम होता है और RR पिछले तीन सीज़न से बेहद शानदार तरीके से इसका इस्तेमाल करती आ रही है। पिछले सीज़न की बात करें तो RR ने पहले छह ओवर में 9.40 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए थे। इस दौरान उनकी टीम ने 136 बाउंड्री भी लगाई थी। यह किसी भी टीम द्वारा पावरप्ले में किया गया सबसे आक्रामक प्रदर्शन रहा था। दूसरी ओर LSG ने पिछले सीजन पावरप्ले में 7.94 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए थे। यह किसी टीम का पावरप्ले में दूसरा सबसे कम रन-रेट था। LSG ने पावरप्ले में 104 बाउंड्री लगाई थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बनेंगे RR के लिए मुसीबत?
RR के गेंदबाज़ों को पिछले सीजन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ काफ़ी मुसीबत हुई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ पिछले सीज़न RR के गेंदबाज़ों का औसत लगभग 80 और स्ट्राइक-रेट 58 का रहा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ पिछले चार सीज़न से अधिकतम 7.58 की इकॉनमी रखने वाले लेग-स्पिनर युज़वेंद्र चहल का पिछले सीज़न बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ इकॉनमी 10.27 का रहा था। हालांकि, आवेश खान के आने से RR को फायदा मिलेगा क्योंकि उनका बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ औसत 17.3 और स्ट्राइक-रेट 12.4 का है। LSG के टॉप-7 में चार बल्लेबाज़ बाएं हाथ के हैं।
देवदत्त पड़िकल के आने के बाद इस सीज़न केएल राहुल के मध्यक्रम में खेलने की उम्मीद है। राहुल ने ओपनिंग से लेकर छह नंबर तक IPL में बल्लेबाज़ी की है। इसमें सर्वाधिक 11 पारियां उन्होंने चार नंबर पर खेली हैं और 46.3 की औसत के साथ 324 रन बनाए हैं। IPL 2020 से 7-15 ओवर के बीच राहुल ने 35 पारियों में स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 115 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं और 24.8 प्रतिशत डॉट गेंदें खेली हैं। इस अवधि में वह तीसरे सबसे कम डॉट गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं।
यदि राहुल चार नंबर पर खेलते हैं तो फिर निकोलस पूरन का बल्लेबाज़ी क्रम टीम के लिए चिंता का विषय होगा। IPL 2023 में पूरन ने चार से लेकर सात नंबर तक बल्लेबाज़ी की थी। IPL 2023 समाप्त होने के बाद से पूरन टी20 में तीन से लेकर सात नंबर तक खेल चुके हैं। इस दौरान चार नंबर पर उनका औसत सबसे अच्छा रहा है। पूरन ने चार नंबर पर 40.5 की औसत और 151 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।