मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

RR vs LSG, चौथा मैच at जयपुर, आईपीएल, Mar 24 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
LSG
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 206 रन
LSG: 173/6CRR: 8.65 
क्रुणाल पंड्या3 (5b)
निकोलस पूरन64 (41b 4x4 4x6)
आवेश ख़ान 3-0-21-0
संदीप शर्मा 3-0-22-1

चलिए अब गुजरात और मुंबई के मैच की ओर बढ़ते हैं, गुजरात ने आक्रामक शुरुआत की है

आर अश्विन : हमें लगा कि हमने दस रन कम बनाए हैं क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी। मेरा पहला ओवर अच्छा नहीं गया लेकिन मैं एक बार खराब होने के बाद उसकी चिंता करने के बजाय आगे बढ़ जाने में विश्वास रखता हूं। मेरी उम्र बढ़ रही है, टेस्ट सीरीज खेलकर आ रहा हूं, यह प्रारूप आपसे अलग तरह के माइंडसेट की मांग करता है।

गुजरात और मुंबई के बीच मैच शुरू हो गया है, आप उस मैच का आनंद यहां ले सकते हैं

केएल राहुल : हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसी गलतियां टूर्नामेंट के शुरुआती स्तर पर हो जाती हैं, हम इन गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे। मोहसिन पहले सीज़न में हमारे पावरप्ले गेंदबाज थे, पिछले सीज़न हमने उन्हें मिस किया, उनकी वापसी से हमारे लिए अच्छी है। नवीन ने भी प्रभावित किया। पावरप्ले गेंदबाजी हर टीम के लिए अच्छी नहीं है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि हम आगे बेहतर कर पाएं। हमने खराब शुरुआती की थी बल्लेबाजी में, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की और गेम में बने रहे वो सराहनीय है, यह हमें आगे अच्छा करने के लिए आत्मविश्वास देगा। क्योंकि इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए आपको पावरप्ले में अच्छी शुरुआत अच्छी है। लैंगर काफी शांत स्वभाव की हैं और जैसा कि मैंने कहा कि हमें गेम में अच्छा करने के तरीके ढूंढने चाहिए, यह लाइन भी मैंने उन्हीं से चुराई है। पहले मैच में रन स्कोर करना काफ़ी अच्छा है, लेकिन इससे ज़्यादा मायने जीत रखती है। पिछला सीज़न मैं इंजरी के चलते पूरा खेल नहीं पाया था लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि अपनी टीम के आईपीएल ट्रॉफ़ी दिलाऊं।

7.25 pm लखनऊ की पारी के चौदहवें ओवर तक खेल लखनऊ की नियंत्रण में था। लेकिन इसके बाद संदीप शर्मा को संजू सैमसन आक्रमण पर लेकर आए और राहुल का विकेट गिरने के बाद लखनऊ की रफ्तार धीमी पड़ गई। स्टोइनिस अभी भी बचे हुए थे लेकिन अश्विन ने उन्हें अठारहवें ओवर में पवेलियन लौटा दिया। पूरन ने अर्धशतक बनाया और नाबाद रहे, राहुल ने भी कप्तानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ की टीम जीत से बीस रन दूर रह गई।

19.6
1
आवेश, क्रुणाल को, 1 रन

रजवाड़ों ने नवाबों को पछाड़ दिया है इस मैच में, ऑफ़ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर कट किया

19.5
1
आवेश, पूरन को, 1 रन

लेंथ गेंद पर रिवर्स शॉट खेला थर्ड पर

19.4
1
आवेश, क्रुणाल को, 1 रन

पांचवें स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से कट का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर ऑफ साइड में गई

19.3
1
आवेश, पूरन को, 1 रन

लखनऊ के लिए अब जस औपचारिकता ही बची है अगर आवेश नो बॉल नहीं डालते हैं तो, लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद को डीप मिड विकेट पर खेला

19.2
आवेश, पूरन को, कोई रन नहीं

बढ़िया गेंद, ऑफ़ स्टंप के हल्का बाहर ब्लॉक होल में गेंद और गेंद निकल गई कीपर के पास

19.1
आवेश, पूरन को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर एंगल के साथ फुल टॉस गेंद, बीट हुए लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया, धर्मसेना ने पूरन से कहा कि वह कुछ ज़्यादा ही चहलकदमी कर बैठे थे

19.1
2w
आवेश, क्रुणाल को, 2 वाइड

ऑफ स्टंप के कुछ ज्यादा ही बाहर वाइड गेंद कर बैठे आवेश, गेंद संजू के दस्ताने से लगकर स्लिप के पास गई और इतने में छोर भी बदल लिया, अब पूरन के पास स्ट्राइक

ओवर समाप्त 1911 रन
LSG: 167/6CRR: 8.78 RRR: 27.00 • 6b में 27 रन की ज़रूरत
निकोलस पूरन62 (37b 4x4 4x6)
क्रुणाल पंड्या1 (3b)
संदीप शर्मा 3-0-22-1
रवि अश्विन 4-0-35-1

लखनऊ के लिए लक्ष्य मुश्किल नज़र आ रहा है, क्या पास पलटेगा?

18.6
4
संदीप, पूरन को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे डीप प्वाइंट पर ड्राइव किया और बटोर लिया चौका

18.5
संदीप, पूरन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर बाउंसर और पुल के प्रयास में बीट हुए

18.4
संदीप, पूरन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर बाउंसर गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला लेकिन रन नहीं लिया पूरन ने

18.3
4
संदीप, पूरन को, चार रन

यह चौका लखनऊ की उम्मीदों के लिए संजीवनी से कम नहीं है, लेग स्टंप की लाइन में लो फुल टॉस गेंद कर बैठे यॉर्कर के प्रयास में और उसे लॉन्ग ऑन मिड विकेट के बीच में से खेल दिया, संजू संतुष्ट नहीं दिखे मिड विकेट के फील्डर से क्योंकि उन्होंने गोता नहीं लगाया

18.2
1lb
संदीप, क्रुणाल को, 1 लेग बाई

शॉर्ट पिच गेंद पर पुल का प्रयास और गेंद शरीर पर लगकर ऑफ़ साइड में लुढ़की

18.1
1
संदीप, पूरन को, 1 रन

एक रन ही संतोष करना होगा, लखनऊ को बड़े हीर चाहिए, ब्लॉक होल में गेंद थी और उसे लॉन्ग ऑन की तरफ प्रहार किया, रियान ने आगे की तरफ गोता लगाया लेकिन काफी मुश्किल मौका था, हालांकि उनके हाथ से गेंद लग गई थी टो के थोड़ा ही ऊपर था

18.1
1w
संदीप, पूरन को, 1 वाइड

मिडिल और लेग में बाउंस गेंद को डक किया और अंपायर ने वाइड दिया, संजू ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने सहमति जताई ऑन फ़ील्ड अंपायर के फैसले से

ओवर समाप्त 184 रन • 1 विकेट
LSG: 156/6CRR: 8.66 RRR: 19.00 • 12b में 38 रन की ज़रूरत
निकोलस पूरन53 (32b 2x4 4x6)
क्रुणाल पंड्या1 (2b)
रवि अश्विन 4-0-35-1
संदीप शर्मा 2-0-12-1
17.6
1
अश्विन, पूरन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट पर खेला और सिंगल से संतोष किया पूरन ने, उनके पास लखनऊ के दृष्टिकोण से स्ट्राइक रहना ज़रूरी है

17.5
1
अश्विन, क्रुणाल को, 1 रन

फुलर गेंद को स्वीप किया डीप मिड विकेट पर लेकिन फील्डर तैनात

17.4
अश्विन, क्रुणाल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को स्लॉग का प्रयास लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए

17.3
W
अश्विन, स्टॉयनिस को, आउट

रॉयल ढंग से वापसी की है राजस्थान ने, बड़ी मछली को फांसा है, मिडिल और लेग में फुलर गेंद थी और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में स्लॉग किया और जुरेल ने आगे की तरफ दौड़ लगाते हुए कैच लपक लिया दोनों हाथों से अपने कमर की ऊंचाई पर

मार्कस स्टॉयनिस c जुरेल b अश्विन 3 (4b 0x4 0x6 6m) SR: 75
17.2
1
अश्विन, पूरन को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को स्वीप किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, एलबीडब्ल्यू की अपील और छोर बदल लिया

राउंड द विकेट पूरन के लिए

17.1
1
अश्विन, स्टॉयनिस को, 1 रन

गुड लेंथ पर कैरम गेंद को मिडिल स्टंप की लाइन से लॉन्ग ऑन पर खेला

अश्विन ओवर द विकेट

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
RRLSG
100%50%100%RR पारीLSG पारी

ओवर 20 • LSG 173/6

RR की 20 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
LSG पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318