SRH vs RR, Match Report: भुवनेश्वर और कमिंस की गेंदबाज़ी से आख़िरी गेंद पर जीता सनराइज़र्स हैदराबाद
SRH की शीर्ष चार में वापसी, राजस्थान रॉयल्स अभी भी अंक तालिका के शीर्ष पर
दया सागर
02-May-2024
भुवनेश्वर कुमार और पैट कमिंस की गेंदबाज़ी की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने आख़िरी गेंद तक चले एक रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी SRH की टीम ने ट्रैविस हेड व नितीश कुमार रेड्डी के अर्धशतकों और हाइनरिक क्लासन की आतिशी 42 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुक़सान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में RR की टीम यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के अर्धशतकों के बावज़ूद लक्ष्य से बस एक रन पीछे रह गई।
भुवनेश्वर और कमिंस रहे जीत के हीरो
SRH के लिए इस जीत के हीरो उनके तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और पैट कमिंस रहे। भुवनेश्वर ने जहां पहले ही ओवर में इन-फ़ॉर्म जॉस बटलर और संजू सैमसन को डक पर पवेलियन भेजा, वहीं अंतिम ओवर में जब विपक्षी टीम को 13 रनों की ज़रूरत थी और उनके सामने रोवमन पॉवेल जैसे खिलाड़ी थे, तो उन्होंने सिर्फ़ एक बाउंड्री दी और आख़िरी गेंद पर उन्हें आउट कर टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
पैट कमिंस का ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट पैट कमिंस का ओवर रहा। वह जब 19वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आए तो RR को दो ओवरों में सिर्फ़ 20 रन की ज़रूरत थी। उन्होंने पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल को आउट किया और फिर अगली चार गेंदों पर सिर्फ़ एक रन दिए। उनकी अंतिम गेंद पर ज़रूर छक्का लगा, लेकिन तब तक उन्होंने SRH की वापसी करा दी थी। इससे पहले 18वें ओवर में टी नटराजन ने भी सिर्फ़ सात रन दिए थे और शिमरॉन हेटमायर का महत्वपूर्ण विकेट लिया था।
इस जीत के क्या मायने हैं?
SRH इससे पहले लगातार तीन मैच हारकर इस मैच में आया था। हालांकि इस जीत के बाद उन्होंने अंक तालिका के शीर्ष चार में वापसी कर ली है, वहीं राजस्थान रॉयल्स हार के बाद भी अंक तालिका के शीर्ष पर है। दोनों टीमें अब प्ले ऑफ़ में पहुंचने की दावेदार हैं, हालांकि RR की संभवना प्रबल है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.